Find the Best आखिरी_मुलाक़ात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलड्डन सिंह की आखिरी रागनी, याकूब मेमन की आखिरी इच्छा, कसाब की आखिरी इच्छा, आखिरी वक्त में, औरंगजेब का आखिरी वीडियो,
ʀᴏʏᴀʟ.यादववंशी.
............. ©ʀᴏʏᴀʟ.यादववंशी. #आखिरी_मुलाक़ात 🕯️ one sided love shayari sad love shayari
#आखिरी_मुलाक़ात 🕯️ one sided love shayari sad love shayari
read moreमलंग
White मेरे और तेरे आखिरी मुलाक़ात की बस यही कहानी थी , वफा किसने किया,और किसीको बेवफा बतानी थी, जब न रही गुंजाईस मोहब्बत को संभाल पाने की, आक्षेपो का दौर चालू हुआ ये सोच के सायद कोई बात फिर दिल को छु जाय, प्यार न सही एक दूसरे के अहसानो को चुकाने के लिए सायद कुछ दिन साथ रहने का और हमदर्द बनने का मौका मिल जाय , बस यही जतानी थी, जिद्द्द थी सायद फिर जिंदगी को वापस लाने की, अनमोल थे वो पल फिर से न आने वाली थी, बस यही सोच के अब परेशान जिन्दगानी थी, ©मलंग #आखिरी_मुलाक़ात
poonam atrey
चलते चलते ज़िन्दगी की राहों में ,एक मोड़ पे जब मुलाक़ात हुई , लबों पे ठहरी चुप्पी थी , बस आँखों से ही हज़ारो बात हुई, कुछ अतीत के क़िस्से तुमने सुनाए , जिनमे ज़िक्र हमारा भी आया था, दिल चुपचाप तुम्हे सुनता रहा , आँखों मे भी नीर भर आया था, दिल को कहाँ पता था , कि वो हमारी आख़िरी मुलाकात होगी, हमारे अधूरे प्यार को मिली , ये एक और सौग़ात होगी, तुम हमारे हिस्से में ना सही , मग़र किस्सों में हमेशा रहोगे, जब जब बात चलेगी रूहानी मोहब्बत की ,तब तुम हमे ही याद करोगे , सबको कहां मिलता है मुक़म्मल जहां, एक ख़्वाब किसी का रह ही जाता है, फ़िर मिलेंगें किसी मोड़ पे ,इश्क़ आके कानों में कह जाता है ।। पूनम आत्रेय ©poonam atrey #आखिरी_मुलाक़ात #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Sunita Pathania Mili Saha अदनासा- एक अजनबी प्रज्ञा शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
#आखिरी_मुलाक़ात #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Sunita Pathania Mili Saha अदनासा- एक अजनबी प्रज्ञा शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
read moreMudassar Nazar
उसने कहा भूल जाओ मुझे। मैंने कहा मेरी साॅंसें हो तुम। ©Mudassar Nazar #nazarrr #आखिरी_मुलाक़ात #भूल_जाओ_मुझे #मेरी_साँसे_हो_तुम
Pushpa Sharma "कृtt¥"
हमारी आख़िरी मुलाक़ात है काश मैं ये जान पाती, तो तुझें यूँ आसानी से अलविदा हरगिज़ कर पाती। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #Kaarya #आखिरी_मुलाक़ात #अलविदा #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
#Kaarya #आखिरी_मुलाक़ात #अलविदा #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
read moreAnkita Choudhary
बात को भूल जाना था, और हाथ को थामे रखना था तुमने बात को पकड़ के रखा और हाथ छोड़ दिया ©Ankita Choudhary #आखिरी_मुलाक़ात
Amrit Raj
हर लम्हा बदलती ज़िंदगी में, कुछ लम्हे नही बदलते कभी होता है इक शख्स ,जिससे आखिरी बार नही मिलते कभी #ज़िन्दगी #लम्हा #बदलाव #आखिरी_मुलाक़ात #lovequotes #shayarilover #yqhindi
Kunal Salve
कभी किसीं मोड पर मिलोगे तो फिर मुलाकात का किस्सा होने देना मैं तो नहीं बन पाया तुम्हारा हिस्सा बस आखिरी बार गले लगा लेना ! #आखिरी_मुलाक़ात
Kunal Salve
अगर होना हैं प्यार किसींसे तो, नफरत पहले हो जाये, नशीब में हो बिछडना तो भी गम नहीं, प्यार से आखिरी मुलाकात तो हो जायेगी ! #आखिरी_मुलाक़ात