Find the Best ब्यान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutराजंती ब्यान,
Aamir Qais AnZar
कागजों ke peer, कलम teri Jaagir.. tu ब्यान bhi karta aur फैसले bhi leta. Writers writes and make readers believe in the narration.. as if it is what they wanted to understand. #कागजों #peer #पीर #कलमकार #jaagir #ब्यान #फैसले #लिखतेलिखते
ittu Sa
इत्तु सा_-` ख़ुद को ब्यान कर के अपनों को पाया, ख़ुद को बाँट कर के जुड़ा हुआ पाया। दिल खोल दिया मैंने अपना परायों के सामने ,खुलने के बाद पता चला... उन के जितना अपना अब तक कोई ना था मेरा। बस ख़ुद को पा लिया था मैंने,वक़्त गुजर रहा था.. दिल रहा था बस यही रुक जाऊँ... दिल के सारे राज़ ब्यान कर दूँ.. पर मुझे जाना पड़ा। कहते हैं कि जुदा होकर ही दुबारा मिला जाता हैं,कल फ़िर सब से मिलेंगे...उन्हीं यादों के साथ, जिन्होंने मुझे खुलकर जीना सिखाता। @j_$tyle इत्तु सा पैग़ाम (कुछ तुम कहो , कुछ हम कहें) के नाम। ख़ुद को ब्यान कर के अपनों को पाया, ख़ुद को बाँट कर के जुड़ा हुआ पाया। दिल खोल दिया मैंने अपना परायों के सामने ,खुलने के बाद पता चला... उन के जितना अपना अब तक कोई ना था मेरा। बस ख़ुद को पा लिया था मैंने,वक़्त गुजर रहा था.. दिल रहा था बस यही रुक जाऊँ... दिल के सारे राज़ ब्यान कर दूँ.. पर मुझे जाना पड़ा। कहते हैं कि जुदा होकर ही दुबारा मिला जाता हैं,कल फ़िर सब से मिलेंगे...उन्हीं यादों के साथ, जिन्होंने मुझे खुलकर जीना सिखाता। ~aj_style #love #yaar #poetr
इत्तु सा पैग़ाम (कुछ तुम कहो , कुछ हम कहें) के नाम। ख़ुद को ब्यान कर के अपनों को पाया, ख़ुद को बाँट कर के जुड़ा हुआ पाया। दिल खोल दिया मैंने अपना परायों के सामने ,खुलने के बाद पता चला... उन के जितना अपना अब तक कोई ना था मेरा। बस ख़ुद को पा लिया था मैंने,वक़्त गुजर रहा था.. दिल रहा था बस यही रुक जाऊँ... दिल के सारे राज़ ब्यान कर दूँ.. पर मुझे जाना पड़ा। कहते हैं कि जुदा होकर ही दुबारा मिला जाता हैं,कल फ़िर सब से मिलेंगे...उन्हीं यादों के साथ, जिन्होंने मुझे खुलकर जीना सिखाता। ~aj_style #Love #Yaar poetr
read moreMayur Tiwari
लफ्ज़ों का क्या है, आज ब्यान करती है हकीकत तो, कल रूबरू कराती है सच्चाई ना कल सम्भले थे और ना आज बस लफ्ज़ों को ब्यान करते करते सम्भाल ना पाये खुद की फरियाद !! लफ्ज़ों का क्या है
लफ्ज़ों का क्या है
read moreBillu Chouhan
२२ वर्ष के पलों का एहसास जिंदगी के इस २२ वर्षो के एहसासों को में ब्यान कैसे करूँ समझ नहीं आ रहा कैसे ब्यान करूँ। मेरी एक साधारण सी जिंदगी है जिसमे न ज्यादा कोई किस्से हैं और न ही ज्यादा कोई अनुभव! इन बीते सालों में जिंदगी में कई प्रकार के मोड़ आये, जिससे मेरे अपनी जिंदग को बेहतर तरीके से जीना सीखा। मेरी इस खूबसूरत जिंदगी को ये रूप देने में मेरे परिवार वालो का और मेरे प्रिय मित्रों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मेरी जिंदगी को निखारने में मेरी मदद मेरे अध्यापको ने भी की जिनका एहसान में कभी नही भूल सकता। आज के इस मेरे जन्मदिवस पर मेरी खुशियों को दोगुणा करने वाले सभी प्रिय मित्रों का तहदिल से धन्यवाद 😊😊🙏🙏🙏 22 vrsho ke ehsaas
22 vrsho ke ehsaas
read moreDr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
कभी कभी तेरी खमोश नज़रे, बहुत बोल जाती है चुपके से, अल्फ़ाज़ कुछ नहीं होते यहाँ, दस्तान ब्यान करती है चुपके से! ©निशि की कलम से! 🌸Nishi 🌸 नज़र.. #कहानी #दस्तान #ब्यान #नज़र #खमोश #अल्फ़ाज़ #बोले #दिल #समझ #nojotohindi #nojotopost #कहो #story #eyes #so
ittu Sa
दर्द को ब्यान करने के लिए दर्द का होना भी जरूरी हैं, ये वो दर्द है जिसको ब्यान करने की हिम्मत मुझमें नहीं। रुह कांप जाती हैं, जब कोई इस दर्द का ज़िक्र करता हैं। जिसने दर्द सहन किया ,वो इंसान नहीं भगवान की बनाई रचना हैं। इत्तु सा पैग़ाम दर्द के नाम। #justiceforasifa #nojoto #kalakasha दर्द को ब्यान करने के लिए दर्द का होना भी जरूरी हैं, ये वो दर्द है जिसको ब्यान करने की हिम्मत मुझमें नहीं। रुह कांप जाती हैं, जब कोई इस दर्द का ज़िक्र करता हैं।
इत्तु सा पैग़ाम दर्द के नाम। #justiceforasifa #Nojoto #kalakasha दर्द को ब्यान करने के लिए दर्द का होना भी जरूरी हैं, ये वो दर्द है जिसको ब्यान करने की हिम्मत मुझमें नहीं। रुह कांप जाती हैं, जब कोई इस दर्द का ज़िक्र करता हैं।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited