Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqdosti Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqdosti Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 46 Followers
  • 73 Stories

Chanchal Jaiswal

ऐ वक़्त तेरा मिजाज़ मौसम सा है सही
खिज़ा है अभी गर तो फिर बहार आएगी
हम तो हँस के गाएँगे माज़ी का मजमुआ
अतीत आने वाले कल को देगा फिर दुआ
ज़िन्दगी अज़माईशों का है ये सिलसिला
लेकिन मेरी हँसी मेरे ही साथ जाएगी

 #toyou #yqlove #yqdosti #yqtales #yqcavesofthememory #yqwaitingforthesun #yqclouds

Chanchal Jaiswal

आशिक़-ए-आतिश से महबूबी अदा मत पूछिए
आँखों में डूबे हुए दिल की ख़ता मत पूछिए
है बहुत लम्बी कहानी बारहाँ मत पूछिए
इस मुसलसल दास्ताँ की इफ्तिदा मत पूछिए
आशनाई है और महफ़िल शाम की
चाय! एक और सही तेरे नाम की
लोग पूछते हैं मसअला क्या है
प्याली पे दिल का मामला क्या है
उनको कौन समझाए ये रंग तेरा-मेरा
उन्हें कौन बताए ये सिलसिला क्या है
सुर्खियाँ शाम की यों घुली सी रहें
चाय में यारियाँ सुरखुरु हो रहें
किसको है दम ये निकलने का ग़म
यार की यारियाँ बस मेरी हो रहें #ofcoursetoyou#yqtea#yqdosti#yqlife#yqlove#yqmotivation

Chanchal Jaiswal

आँखों से छलकती शोखियाँ ये शाम की
सुर्ख़ चाय का रंग ये प्याली खुशरंग शाम की
हर लब पे वक़्त आशना क्या कहें उस शाम की
जज़्बा-ए-दोस्ती और ज़िंदादिली के नाम की
दोस्तों! ढलते रहेंगे दिन-रात बात है ये आम सी
पर रानाई, मस्तियाँ,रुबाई ना ढलेगी इस शाम की
 #relivingcampus#lovinglife#yqlove#yqdosti

Simant Sharma

मात खा गये इश्क़ में हम, खुदा की शायद यही मर्ज़ी है, 
एक मौका दोस्ती निभाने का दो, बस इतनी ही अर्ज़ी है!!  #मातखागए #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #yqdosti #yqfriends #yqfriendship #yqdidi

Simant Sharma

Friends are Forever!! 🙂✌ #yqdosti #yqfriends #yqdidi #freindsforever #yqfriendshipquotes

read more
कुछ रिश्ते नये पुराने, बेहद खास होते हैं, 
रहके आंखों से दूर, दिल के पास होते हैं,
खुशनसीब हूँ मैं, कि दोस्ती हिस्से में है मेरे, 
दोस्त लफ्ज़ होते हैं, दोस्त अल्फाज़ होते हैं!! 
 Friends are Forever!! 🙂✌
#yqdosti #yqfriends #yqdidi
#freindsforever #yqfriendshipquotes

अनिता कुमावत

सभी मित्रों , सखियों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌹🌹❣️❣️🤗😇 स्कूल के दिनों में हर दिन ही मित्रता दिवस होता था ... जैसे - जैसे बड़े होते गये ... मित्र पीछे छूटने लगे ... 😔 शादी के बाद स्त्रियों का जीवन पूरी तरह बदल ही जाता है ... दोस्त दिल में तो बसे रहते हैं पर कभी मिलना नहीं होता .... सभी अलग अलग जगह .... हर बार छुट्टियों में मिलने का plan बनाते हैं पर वो whatsapp पर ही धरा का धरा रह जाता है 😃😃

read more
आज मिले क्या ...

मन तो बहुत है
दोस्तों से मिलने का
मगर 
सब व्यस्त हैं 
सब मस्त हैं 
अपनी - अपनी ज़िंदगी में

मिल लेते हैं यूँ ही 
Online ही 
कभी whatsapp पर
कभी facebook पर
कभी कहीं और ....

मिलना मुमकिन नहीं 
जानते हुए भी 
ये दिल पूछता है 

आज मिले क्या ....!!!!  सभी मित्रों , सखियों  को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌹🌹❣️❣️🤗😇

स्कूल के दिनों में हर दिन ही मित्रता दिवस होता था ... जैसे - जैसे बड़े होते गये ... मित्र पीछे छूटने लगे ... 😔

शादी के बाद स्त्रियों का जीवन पूरी तरह बदल ही जाता है ... दोस्त दिल में तो बसे रहते हैं पर कभी मिलना नहीं होता .... सभी अलग अलग जगह ....  

हर बार छुट्टियों में मिलने का plan बनाते हैं पर वो whatsapp पर ही धरा का धरा रह जाता है 😃😃

Seema Sharma

Thank you for being there always ..... #yqdosti #yqdidi #yqdada #yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters

read more
उनकी फिक्र भरी बातों में छुपा प्यार अच्छा लगा,
उनका जो मुझ पर है इतना ऎतबार वो अच्छा लगा,
उनके प्यारे बातों में जो सच्चे है जज्बात वो अच्छा लगा,
क्या कहूं उनको अब कि उनमें मुझे क्या क्या अच्छा लगा,
बस इतना ही कह सकते है कि उनका मेरी जिंदगी में आना.....
इस तरह खुदा का रहमत बरसाना मुझे दिल से अच्छा लगा।   Thank you for being there always .....
#yqdosti #yqdidi #yqdada #yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters

Seema Sharma

दोस्ती मेरे लिए ज़िन्दगी है .... सॉरी सॉरी ज़िन्दगी मेरे लिए दोस्ती है।।। #Happy_Friendship_day #yqdidi #yqdada#yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters #yqdosti

read more
दोस्ती कोई बंधन नहीं 
जिसे निभाने के लिए कस्मे खानी परे ...
दिल ना भी लगे अगर रिश्ते में तो लगानी परे....
दोस्ती तो वो एहसास है 
जो सुकून दिलाती है
जो अपना हमे बनाती है ....
कि जिसको खोने का खयाल 
सपने में भी आए 
तो मन रोने सा होता है....
जिससे कह देने से बस अपनी बात 
मन हल्का हो जाता है .....
कितनी भी बड़ी हो परेशानी फिर 
टेंशन नाम का कहां कुछ होता है....
उनके पंगे भी अपने होते है 
उनका टिफिन भी अपना ही होता है.....
उनकी पर्सनल डेयरी में 
कुछ ऐसा पर्सनल नहीं होता है 
जो दोस्त को पता नहीं होता है.....
दोस्ती जब होती है तो सब बेहतर हो जाता है....
दोस्त के होने से बस दिल बेहलता नहीं दिल उनसे लग जाता है....
फिर छोड़ के दो पल जाने का दिल भी नहीं होता है.... 
पर लौट के आने कि जल्दी जरूरी होती है .....
दोस्ती रिश्तों से बड़ी होती है .....
क्यूं की हर रिश्ते की नीव जब दोस्ती पर खरी होती है
 तब वो अपनी जगह हमेशा अरी होती है।।। दोस्ती मेरे लिए ज़िन्दगी है ....


सॉरी सॉरी ज़िन्दगी मेरे लिए दोस्ती है।।।
#happy_friendship_day #yqdidi #yqdada#yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters #yqdosti

Seema Sharma

Dosti se khash koi rishta nahi hota .... #yqdidi #yqdada #yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters #yqshayari #yqdosti #yqlove

read more
वो दुआ भी कितनी खुशनसीब होगी जिसमें जिक्र तेरा आया होगा। 
हुई कबूल ऐसे ही नहीं इबादत मेरी 
जरूर नाम तेरा पढ़कर खुदा को भी मेरी पसंद पर नाज़ आया होगा।  Dosti se khash koi rishta nahi hota ....
#yqdidi #yqdada #yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters #yqshayari #yqdosti #yqlove

Atif Mast

दोस्तों के लिये काम की बात #yqbaba #yqquotes #yqfriendship #yqdosti #atifmast

read more
'दोस्ती' के यही तो है 'फ़ायदे',
नही चलते यहां कोई "क़ायदे"
 दोस्तों के लिये काम की बात
 #yqbaba
#yqquotes 
#yqfriendship 
#yqdosti 
#atifmast
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile