Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्राथमिकता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्राथमिकता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्राथमिकता क्या है, प्राथमिकता से, प्राथमिकता means in english, प्राथमिकता किसे कहते हैं, प्राथमिकता means,

  • 6 Followers
  • 6 Stories

rekha jain

प्राथमिकता 

बार-बार कोई नहीं आएगा आपकी जिंदगी में इसलिए हमे  हर उस इंसान की कदर करनी चाहिए जो प्राथमिकता से हमारी ज़रूरतों का हमेशा ध्यान रखते  है।

डॉ रेखा जैन शिकोहाबाद

©rekha jain #प्राथमिकता

अनिता कुमावत

जब हम छोटे थे तब हमारे माता - पिता हमारी प्राथमिकता थे.... थोड़े बड़े हुए तो दोस्तों से पहले कुछ भी नहीं होता था.... शादी के बाद जीवनसाथी का स्थान पहले पर आ जाता है.... और बच्चे होने के बाद, बच्चों से बढ़ कर कुछ भी नहीं....

read more
ज़िंदगी हर बार अपना

रंग - रुप बदलती है 

और 

साथ में बदल जाती हैं 

 " प्राथमिकताएँ " हमारी  ...!!!  जब हम छोटे थे तब हमारे माता - पिता हमारी प्राथमिकता थे....

 थोड़े बड़े हुए तो दोस्तों से पहले कुछ भी नहीं होता था....
 
शादी के बाद जीवनसाथी  का स्थान पहले  पर आ जाता है.... 

और बच्चे होने के बाद, बच्चों से बढ़ कर कुछ भी नहीं....

Juhi Grover

प्रेम क्या है? समझते हो तुम? 
वासना से लिप्त हो कर क्या समझ पाओगे तुम? 
तुम्हारी नजरों में एक स्त्री का यही कर्त्तव्य है
और तुम हो पुरुष अपने अह्म में जीने वाले,
अपनी इच्छाओं की पूर्ति बखूबी चाहते हो।

मग़र स्त्री क्या चाहती है? 
तुम्हारा प्रेम, सुरक्षा और भी बहुत कुछ, 
पैसों की भूखी हो सकती है, 
वासना से लिप्त भी हो सकती है,
मग़र केवल एक स्त्री, पत्नी नहीं।

पति भी वही बन पायेगा जो समझ पाए
वासना से परे पत्नी की भावनाओं को, 
उसकी ख़ामोशी, उसकी सिहरन को भी, 
उसके हर एहसास को जो वो चाहती है कि वो समझे, 
उसके हर दर्द में वो साथ हो और आँसुओं की कीमत जाने।

पति-पत्नी वहाँ केवल स्त्री-पुरुष ही रह जाएंगे, 
जहाँ एहसास गौण हो जाएँ, 
चीखते दर्द की ध्वनि मौन हो जाए, 
आँसू सूखते ही चले जाएँ
और ख़ामोशी अन्दर ही शोर मचाने लगे।
प्रेम यही पर दम तोड़ देता है।

प्रेम क्या है? समझो, 
ख़ामोशियों को समझना ज़रूरी है।
ऐसा न हो कि ज़िन्दगी का अर्थ ही खत्म हो जाए, 
कहीं तुम्हारा हृदय शमशान न हो जाए, 
दूसरे की वेदना को प्राथमिकता देना ही प्रेम है। #प्रेम 
#दर्द 
#कर्त्तव्य 
#प्राथमिकता 
#स्त्री_पुरुष 
#पति_पत्नी 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Vinay Suryawanshi (Tej Vinay)

#प्राथमिकता #सफलता का राज #प्राथमिकता का महत्त्व #सफल जीवन #अनुभव की कलम से

read more
"जिस दिन आप यह सीख जाओंगे की जीवन में  किसे और कितनी प्राथमिकता देनी है,
तब आप सही मायने में सफल जीवन जीने का राज जान जायेंगे"।  #प्राथमिकता
#सफलता का राज
#प्राथमिकता का महत्त्व
#सफल जीवन
#अनुभव की कलम से

Kajalife....

महत्व सबको दें 
मगर प्राथमिकता किसे देनी है 
ये चुनाव सबकुछ परखकर करें 
-Kajalife #महत्व#प्राथमिकता 
#kajalife
#16july

Shivanshi Rana

read more
एक लड़की को बताना कि वह एक प्राथमिकता है।
 उसके साथ ऐसा व्यवहार करना कि वह एक प्राथमिकता है,
 पूरी तरह से दो अलग-अलग चीजें हैं

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile