Find the Best _मधुरम_आर्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
#124Arjan _Arya
योनि को पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ इसने सबका दिमाग है , घुमाया पीर फ़कीर हो या साधु इससे कोई बचन पाया है..! योनि की भूख ने इंसान को इस कदर हैवान बनाया, कि अपनी ही बहन, बेटी में वो फ़र्क समझ न पाया है..! योनि के चक्कर में बड़े बड़ों ने अपना सब कुछ है गँवाया, आसाराम और राम रहीम व कबीर से शायद तु कुछ सीख न पाया है..! योनि एक मामूली से अंग को तूने इज्जत से जोड़ने का क्या अच्छा होंग रचाया, जब उसने नहीं मानी तुम्हारी बात तो उसके चरित्र पर सवाल उठाया है..! योनि शरीर के एक निचले अंग को लोगों ने सर माथे पर बैठाया, लड़कियों को हद में रहने को कहा पर उनकी इज्जत करना न सिखाया है..! योनि को देखने का शौक जिन लोगों पर है मंडराया, थोड़ा शांति से सोच ना तू भी तो इसी में से है आया है..! योनि अरे भाई, ये हर औरत के पास है बस इतनी बात तू समझ न पाया, खुद को रखकर देख उनकी जगह पर रोयेगा तू भी जैसे उसे है रुलाया है..! योनि इसकी हवस में दरिंदों ने बच्चियों तक को नोच खाया, मन भर जाने के बाद गला काटकर नाली में बहाया है.. 👉आर्य जी आज समाज का झूठा सम्मान बस इसी में है समाया, सबने नारी की गरिमा को जी भर के ठेस पहुंचाया है..! © Madhurm Arya #_New poetry #_Yoni_✍️ #_मधुरम_आर्य Neha Tiwari Hiyan Kiran Chopda Priya Mishra Sudha Tripathi POOJA UDESHI
#_new poetry _Yoni_✍️ #_मधुरम_आर्य Neha Tiwari Hiyan Kiran Chopda Priya Mishra Sudha Tripathi POOJA UDESHI
read more#124Arjan _Arya
अरे यह देखो, दिव्य महान । सरलता और सफलता प्राण ।। अरे यह _ _ _ , फेंक कर भाला मुक्त गगन मे , लज़्जित कर चपला प्रांगण में ।। सुनो यह विजय उदघोष का गान , सरलता और सफलता प्राण ।। किया नभ की निरवता भंग , नहीं था कोई उसके संग ।। मान भारत भू का प्राण , सरलता और सफलता प्राण ।। नीरज विजय गान उदघोष , प्राण प्रण प्रतिमा दिव्य महान ।। सरलता और शक्ति अभिमान । अरे यह देखो दिव्य महान ।। #_मधुरम_आर्य © Madhurm Arya #neerajchopra Neha Tiwari Priya Mishra Sudha Tripathi Ombhakat Mohan( kalam mewad ki) Hiyan Kiran Chopda
#neerajchopra Neha Tiwari Priya Mishra Sudha Tripathi Ombhakat Mohan( kalam mewad ki) Hiyan Kiran Chopda
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited