Find the Best सख़्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसख़्त translate in english, सख़्त इन इंग्लिश,
Shashi Bhushan Mishra
रखो दिल पर सख़्त पहरा, लगे ना आघात गहरा, बीतने दो रात निर्जन, दिन भी निकलेगा सुनहरा, मन की गतिविधियाँ विचारो, मन बड़ा नादान ठहरा, लोभ-लालच मित्र इसके, चमन भी बन जाए सहरा, कामनाएँ करे पोषित, स्वार्थवश मापदण्ड दोहरा, अहम का होता उपासक, वक़्त के चौसर का मोहरा, अधोगति को त्याग 'गुंजन', भजो मन हरि का ककहरा, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #सख़्त पहरा#
#सख़्त पहरा#
read moreHarish
वो हौसला ही तो है जो आज खड़ा हूं मैं यहां, किस्मत ने तो कब का अपना हाथ छोड़ दिया था। #सख़्त हैं हम पर पस्त नहीं#
#सख़्त हैं हम पर पस्त नहीं#
read moretameshwari sinha
जी लेते हम तेरी बेवफ़ाई के साथ ही, पर प्यार तो दूर तुमसे तो नफ़रत भी नहीं होता। न इंकार और ना ही इज़हार, अरे! इतना सख़्त तो कोई पत्थर भी नहीं होता....!! #heart _broken #सख़्त - कठोर 😇😇😇
Aafreen Deeba
आप क्या प्रेक्टिस करते हैं? ------------------------------------- अंग्रेज़ी में एक कहावत है प्रेक्टिस मैक्स दी मेन परफ़ेक्ट। यानी किसी काम को बार बार करना या दोहराना आपको उस काम का माहिर बना देता है, एक्सपर्ट बना देता है। कुंग फ़ू की फ़ील्ड में एक चीनी कहावत है के मुझे उन एक हज़ार दाव से ख़तरा नहीं है जो तुमने एक एक बार प्रेक्टिस किए हैं। मुझे तो उस एक दावे से डर लगता है जो तुमने एक हज़ार बार प्रेक्टिस किया है। पहले हम अपनी आदत बनाते हैं और फिर वोह आदत हमें बनाती हैं यानी वोह आदत हमारी पहचान बन जाती है। यह सब कहावतें वग़ैरह एक ही हक़ीक़त से पर्दा उठाती हैं वोह यह के किसी काम की बार बार प्रेक्टिस आपको उस ख़ास काम का माहिर बना देती है। अब सवाल सिर्फ़ यह है के आप अपनी ज़िंदगी में आज तक क्या प्रेक्टिस करते रहे हैं। अगर आप शिकवे शिकायत प्रेक्टिस करते आए हैं तो कुछ ही अरसे में आप उस में ऐसे एक्सपर्ट बन जाएंगे के जल्द ही लोगों से,माशरे से, रिश्तेदारों से और ख़ुदा से आपको तरह तरह की शिकायतें होने लगेंगी। अगर मीन मैख़ और नुक़्ताचीनी पर प्रेक्टिस करते आए हैं तो यक़ीन जानिए के जल्द ही आप नुक़्ताचीनी के इतने बड़े माहिर बन जाएंगे के पोज़ेटिव पहलू में भी नुक़्स का पहलू तलाश कर लेंगे। अगर आप सब्र और सुकून पर प्रेक्टिस करते आए हैं तो बहुत जल्द आप सख़्त से सख़्त हालात में भी सुकून का पैग़ाम बने नज़र आएंगे। सवाल बहरहाल यही है के आप क्या प्रेक्टिस करते आए हैं। Aafreen Deeba
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited