Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best shridada Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best shridada Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutjai shri ram quotes in hindi, jai shri ram quotes in hindi 390, shri krishna story in hindi pdf, shri aasaanji personal life, shri krishna govind hare murari by jagjit singh mp3,

  • 4 Followers
  • 11 Stories

Sakshi Chouksey

बाल मन भी सारे भावों से परिपूर्ण है।

क्या है गुस्सा क्या है प्यार ये उन्हें भी समझ आता है,
बाल मन है इसलिए भावों पर संतुलन नहीं बना पाता है।

बाल मन है उनसे कोमलता से व्यवहार करना पड़ता है,
उचित शब्दों से उनके मन को सहलाना पड़ता है।

ये वो कच्ची मिट्टी है जिससे निर्माण पालक ही करता है,
चिलम सी सुलगती आग हो या सुराही ही शीतलता पालक ही उसमे भरता है।

बचपन की नासमझी में व्यक्ति अपना असली जीवन जीता है,
संतुलित भावों में तो  कई बार शब्दों का जहर पीता है।

बढ़ती उम्र के साथ वह सामाजिकता का सरोकार वह करता है,
 वक़्त के साथ अपना अच्छा और बुरा खुद ही वह समझता है।
 #shridada #sakshiraghav #bachpan #childrensday

Sakshi Chouksey

रोटी के टुकड़ों में उलझी सी लगती है
जिंदगी तो बस बचपन की अच्छी लगती है।

बढ़ती है उम्र तो जिम्मेदारियां नयी मिलती है
किताबें छूट जाती है तब लोगों से सीख मिलती है।

 लोगों से रोज नये मशवरे,बिन मांगी नयी सलाह मिलती है।
कौन बताये की  उनकी सलाह हमारी परिस्थियों से नहीं मिलती है।

कोई अपना नहीं यहाँ रिश्तों को इज्जत भी स्वार्थ से मिलती है।
परख लेना तुम वक़्त आने पर अपनों को भी
स्वार्थ होगा जहाँ वही दुनिया झुकी मिलती है।

रोटी के टुकड़ों में उलझी सी लगती है
जिंदगी तो बस बचपन की अच्छी लगती है।
 #shridada #sakshiraghav #life #roti

Sakshi Chouksey

कही न कही बेटे की परवरिश में भी कमी रह जाती है

जब लोगों द्वारा बहु बेटी की गलतियां अपशब्दों में व्यक्त की जाती है

परवरिश तो लड़का लड़की दोनों की ही एक घर में होती है

लड़की की कमी के लिए तो माँ बाप की और लड़कों के लिए किसकी गलती मानी जाती है

बेटे की गलती पर बहु गलत बोल दे तो बहु में संस्कार की कमी बताई जाती है

बेटे में हो अवगुण तो बताओ गलती किसकी मानी जाती है

परवरिश बेटे की भी उतनी ही जरुरी है जितनी बेटी की मानी जाती है

शादी के साथ एक और जिंदगी जुड़ती है बेटे के साथ

तब लोगों को बहु में कमी नजर आती है

अपने बेटे की परवरिश में क्यों कमी नजर नहीं आती है

टूटते है घर तो हमेशा बहु गलत बताई जाती है

कही न कही तो बेटे की परवरिश में भी कमी रह जाती है। #shridada #परवरिश_का_फर्क_है #sakshiraghav #life #bhedbhav

Sakshi Chouksey

अपने बच्चे का लालन पालन करना
 एक माँ को कौन सिखलाता है।
उसके बच्चे के लिए क्या अच्छा और क्या बुरा
इतना तो उसको खुद समझ आता है।

अपने बच्चे कि पसंद और ना पसंद को
माँ से बेहतर कौन जान पाता है।
अपने बच्चे कि भूख का अंदाजा
माँ से बेहतर कौन लगा पाता है।

कब सर्दी है कब गर्मी इतना तो
उसको भी नजर आता है।
अब माँ बन गई है वो
मौसम का अंदाजा लगाना उसे आता है।

अपने बच्चे के स्वाद का अंदाजा
माँ से बेहतर कौन जानता है
बच्चे कि पसंद के लिए 
बच्चा माँ से बेहतर किसको मानता है। #shridada #maa #motherslovequotes #sakshiraghav

Sakshi Chouksey

समय,सही समय पर अपना खेल बताता है
अपना,अपना और पराया, पराया ही कहलाता है
होती तो होगी तकलीफ अपनों को दुखी देख कर
कोई कितना भी करे तो तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं है वो
आखिरकार खून, खून के लिए ही हमदर्दी जताता है।
मुझ से उम्मीदें है सबको अपनत्व कि
मेरे दुख में कोई हमदर्दी नहीं जताता है
समय सही समय पर अपना खेल बताता है
अपना,अपना और पराया, पराया ही कहलाता है।
नहीं कहते हम किसी के लिए अपशब्द यहाँ
क्यों कि बैठा है खुदा जो हर गलती का अहसास करता है।
दिखती ही नहीं लोगो को गलतियां अपनी
सच बोलने वालों को समाज गलत बताता है
फिर समय सही समय आने पर अपना खेल बताता है
और फिर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है।



     #shridada #अपनत्व #dikhawa

Sakshi Chouksey

हर चेहरा फरेबी है यहाँ
झूठ के पीछे एक और झूठ है यहाँ...
फर्क नहीं पड़ता.....कि झूठ कितना है 
आश्चर्य है कि हर झूठ के पीछे का चेहरा अपना है।

झूठ कि उम्र ही कितनी है यहाँ 
फर्क नहीं पड़ता....कि दौर कितना बदला है यहाँ 
वक़्त ही बताएगा  ये झूठ कितना और सच कितना है
झूठ में जीना  तो सिर्फ एक सुन्दर सा सपना है।

नहीं रह पाएंगी सच्चाई कि दीवारे झूठ कि नीव पर यहाँ
फर्क नहीं पड़ता.....कि झूठ के दम पर चालाकियाँ कितनी करते हो तुम यहाँ 
किसी एक कि नजर में झूठ के साथ तुम्हे भी गिरना है
खेल कितना ही लम्बा क्यों न हो सच को जीना और झूठ को ही मरना है।




     #shridada #झूठ #fareb

Sakshi Chouksey

सुप्रभात लेखकों।😊 हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍 हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳

read more
वो ओस की बूँद सी खुशियाँ
जिम्मेदारियों की धूप में खो गई है।
ओस की बूँद सी चमक थी ज़िन्दगी में
 अब पतझड़ और निर्जर सी हो गई है।
ये किस मोड़ पर लाकर खड़ा किया है ये ज़िन्दगी
फूलों सी महकती जिंदगी रेगिस्तान सी हो गई है।
ख्वाहिशे तो नहीं है मेरी बहुत
पर जीने की वजह खो गई है।

 सुप्रभात लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳

Sakshi Chouksey

कल्पनाशीलता को वास्तविकता का रूप देकर
बहुत कुछ मैंने लिखा होगा।
जरुरी तो नहीं की मेरा लिखा हुआ 
 मेरे ही जीवन का हिस्सा होगा।
कल्पना को भी रचनात्मक रूप देना
यही तो लेखन को परिभाषित करता होगा।
स्वतंत्रत है मन और कलम भी स्वतंत्र ही है 
जो मन को भाया वही कलम ने लिखा होगा।
एक कल्पना को कविता का रूप देकर
उस कल्पना को त्यागा होगा।
कल्पनाओं को वास्तविकता से जोड़ दें
वही तो अच्छा लेखक होगा।  #secondquote  #shridada

Manshi Kashyap

#shridada #yqdidi #yqtales #SAD #lovequote #heartbroken #YourQuoteAndMine Collaborating with Sakshi Rai

read more
उसे मंजूर नहीं था इश्क़ मेरा
मैं भी इस दुनियां को बता दूंगी
उसे अपने दिल से बेघर कर 
सपनों से सजा ख़ुद का
 एक आशियां बना लूंगी... #shridada #yqdidi #yqtales #sad #lovequote #heartbroken  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Sakshi Rai

साहस

#shridada #yqbaba #yqdidi #yqquotes #YourQuoteAndMine Collaborating with Sakshi Rai

read more
हर गैर शादीशुदा रिश्ता तब बर्बाद होता है जब फैंसला कोई एक लेता है।

शादीशुदा रिश्ते में दोनों फैसला लेते है तो घर बर्बाद होता है। #shridada #yqbaba #yqdidi #yqquotes  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Sakshi Rai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile