Find the Best लेखनीअल्पुकी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अल्पु
कहां ऐसा सोचा था ? कभी हमने, की दिन में बोलेंगे बिल्कुल ही कम किन्तु टाईप करेंगे सारा दिन हम । ©अlpu #kitaab #nojohindi #Nojoto #NojotoApp #writing #लेखनीअल्पुकी
#kitaab #nojohindi #nojotoapp #writing #लेखनीअल्पुकी
read moreअल्पु
ए, हवा💕 💕इश्क भी किया किसी से तो यूं किया जमाना भूल गए,,,, हर चीज भूले हम उनकी पर उन्हें भूलाना भूल गए💕 ©अlpu #BehtiHawaa #लेखनीअल्पुकी #Nojoto #nojotoapp #nojotohindi
#BehtiHawaa #लेखनीअल्पुकी #nojotoapp #nojotohindi
read moreअल्पु
"ना मालूम तेरे मेरे दरमियाँ ये कैसा रिश्ता है"?.... "पता नही हमारे दरमियाँ यह कौन सा रिश्ता है लगता है सालों पुराना "अधूरा"सा कोई रिश्ता है... तुम्हारे साथ आज कल यूँ ही हर जगह रहती हूँ मैं, हद से ज्यादा तुम्हें सोंचूँ यही सोंचती हूँ मैं.... तुम्हारे तस्वीरों में मुझे अपना" साथ" दिखता हैं, महसूस करता है जो "मन " वही बात लिखती हूँ मैं.... तुम्हारी "आवाज़"सुनने को हर पल बेकरार रहती हूँ मैं, नही करूँगीं "याद" तुम्हें मैं खुद से हर बार करती हूँ ..... नाराज़ ना होना कभी बस यही एक"गुजारिश"हैं, महकी हुई इन साँसों साँसों से "सिफ़ारिश" है.... बदल जो जाए सारा "जग" पर ना बदलना तुम कभी, ख्वाबों के "खुशनुमा शहर" में मिलने आना तुम कभी..... ©अlpu #umeedein #Nojoto #NojotoApp #nojotostreaks #लेखनीअल्पुकी
#umeedein #nojotoapp #nojotostreaks #लेखनीअल्पुकी
read moreअल्पु
देख रहे हो रंग बिरंगी ओर मुलायम फूलों को जो तुम, किसी की दिन रात मेहनत से फूटे हैं।। वैसै आस पास में मेरे भीड़ तो बहुत है। मगर अपनो बिना कब से तन्हा बैठै है ।। ©अlpu #Mulaayam #लेखनीअल्पुकी #Nojoto #Streaks
#Mulaayam #लेखनीअल्पुकी #Streaks
read moreअल्पु
ये ना हो वोह ना हो बस इरादा सही हो सवाल हमारे दरमियाँ कोई भी हो पर्दा हो तो सही हो जो लोग उंगलियां उठाते थे हम पर उनकी नियत खुदा जो भी हो सही हो हम कहा कहते हे जंग हो अगर ये जरुरत हे तो जरूर हो मयकदा छोड़ दे या रब ये इल्तिजा हो तो ना हो जो वक़्त ने बांधी हे मुद्दत तुम राह में अब साथ हो या ना हो ©अlpu #WoRasta #Nojoto #लेखनीअल्पुकी
अल्पु
kiss सिर्फ,,चुंबन नही,,, प्रतीक है ,, प्रेम का ,, दूलार का प्रतीक है ,, विश्वास का Kiss ,, प्रेमी,,प्रेमिका की अंतरंगता ही नही माँ ,,बेटे का ,, निश्छल प्रेम भी है पापा ओर बेटी का सानिध्य भी है Kiss ,, किस को किया,, ये मायने नही रखता Kiss ,,, किस भावना से किया ,, असल ,, एहसास वही है ©अlpu #nojotostreak #kiss #kissday #follow #love #Nojoto #nojotohindi #nojotoapp #लेखनीअल्पुकी #quoteoftheday
#NojotoStreak #kiss #kissday #follow love #nojotohindi #nojotoapp #लेखनीअल्पुकी #quoteoftheday
read moreअल्पु
खुद से ये वादा किया है, दिल से इरादा किया है, तू चाहे साथ छोड़ जाए, तू चाहे दिल मेरा तोड़ जाए, मैं तो तेरी रहूँगी सदा, तुम मेरे दिल में रहोगे सदा मोहब्बत ना होगी दिल से जुदा, आज तुझसे भी ये वादा रहा।। ©अlpu #लेखनीअल्पुकी #nojotohindi #Nojoto #NojotoApp #nojotostreak #promiseday
अल्पु
टेडी यानी नर्म, कोमल और मुलायम एहसासों का दिन, वह एहसास जिन्हें अगर महसूस कर लिया जाए तो दिल को एक तसल्ली सी मिले, जैसे मरुस्थल में किसी तृषित व्यक्ति को जल की तृप्ति मिल जाए। इन दिनों आपको ऐसे अनेक लोग मिल जाएंगे जो ऊपर से तो बहुत रूखे लगते हैं लेकिन अंदर से बहुत कोमल और भले होते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ऊपर से बहुत कोमल और सुंदर और आकर्षक दिखाई देते हैं लेकिन अंदर से बहुत अलग होते हैं, मिलते ही आपको तकलीफ देंगे, धोखा देंगे, ऐसे लोग बहुत खतरनाक होते हैं उनसे सावधान रहना चाहिए, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो ऊपर से भी सुंदर हो और अंदर से भी सुंदर आज के दिन हम सभी कोशिश करें कि टेडी के नर्म मुलायम बालों की तरह हम अंदर से और बाहर से एक जैसे दिखाई दें---- ©अlpu #टेडी #लेखनीअल्पुकी #टेडीडे #happyteddyday #teddyday #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote
#टेडी #लेखनीअल्पुकी #टेडीडे #happyteddyday #teddyday #nojotohindi
read moreअल्पु
यूं करना तुम अपने प्रेम का इजहार जो निभा सको तुम उसका साथ जीवन के प्रत्येक पथ पर । जो विश्वास कर सको तुम उसके हर बात पर। जो लड़ सको किसी से भी उसके मान सम्मान पर आये किसी आंच पर। उसे करवा सको विश्वास जो खुद पर उसके पिता के साये की भांति। जो हंसी के ठहाके लगा सके तुम्हारे साथ बेहिसाब। जो कर सको तुम उसके संवेदनशील मन को जीवन भर बेहिसाब सम्मान। ©अlpu #nojotostreak #nojoto2023 #nojoto #nojotohindi #nojotoofficial #लेखनीअल्पुकी #praposeday @nojoto
#NojotoStreak #nojoto2023 nojoto #nojotohindi #nojotoofficial #लेखनीअल्पुकी #praposeday @nojoto
read moreअल्पु
ना बुजुर्गों का सम्मान रहा ना धर्म में आस्था का भाव रहा ना प्रतिभा का सम्मान रहा ना आँखों में इज्जत का पर्दा रहा राजनीति ने बेच दिए आपसी शांति भाव को ठेकेदारों ने नष्ट कर दिये वन की हरियाली को अमीरों ने कैद कर लिए श्रमिकों की तनख़्वाहों को ©अlpu #nojotostreak #Nojoto #NojotoApp #nojotohindi #Nojotochallenge #nojotostreaks #लेखनीअल्पुकी