Find the Best नूपुर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनूपुर का अर्थ, शुकनो पटर नूपुर पाए, नूपुर मेहंदी, नूपुर मेहता, नूपुर सनों,
अनिता कुमावत
"नूपुर " की मधुर झंकार भी "चुभ " जाती है कुछ लोगों को कभी कभी ...!!! इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है 😃😃 #yqdidi #yqhindi #yqpolitics #yqthoughts #yqlife #नूपुर
इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है 😃😃 #yqdidi #yqhindi #yqpolitics #yqthoughts #yqlife #नूपुर
read morepramod malakar
नूपुर शर्मा पर आधारित कविता **************************** कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।। सच इस्लाम का कह गई वह , देश को एक कर गई वह । चलो नूपुर का साथ निभाए , आओ हम एक हो जाएं । पाकिस्तानियों का साथ लेकर , मानव बम का धमकी देकर । देश में कांटा बो रहा है , हिंदू चुपचाप सो रहा है । संघर्ष हम करते नहीं , सच पर हम लड़ते नहीं ।। नहीं चलेगा जिहादी तान , नहीं सहेंगे हम अपमान । कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।। मुर्दे को जगायेंगे , सोए को उठाएंगे । दुश्मनों को हम , नींद में सुलाएंगे , अमन देश में लाएंगे । ला कर दुनिया से हिंदू , भारत में बसाएंगे । हिंदुस्तानी हैं हम , हिंदू राष्ट्र बनाएंगे ।। सनातन संस्कृति की राह , देश को चलाएंगे , सूरज की तरह , भारत को , हम चमकाएंगे ।। हिंदू है हम , हिंदू राष्ट्र के वासी कहलाएंगे । उठा लो श्रीराम का तीर और कमान , हिन्द है हमारा गीता और पुरान । कह रहा है हिंदुस्तान , बहन नूपुर है भारत की शान ।। +++++++++++++++++++++++++++++++++++++ प्रमोद मालाकार की कलम से ©pramod malakar #नूपुर शर्मा पर आधारित कविता।
#नूपुर शर्मा पर आधारित कविता।
read morewalya kohli
"जो जाहिर हो जाए वो दर्द कैसा ...और जो दर्द को मेहसूस... ना कर सका वो हमदर्द कैसा" #नूपुर# @गब्बर सिंह 🧔 #twilight
walya kohli
सर झुका के जीने से अच्छा है... सर उठा के मरना💪 #नूपुर# #गब्बर सिंह🧔 #Umbrella
walya kohli
श्याम ढले तो परिंदे🦜 को घर🏡जाना पडता है, कौन खुशी😊से मरता है💗 मर🔪 जाना पडता है। •नुपूर• #गब्बर😎 #नूपुर
Anil Siwach
।।श्री हरिः।। 40 - बतंगा 'यह तो बतंगा है।' कन्हाई ने कहा और सखाओं की ओर दौड़ गया। नन्हें से नन्द-नन्दन को नाम रखना बड़ा अच्छा आता है। यह गायों, वृषभों, बछड़े-बछड़ियों का, कपियों का, श्वानों का, पक्षियों का, कौओं तक का बडे प्यार से नामकरण करता है, लेकिन कन्हाई अभी है ही कितना बड़ा कि इतने सारे नामों को स्मरण रख सके। कल जिसका नाम इसने उज्जवल रखा, आज उसी को सुबोध कहने लगेगा। अटपटे नाम तो गोपियों के - अपने को खिझाने वाली गोपियों के रखता है - नित्य नये नाम। अब आज इस गोपी का नाम इसने बतंगा रख दिया।
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 22 - नाम बताओ 'अरे, कौन है? छोड़ भी।' आज तनिक भद्र सखाओं से हटकर तमाल तरु के मूल में आ बैठा था। तमाल की ओट से आकर कन्हाई ने पीछे से उसके दोनों नेत्र अपने करों से बन्द कर लिये भद्र चौंका नहीं; किन्तु उसने अपने दोनों करों से नेत्र बन्द करने वाले के कर कलाइयों से कुछ ऊपर पकड़ लिये। अब यह स्पर्श भी क्या पहिचानने की अपेक्षा करता है? रुनझुन नूपुर भी बजे थे। बहुत सावधानी से आने पर भी कटि की मणिमेखला में कुछ क्वणन हुआ ही था और नन्दनन्दन के श्री अंग से जो उसकी वनमाला में लगी तुलसी का स
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited