Find the Best BiharPolitics Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbihar wap in pawan singh 2017 video 210, diwali special train 2018 for bihar, bihar teacher latest news in hindi 390, bihar cricket news in hindi 210, bihar hindi news in hindi 40,
Jansurajharnaut
बिहार के पुराने दलों में घबराहट, BJP कार्यालय में भी जन सुराज की चर्चा| #prashantkishor #jansuraaj #bjp #NarendraModi #BiharPolitics #Rjd #biharnews
read moreAnand Dadhich
गिरगिट से तेज रंग बदलू सारे, मैं तुम्हारा नेता हूँ ओ प्यारे..ओ प्यारे। गिरगिट से तेज रंग बदलू सारे, मैं तुम्हारा नेता हूँ ओ प्यारे, सत्ता के सुख दुःख तुम क्या जानो, सत्ता में है मजे न्यारे न्यारे ! टीवी वाले खेल बताते..हमारे, ठेका लेखा चलता हमारे..सहारे, दलाली के खेल बड़े ही निरालें, उसी लाली से खिलते गाल प्यारे ! तुम हमारे, पर हम कब थे..तुम्हारे, वादें हमारे होते हरदम..करारे, वादों की गाथा है भूल भुलैया, वादों के बल ही जीते है..कुंवारे! चुनावों में हम बन जाते...बेचारे, हम जीते या नही, तुम हरदम हारे, वोटों से चोट खाते हो तुम सदा.. अरे..लोकसाक्षी है परिणाम सारे! कवि आनंद दाधीच 'दधीचि' ©Anand Dadhich #BiharPolitics #netagiri #rajneeti #kaviananddadhich #poetananddadhich #poemonpolitics
Ghumnam Gautam
इरादा है अलग इनका तो अब उनके इरादे से बस इस कारण वो पलटे हैं यक़ीनन अपने वादे से न पूछो रंग मुखड़ों का सियासत की गली में आज कई रंगीन मुखड़े हैं कई मुखड़े हैं सादे-से ©Ghumnam Gautam #Path #BiharPolitics #नीतीशकुमार #ghumnamgautam
#Path #BiharPolitics #नीतीशकुमार #ghumnamgautam
read moreRupam Jha
मौन रह जाती हूं अब अक्सर, लब कुछ कहने से पहले थर्रातें हैं। जो इन लाचार बेबस की व्यथा न सुन सका, वो मेरी चीख भला क्या सुनेगा? जिन्हे मौत का भी भय नहीं है, बस दो जून रोटी की चिंता है। उनके भूख की डकार को जो चुपचाप सहता है, वो मेरी आह की आवाज भला क्या सुनेगा? अब सब विद्रोह निरर्थक लगता है, अब ना ही कोई आस बाकी है, इन आंसू को जो मैं शब्द देती हूं, उसे क्या इतनी फुर्सत है,जो भला वो ये पढ़ेगा? होगा कहीं व्यस्त अपने जुमलेबाजी में, कहीं फिर से बहारों का वादा कर रहा होगा। ये जो कल के भविष्य काल के गाल में जा रहे हैं, उसे क्या है भला इससे?उसका भविष्य थोड़ी न बिगड़ेगा। कोई कविता नहीं लिखी गई है महज मेरे दुख़ व क्रोध हैं,खुद को रोक नहीं पाई और चंद पंक्तियां लिखी हूं। ख़ुद को लाचार, बेबस महसूस कर रही हूं कि अपने देश को बचाने के लिए घर में रहने के सिवा और कुछ नहीं कर पा रही हूं।और जिनके पास सत्ता है वो आत्मुग्धता के मारे हैं।अब तो वाकय इन मामलों पर उदासीन रहने का मन करता है,क्या होगा चीख - चिल्ला के कौन सुनेगा हमारी?😓 बहुत भारी मन से ये लिखी हूं और अच्छा तो बिल्कुल नहीं लग रहा है कि इतने दिन के बाद गर कुछ लिखूं तो वो मेरे आंसू लिखवाए।😥 (संभवतः काफी त्रुटियां ह
कोई कविता नहीं लिखी गई है महज मेरे दुख़ व क्रोध हैं,खुद को रोक नहीं पाई और चंद पंक्तियां लिखी हूं। ख़ुद को लाचार, बेबस महसूस कर रही हूं कि अपने देश को बचाने के लिए घर में रहने के सिवा और कुछ नहीं कर पा रही हूं।और जिनके पास सत्ता है वो आत्मुग्धता के मारे हैं।अब तो वाकय इन मामलों पर उदासीन रहने का मन करता है,क्या होगा चीख - चिल्ला के कौन सुनेगा हमारी?😓 बहुत भारी मन से ये लिखी हूं और अच्छा तो बिल्कुल नहीं लग रहा है कि इतने दिन के बाद गर कुछ लिखूं तो वो मेरे आंसू लिखवाए।😥 (संभवतः काफी त्रुटियां ह
read moreVATSA
Taareekh badlegi sab akhbaar badlenge Sadkon par rengte jab beemaar badlenge Jab jab kursiyaan ban jaen milkiyat Rahat jinhen kehte the kiraedar badlenge #bihar_badlenge #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #vatsapoet #biharpolitics #paidstory
MUSAFIR............. ON THE WAY
फिर से रूठ गए नीतीश चचा कमल फूल से हुआ मोहभंग तो चल दिए भतीजे के संग ये हलचल डर कहलाती है पार्टी के लिए मजबूरी बताती है तोड़ना गठबंधन क्यों जरूरी था उसका कारण अपमान को बताती है। अपमान हो रहा था जब खामोश थे क्यों तब मिल नहीं रहा था रास्ता या फिर इंतजार हो रहा था इजहार ए मिलाप का मिलते ही इशारा आप भाग गए एक बार फिर से नीतीश बाबू पलटू बाबू हो गए । ©MUSAFIR ON THE WAY #cactus Anupriya Das POOJA UDESHI Sudha Tripathi Mr Ismail Khan Poonam Awasthi #बिहारराजनीति #biharpolitics
#cactus Anupriya Das POOJA UDESHI Sudha Tripathi Mr Ismail Khan Poonam Awasthi #बिहारराजनीति #BiharPolitics
read moreRajiv Kumar Singh
राजनीति का लोभ पलट जाते है लोग गठबंधन को तोड़ चोरों की ओर हाथ बढ़ा देते है लोग हये रे सत्ता का लोभ कल तक थे जिसके साथ पल भर में हो गए खिलाफ सुशासन बाबू ने फिर से चोर का थाम लिया। ©Rajiv Kumar Singh #BiharPolitics
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited