Find the Best तीखे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रवीण तीखे, तीखे तेवर,
Bhoomi
#OpenPoetry मीठे बोल बोलने वाले इंसान को जब ' बेवजह तीखे और अभद्र शब्द सुनने को मिले" तो निश्चय ही उसे बहुत दुख पहुंचता है.. पर जब खुद तीखे बोल बोलने वाले इंसान को' अपनी ही बोल के जवाब जब तीखे शब्दो में मिले" तो उसे फिर किस बात का दुख होता है ? अपने लिये लोगो के दिल में प्यार चाहते हो' और खुद अपने दिल मे उन्ही लोगो के लिये जहर पालते हो" दूसरे के लिये बुरा चाहने वालों' तुम खुद के लिये दूसरों से कैसे भला चाह लेते हो? अपनी राह (किस्मत) के काँटे चुन-चुनकर' किसी और की राह में उन्हे डालने की चाह कैसे रख लेते हो! जो वजह है ही नही तुम्हारे जीवन के दुखो का" तुम उसी इंसान की आंखों में आंसू देखने की चाह दिल में क्यूँ पालते हो? सुबह उठकर जब मन्दिर में हाथ जोड़ते हो" तो कैसे तुम उस ईश्वर से भी नजर मिला लेते हो? खुद के दुख का इस जहाँ में ढिंडौरा पीटने वालों' तुम कैसे दूसरों के दुख को देखकर मुस्कुरा लेते हो? क्या कर्मो की मार से तुम बिल्कुल भी नही डरते हो? #Karma
Mukhauta_
लहजे मेरे जरा से तीखे हैं दिल से मै निहायती नेक हूं बड़े महलों का मै आदि नहीं जिनको जमीं से मोहब्बत मै उनमें से एक हूं #ShivEye #लहजे #मेरे #जरा #से #तीखे #ShivEye
$hyam Chandravanshi
वो तीखे तीखे दो नैना कयामत सी थी हर अदा उसकी इश्क कैसे ना होता दोस्तों खुदा की वो एक नुमाइश थी जब रूबरू हुआ उससे तो लगा मुद्दत से मांगी हुई वो मेरी कोई ख्वाहिश थी मैं तो मेरी ख्वाहिश थी जो शोक बनकर मेरी जिंदगी में आई थी
मैं तो मेरी ख्वाहिश थी जो शोक बनकर मेरी जिंदगी में आई थी
read moreकवि जय पटेल दीवाना
विश्व पटल का है स्वामी जो काम अपना कर जाता रविवार में पहले आकर नाम अपना कर जाता तीखे तीखे तेवर उसके धीमी धीमी चाल उदय होता वह तरोताजा अस्त होने पर लाल अस्त उदय मैं आता उसका पूरा पूरा नाम कभी ना करता वह अपना आधा अधूरा काम सर्दियों में लगे सुहाना गर्मियों में काल लगे उसकी छाया जिस पर जाये पीला रंग भी लाल लगे ---कवि जय पटेल दीवाना #hindishayri #hindikavita #hindinojoto #hindipoem #poet #hindi #kavi
Prashant Yaduvanshi
"उसका चेहरा.... कितनी सारी उपमाएँ दी जा सकती है उसे। वो सुर्ख लाल सिंदूर... वो सूरज की लाली लिए माथे की बिंदी... वो तीखे-तीखे भँवें उसकी, और उनकी खूबसूरती बढ़ाते... वो बड़े-बड़े नसीले नयन। और उनको ठहराव देता काज़ल... सच... अग़र काज़ल ना होता तो, लोग यूँही मर जायेंगे उन नैनों पर। और उनके कोमल लबों के ऊपर, वो तिल तो नज़र का टीका हैं मानो..! सच... वरना इस बला की खूबसूरती को, नज़र से बचाना भी मुश्किल काम हैं।"
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited