Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अश्रुधारा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अश्रुधारा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअश्रुधारा का अर्थ,

  • 7 Followers
  • 7 Stories

kavi manish mann

तुम्हारे बाद आख़िर क्या! #तुम्हारेबाद #Collab #yqdidi Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqdiary #yqthoughts #अश्रुधारा #yqbhaijan

read more
तुम हो मेरी जीवन धारा, फिर क्यूं बहाती अश्रुधारा,
तुम्हारे बाद कोई और आए, ये मुझे नहीं गवारा। तुम्हारे बाद 
आख़िर क्या!
#तुम्हारेबाद #collab #yqdidi 
Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqdiary #yqthoughts #अश्रुधारा #yqbhaijan

Alok Vishwakarma "आर्ष"

" हवा और लहरें " सागर की लहरों संग हवा के तरंगों की याद भरी एक अश्रुपूरित वार्ता.. 💕💕 #तुम्हारामिलना #मीठीयादें #विश्वास #प्रेम #अश्रुधारा #जीवनरंग #अनन्त #कवि

read more
पता है
नज़र नहीं पड़ेगी तुम्हारी
देखकर भी अनदेखा कर दोगी तुम
आदत सी हो गयी है न
बहक आने, मिलने और लौट जाने की
एक दिन यह भी न रहेगा
सूने पड़ जाएंगे तट पर बने वो रेत के घर
जिन पर निशान थे हाथों के
कुछ थपेड़ों के मेरे कुछ बहाव के तुम्हारे
मिलने की चाह रहेगी मुझे
कभी जब सूरज ढलेगा और सितारे दमकेंगे
उस अनन्त आकाश के तले
जहाँ तुम्हें पहली बार देखा था हँसते हुए
तुम आओगी विश्वास है मुझे
पता है " हवा और लहरें "
सागर की लहरों संग हवा के तरंगों की याद भरी एक अश्रुपूरित वार्ता.. 💕💕
#तुम्हारामिलना #मीठीयादें #विश्वास #प्रेम #अश्रुधारा #जीवनरंग #अनन्त #कवि

Anamika

देख दुग्धपान का सुखद एहसास
बह निकली गौमां की अश्रुधार.. #दुग्धपान 
#एहसास
#अश्रुधारा 
#गौमाता 
#कान्हा
#बाललीला 
#कृष्णलीला

Smita Sapre

ओस की बूंदों सी तुम्हारे
 आंखों की नमी
बस अपने पन की 
गर्माहट के स्पर्श से 
पत्तो पर अश्रु धारा सी
बहने लगती है

©Smita Sapre #अश्रुधारा

#droplets

Anuradha Tiwari

dayal singh

bachpan ke din

read more
जब कभी भी हमें अपने बचपन की याद आती है तो कुछ बातों को याद करके हम हर्षित होते हैं, तो कुछ बातों को लेकर अश्रुधारा बहने लगती है। हम यादों के समंदर में डूबकर भावनाओं के अतिरेक में खो जाते हैं। भाव-विभोर व भावुक होने पर कई बार हमारा मन भीग-सा जाता है।

हर किसी को अपना बचपन याद आता है। हम सबने अपने बचपन को जीया है। शायद ही कोई होगा, जिसे अपना बचपन याद न आता हो। बचपन की अपनी मधुर यादों में माता-पिता, भाई-बहन, यार-दोस्त, स्कूल के दिन, आम के पेड़ पर चढ़कर 'चोरी से' आम खाना, खेत से गन्ना उखाड़कर चूसना और ‍खेत मालिक के आने पर 'नौ दो ग्यारह' हो जाना हर किसी को याद है। जिसने 'चोरी से' आम नहीं खाए व गन्ना नहीं चूसा, उसने क्या खाक अपने बचपन को 'जीया' है! चोरी और ‍चिरौरी तथा पकड़े जाने पर साफ झूठ बोलना बचपन की यादों में शुमार है। बचपन से पचपन तक यादों का अनोखा संसार है।

वो सपने सुहाने ...

छुटपन में धूल-गारे में खेलना, मिट्टी मुंह पर लगाना, मिट्टी खाना किसे नहीं याद है? और किसे यह याद नहीं है कि इसके बाद मां की प्यारभरी डांट-फटकार व रुंआसे होने पर मां का प्यारभरा स्पर्श! इन शैतानीभरी बातों से लबरेज है सारा बचपन।

तोतली व भोली भाषा

बच्चों की तोतली व भोली भाषा सबको लुभाती है। बड़े भी इसकी ही अपेक्षा करते हैं। रेलगाड़ी को 'लेलगाली' व गाड़ी को 'दाड़ी' या 'दाली' सुनकर किसका मन चहक नहीं उठता है? बड़े भी बच्चे के सुर में सुर मिलाकर तोतली भाषा में बात करके अपना मन बहलाते हैं।

जो नटखट नहीं किया, वो बचपन क्या जीया?

जिस किसी ने भी अपने बचपन में शरारत या नटखट नहीं की, उसने भी अपने बचपन को क्या खाक जीया होगा, क्योंकि 'बचपन का दूसरा नाम' नटखट ही होता है। शोर व उधम मचाते, चिल्लाते बच्चे सबको लुभाते हैं तथा हम सभी को भी अपने बचपन की सहसा याद हो आती है।

वो पापा का साइकल पर घुमाना...

हम में अधिकतर अपने बचपन में पापा द्वारा साइकल पर घुमाया जाना कभी नहीं भूल सकते। जैसे ही पापा ऑफिस जाने के लिए निकलते हैं, तब हम भी पापा के साथ जाने को मचल उठते हैं, तब पापा भी लाड़ में आकर अपने लाड़ले-लाड़लियों को साइकल पर घुमा देते थे। आज बाइक व कार के जमाने में वो 'साइकल वाली' यादों का झरोखा अब कहां?

साइकलिंग

थोड़े बड़े होने पर बच्चे साइकल सीखने का प्रयास अपने ही हमउम्र के दोस्तों के साथ करते रहे हैं। कैरियर को 2-3 बच्चे पकड़ते थे व सीट पर बैठा सवार (बच्चा) हैंडिल को अच्छे से पकड़े रहने के साथ साइकल सीखने का प्रयास करता था तथा साथ ही साथ वह कहता जाता था कि कैरियर को छोड़ना नहीं, नहीं तो मैं गिर जाऊंगा/जाऊंगी।

लेकिन कैरियर पकड़े रखने वाले साथीगण साइकल की गति थोड़ी ज्यादा होने पर उसे छोड़ देते थे। इस प्रकार किशोरावस्था का लड़का या लड़की थोड़ा गिरते-पड़ते व धूल झाड़कर उठ खड़े होते साइकल चलाना सीख जाते थे। साइकल चलाने से एक्सरसाइज भी होती थी।

हाँ, फिर आना तुम मेरे प्रिय बचपन!
मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा ताउम्र!!
राह तक रहा हूँ मैं!!!जब कभी भी हमें अपने बचपन की याद आती है तो कुछ बातों को याद करके हम हर्षित होते हैं, तो कुछ बातों को लेकर अश्रुधारा बहने लगती है। हम यादों के समंदर में डूबकर भावनाओं के अतिरेक में खो जाते हैं। भाव-विभोर व भावुक होने पर कई बार हमारा मन भीग-सा जाता है।

हर किसी को अपना बचपन याद आता है। हम सबने अपने बचपन को जीया है। शायद ही कोई होगा, जिसे अपना बचपन याद न आता हो। बचपन की अपनी मधुर यादों में माता-पिता, भाई-बहन, यार-दोस्त, स्कूल के दिन, आम के पेड़ पर चढ़कर 'चोरी से' आम खाना, खेत से गन्ना उखाड़कर चूसना और ‍खेत मालिक के आने पर 'नौ दो ग्यारह' हो जाना हर किसी को याद है। जिसने 'चोरी से' आम नहीं खाए व गन्ना नहीं चूसा, उसने क्या खाक अपने बचपन को 'जीया' है! चोरी और ‍चिरौरी तथा पकड़े जाने पर साफ झूठ बोलना बचपन की यादों में शुमार है। बचपन से पचपन तक यादों का अनोखा संसार है।


वो सपने सुहाने ...

छुटपन में धूल-गारे में खेलना, मिट्टी मुंह पर लगाना, मिट्टी खाना किसे नहीं याद है? और किसे यह याद नहीं है कि इसके बाद मां की प्यारभरी डांट-फटकार व रुंआसे होने पर मां का प्यारभरा स्पर्श! इन शैतानीभरी बातों से लबरेज है सारा बचपन।


तोतली व भोली भाषा

बच्चों की तोतली व भोली भाषा सबको लुभाती है। बड़े भी इसकी ही अपेक्षा करते हैं। रेलगाड़ी को 'लेलगाली' व गाड़ी को 'दाड़ी' या 'दाली' सुनकर किसका मन चहक नहीं उठता है? बड़े भी बच्चे के सुर में सुर मिलाकर तोतली भाषा में बात करके अपना मन बहलाते हैं।

जो नटखट नहीं किया, वो बचपन क्या जीया?

जिस किसी ने भी अपने बचपन में शरारत या नटखट नहीं की, उसने भी अपने बचपन को क्या खाक जीया होगा, क्योंकि 'बचपन का दूसरा नाम' नटखट ही होता है। शोर व उधम मचाते, चिल्लाते बच्चे सबको लुभाते हैं तथा हम सभी को भी अपने बचपन की सहसा याद हो आती है।

वो पापा का साइकल पर घुमाना...

हम में अधिकतर अपने बचपन में पापा द्वारा साइकल पर घुमाया जाना कभी नहीं भूल सकते। जैसे ही पापा ऑफिस जाने के लिए निकलते हैं, तब हम भी पापा के साथ जाने को मचल उठते हैं, तब पापा भी लाड़ में आकर अपने लाड़ले-लाड़लियों को साइकल पर घुमा देते थे। आज बाइक व कार के जमाने में वो 'साइकल वाली' यादों का झरोखा अब कहां?

साइकलिंग

थोड़े बड़े होने पर बच्चे साइकल सीखने का प्रयास अपने ही हमउम्र के दोस्तों के साथ करते रहे हैं। कैरियर को 2-3 बच्चे पकड़ते थे व सीट पर बैठा सवार (बच्चा) हैंडिल को अच्छे से पकड़े रहने के साथ साइकल सीखने का प्रयास करता था तथा साथ ही साथ वह कहता जाता था कि कैरियर को छोड़ना नहीं, नहीं तो मैं गिर जाऊंगा/जाऊंगी।

लेकिन कैरियर पकड़े रखने वाले साथीगण साइकल की गति थोड़ी ज्यादा होने पर उसे छोड़ देते थे। इस प्रकार किशोरावस्था का लड़का या लड़की थोड़ा गिरते-पड़ते व धूल झाड़कर उठ खड़े होते साइकल चलाना सीख जाते थे। साइकल चलाने से एक्सरसाइज भी होती थी।

हाँ, फिर आना तुम मेरे प्रिय बचपन!
मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा ताउम्र!!
राह तक रहा हूँ मैं!!! bachpan ke din

Nishh.

Har dulhan khubsurat dikhna chahti he, Mahanga make up kara leti hai. Saje lal jode me apni bhawnaye daba leti hai. Jab tut jata he baandh uski bhawnao ka, Fir wo vida hote samay khubsurati ki parwah kiye bina ashru dhara baha deti he. #nojotohindi #Bride #khubsurat #Bhawnaye #NishhShayari #zindgi #hindipoetry #MakeUp #अश्रुधारा

read more
हर दुल्हन खूबसूरत दिखना चाहती है,
महंगा मेकअप करा लेती है।
सजे लाल जोड़े में अपनी भावनाएं दबा लेती है।
जब टूट जाता है बांध उनकी भावनाओं का,
फिर वो विदा होते समय खूबसूरती की परवाह किए बिना अश्रुधारा बहा देती है। Har dulhan khubsurat dikhna chahti he,
Mahanga make up kara leti hai.
Saje lal jode me apni bhawnaye daba leti hai.
Jab tut jata he baandh uski bhawnao ka,
Fir wo vida hote samay khubsurati ki parwah kiye bina ashru dhara baha deti he. 
#Nojoto #NojotoHindi #Bride #Khubsurat #Bhawnaye #NishhShayari #Zindgi #HindiPoetry #MakeUp #अश्रुधारा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile