Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best hindihinduhindutva Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best hindihinduhindutva Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthappy new year love shayari for girlfriend in hind, good morning quotes for love in hindi 260, hindi songs on sisters love 260, love heart shayri in hind image 0, love images shayri in hind 0,

  • 1 Followers
  • 4 Stories

Mr.KuldeepSinghPawar

अंध–इबादती कहने लगे हैं की प्रधानमंत्री का,
समर्थन करते हैं यदि आप तो आप अंधभक्त है।
चाटुकारिता का चश्मा उतार कर देखना कभी,
चश्मा ऐसा कोई बना ही नहीं जिस से बन सकता कोई भक्त है।
भक्ति और भक्त दोनो श्रद्धा और आस्था से जुड़े हैं,
और अपनी बताओ कितने मौलवी आपकी बेगम के हलाला से जुड़े हैं।
आपका पता नहीं की रगों में आपकी खून बहता है या बहता है पानी,
मगर दिखता है मुझे जब जब फतवों के बाद बहता किसी मासूम का रक्त है।
और गांधी परिवार में फिर से अपना प्रधानमंत्री देखने वालो,
अब तो तोड़ दो ये गुलामी की जंजीरें अभी भी वक्त है।
अंध–इबादत से बाहर अगर आ पाओगे कभी तुम तो दिखेगा की,
कौन बह सकता है आसानी से बहाव में और कौन असली नाविक की तरह सख्त है।
अंध–इबादती कहने लगे हैं की मोदी और योगी का,
समर्थन करते हैं यदि आप तो आप अंधभक्त है।

©Mr.KuldeepSinghPawar #sharamkaro #andhibadati #India  #Quote #UttarPradesh  #hindihinduhindutva #UPElection2022 #Yogi #Modi

Mr.KuldeepSinghPawar

🙏🏻सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻

चरणजीत सिंह चवन्नी जी बोल रहें हैं की इतने बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री जी की जान को किस से खतरा हो सकता है।

आपको अवगत करवाना चाहूंगा की इसी सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की हत्या की साज़िश अभी तक नहीं सुलझा पायीं हैं हमारी सुरक्षा एजेंसियां।

इसी सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या उन्हीं के अंगरक्षकों द्वारा की गई थी जिसकी आशंका तक नहीं कर सकता था कोई।

इसी सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की हत्या भी इसी देश के गद्दारों ने की थी।

अगर आप मुख्यमंत्री बन ने के बाद अपने राज्य में इतना ही सुरक्षित महसूस करते हैं तो कभी अकेले निकलिए बिना किसी काफिले के पहले अपने और फिर दूसरे राज्यों के भ्रमण पर फिर बात करेंगे की प्रधानमंत्री जी को क्या खतरा हो सकता है और सुरक्षा में चूक हुई या नहीं।

©Mr.KuldeepSinghPawar #worldhindiday #hindihinduhindutva #PrimeMinister #pradhanmantri #Modi #NarendraModi #Quote #Quotes

Mr.KuldeepSinghPawar

गांधी परिवार राजाओं की तरह राज करता रहता तो सब ठीक मगर अब,
दर्द उठने लगा है एक समुदाय विशेष को जबसे संन्यासी सत्ता में आए हैं।
हम सनातनियों से अपेक्षाएं बहुत हैं इस बार दोनो संन्यासियों को,
अगर आज भी तुम जयदर्थ ही रहे तो अधर्मी सब कुछ सत्यानाश कर देंगे।
मैं ये नहीं कह रहा की हम सत्ता मे आए तो दूसरे मजहब का नाश कर देंगे,
मगर इस बार मेरे धर्म पर उठी तुम्हारी उंगलियां तो हम विनाश कर देंगे।
बहुत मचाया है दंगा फसाद तुमने गांधियों–जिन्नाओं के राज में,
हम गोडसे बन जाएं तो भगवा सारी जमीन और ये आकाश कर देंगे।
सदियों के बाद सवेरा हुआ है धर्मयुग का और सनातनी सब जाग रहे हैं,
क्षमादान नहीं मिलेगा हर बार की तरह अब की बार हम सर्वनाश कर देंगे।

©Mr.KuldeepSinghPawar #my #Quote #hindihinduhindutva #Sanatani #sanatandharm #Yogi #Modi #UPElection

Mr.KuldeepSinghPawar

🙏🏻 हिंदी, हिंदू, हिंदुत्व 🙏🏻 🙏🏻 जय श्री राम 🙏🏻 #hindihinduhindutva #Hindi #Hindu #hindutva #sanatandharma #Sanatan #Sanatani #trendingreels #viralreels #Trending

read more
धर्म सर्वोपरि है कुछ सीख लेलो, दूसरे धर्म के मान ने वालों से भी।
समुदाय, पंथ और जातिवाद को पीछे  छोड़कर, 
यही सही वक्त है धर्म को पहले चुन ने का।
धर्म के लिए बाकी सब कुछ ताक पर रख के,
अपने अंतर्मन की पुकार सुन ने का।
मानता हूं की जरूरी है स्वाथ्य,रोजगार, मकान एवं शिक्षा।
लेकिन क्या बचा इनमे से अफगानिस्तान मे,
ज़रा इसकी भी तो करो तुम समीक्षा।
धर्म का आपने परित्याग कर के यदि,
लुभावने वादे करने वाले नेता को चुन लिया।
तो फिर पछताओगे जीवनभर और,
करते रहोगे एक और सही मौके की प्रतीक्षा।
आज हिंदुस्तान है तो गैर मुल्क से वापस,
अपने वतन को लौट आते हो तुम।
कल अगर ये भी ना रहा प्यारे,
तो तुम दर दर जाकर मांग रहे होगे अपने प्राणों की भिक्षा।

©Mr.KuldeepSinghPawar 🙏🏻 हिंदी, हिंदू, हिंदुत्व 🙏🏻
🙏🏻 जय श्री राम 🙏🏻

#hindihinduhindutva #hindi #hindu #hindutva #sanatandharma #sanatan #sanatani #trendingreels #viralreels #trending

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile