Find the Best बलिदानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अनिता कुमावत
युगों से शौर्य की अमिट निशानी हूँ ! पहचानो मुझे कि मैं हल्दीघाटी हूँ!! खून से हुई लाल जहाँ की भूमि वीरों के रक्त से बनी मैं रक्त तलाई हूँ!! अकबर का घटा "मान " और प्रताप का बढ़ा प्रताप जहाँ जहाँ है चेतक की स्वामीभक्ति झाला मान के बलिदान की कहानी हूँ पहचानो मुझे कि मैं हल्दीघाटी हूँ...!!! 18 जून 1576 हल्दीघाटी का युद्ध दिवस.... वो युद्ध जिसके कारण अकबर का मेवाड जितने का सपना अधूरा रह गया.... जाने कौन वो इतिहासकार हैं जो कहते हैं कि इसमें महाराणा प्रताप की हार हुई थी जबकि मेवाड के मुट्ठी भर वीरों ने अकबर की तथा कथित महान सेना को पीछे खदेड़ दिया था और युद्ध अनिर्णित रहा.... अकबर जो अपने शासन काल में शायद ही कभी युद्ध करने युद्ध भूमि में गया हो वो महान हो गया और राणा प्रताप का प्रताप धूमिल हो गया.... आज भी मुगल शासकों के बड़े बड़े मकबरे है जिन का संरक्षण पुरातत्व विभाग द्वारा कि
18 जून 1576 हल्दीघाटी का युद्ध दिवस.... वो युद्ध जिसके कारण अकबर का मेवाड जितने का सपना अधूरा रह गया.... जाने कौन वो इतिहासकार हैं जो कहते हैं कि इसमें महाराणा प्रताप की हार हुई थी जबकि मेवाड के मुट्ठी भर वीरों ने अकबर की तथा कथित महान सेना को पीछे खदेड़ दिया था और युद्ध अनिर्णित रहा.... अकबर जो अपने शासन काल में शायद ही कभी युद्ध करने युद्ध भूमि में गया हो वो महान हो गया और राणा प्रताप का प्रताप धूमिल हो गया.... आज भी मुगल शासकों के बड़े बड़े मकबरे है जिन का संरक्षण पुरातत्व विभाग द्वारा कि
read moreशब्दिता
जो भारत के लिए बलिदान सुख से हो गए हैं हो गए हैं वह देव सम जिसने अपनी देह को इस देश की रज में मिलाया है। #सुखदेव #बलिदानी Rest Zone Your Quote YourQuoet Didi
तुषार"आदित्य"
जब तक साथ खड़े थे उसके वो 'बलिदानी' कहता था आज खिलाफ जो खड़े हुए वो 'खालिस्तानी' कहता है जब तक साथ खड़े थे उसके वो बलिदानी कहता था आज खिलाफ जो खड़े हुए वो खालिस्तानी कहता है #किसान #farmersprotest #delhi #बलिदानी #खालिस्तान #किसान_आन्दोलन #blacklaw #farmars
जब तक साथ खड़े थे उसके वो बलिदानी कहता था आज खिलाफ जो खड़े हुए वो खालिस्तानी कहता है #किसान #farmersprotest #Delhi #बलिदानी #खालिस्तान #किसान_आन्दोलन #BLACKLAW #farmars
read more"ANUPAM"
🇮🇳 वन्देमातरम🇮🇳 वन्देमातरम 🇮🇳 वन्देमातरम🇮🇳 🚩गर्दनों के गुलाबों ने किया माँ का अभिषेक🚩 ओज भरी बलिदानी पर सारा हिन्दुस्तान रो पड़ा। वे बड़े #अमर #बलिदानी थे,फंदे को जिसने चूमा था, #मेरा_रंग दे बसंतीचोला पर,मरते मरते भी झूमा था। आदर्श बने लाखों युवा के,नाम है जब तक है गगन, सिंह भगत, सुखदेव, गुरु,है आपको शत-शत नमन। 🙏🙏💐💐💐💐🙏🙏💐💐💐💐🙏🙏 भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी ..... #सरदारभगतसिंह , #सुखदेव व #राजगुरु को ..... शहीद दिवस पर ...........💖🌹💐🌹💐💖 कोटि कोटि नमन ... ..विनम्र श्रद्धांजलि।🙏🌹 🇮🇳जय हिंद🇮🇳 🇮🇳वंदेमातरम🇮🇳 🇮🇳भारत माताकी जय🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 ©Ramesh Chandra Anupam #shaheeddiwas
Abhijeet Dey
चंद्रशेखर तुम्हे आना होगा राष्ट्रहित के वास्ते, धूमिल होते दिख रहे है प्रजातंत्र के रास्ते। जिनकी शत्रुओं का नाश किया था निज तन का देकर बाली दान, उसी देश की सहिष्णुता पर प्रश्न कर रहे बेईमान। जिसने लूट मचाई सत्ता से देश बेच कर बाकी में, वो भ्रष्टाचारी एक हो रहे लम्बी लम्बी झांकी में। सडयंत्रो के जाल में माँ है, क्या चैन से तुम सो पाओगे, देश पुकार रहा है मेरे भगत सिंह कब आओगे, बोलो भगत सिंह कब आओगे। रक्त बीज सा खड़ा हो रहा, लोभी भूखा सत्ता का, क्या बिहार का, क्या दिल्ली का, क्या नेता कलकत्ते का। जिससे थोड़ी आश देश को उसके शत्रु हुए हज़ार, मिथ्यावादी भ्रष्ट नीति से उसपर कर रहे प्रहार। बलिदानी ऐ बिस्मिल खुदिराम को लेकर आ जाओ, छिन्न भिन्न है माँ का आँचल , माँ की लाज बचाओ, आओ माँ की लाज बचाओ। आतंक मचाते शत्रुओं के शब यात्रा की भीड़ से, अस्थिर हो रहे है शहीदों की प्रतिमा भी पीर से। धर्म राष्ट्र से ऊपर कैसे, उत्तर इसका शून्य है, धर्म गुरु भी भ्रमित कर रहे क्या पाप क्या पुण्य है। देश बॉटने की तैयारी गोरो से भी ज्यादा है, जितना लूट सकोगे मिलकर हिस्सा आधा आधा है। कैसी तेरी माँ की हालत देखने कब तुम आओगे, बलिदानी ऐ वीर सहीदो कब तक धीर दिखाओगे। आ जाओ अब आ जाओ उन सपनों का फिर क्या होगा, राम राज्य का स्वर्ण राष्ट्र का क्या बस मिथ्या आभा होगा। ~अभिजीत दे Ayush Malu Arman Ankashi Hariom Rana Pari aggarwal shivam kumar mishra
Ayush Malu Arman Ankashi Hariom Rana Pari aggarwal shivam kumar mishra
read moreani.deshmumukh105
भारत माँ के उन वीर सपूतों, जिन्होंने माँ की रक्षा के लिए अपनी बलिदानी दी उन्हें शत शत नमन🙏 आओ उन जांबाजों को पुनः हम याद करें, उनके हिम्मत और उनकी कुर्बानी को जिंदाबाद करें। पाक के आतंक को जड़ से जिन्होंने पूरा साफ किया, कर सर्जिकल स्ट्राइक भारत के पुत्र होने का हिसाब दिया।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited