Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बुंदे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बुंदे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनितेश बुंदे टिक टॉक, इंजिनीअरिंग गाती बुंदे, नितेश बुंदे,

  • 8 Followers
  • 9 Stories

Seema Katoch

#yqdidi #yqbaba #ankhein #बुंदे Gunjan Gulati , Shree thanks ❤️❤️❤️

read more
कभी पानी तो कभी आग देखते हैं
हम तेरी आंखों में एक रेगिस्तान देखते हैं.....

भटक न जाएं इस भूल भुलैया में
इसलिए बाहर से ही भीतर के तूफान देखते हैं....

तुम करती हो गिला मेरी बेरुखी का
और हम अपनी रिहाई के आसार देखते हैं....

समझाया तो हमने भी खुद को बहुत
पर अब हम भी सहरा में ही बहार देखते हैं......। #yqdidi 
#yqbaba 
#ankhein 
#बुंदे 
Gunjan Gulati , Shree thanks ❤️❤️❤️

Seema Katoch

इश्क़ बारे करूं बयानात क्या मैं कुछ कहूं मेरी औकात क्या इस दरिया में सब बह जाए एहसास क्या, जज़्बात क्या आगे पीछे भी नज़र न आए वक्त क्या और हालात क्या

read more
इश्क़ बारे करूं बयानात क्या
मैं कुछ कहूं मेरी औकात क्या

इस दरिया में सब बह जाए
एहसास क्या, जज़्बात क्या

आगे पीछे भी नज़र न आए
वक्त क्या और हालात क्या

जब बात महबूब की आए 
फिर पुण्य क्या ,पाप क्या

भगवान भी नाचे प्रेम धुन पर
हमारी तुम्हारी फिर बात क्या
 इश्क़ बारे करूं बयानात क्या
मैं कुछ कहूं मेरी औकात क्या

इस दरिया में सब बह जाए
एहसास क्या, जज़्बात क्या

आगे पीछे भी नज़र न आए
वक्त क्या और हालात क्या

Seema Katoch

तुम क्या जानो कैसे बहती होगी हवा वहां घुट घुट कर रहती होगी हर आहट से सहम जाती होगी क्या होता है..रोज़ का मरना दहशत के माहौल में जीना तुम क्या जानो....... ज़िन्दगी हर पल मौत से

read more
तुम क्या जानो**
कैसे बहती होगी हवा वहां
घुट घुट कर रहती होगी
हर आहट से सहम जाती होगी
क्या होता है..रोज़ का मरना
दहशत के माहौल में जीना
तुम क्या जानो.......
ज़िन्दगी हर पल मौत से 
जंग लड़ती होगी
कभी हारती तो कभी
जीने की फरियाद करती होगी
क्या होता है...लाचार होना
मर मर कर जीना
तुम क्या जानो......
बहुत आसान है
इतिहास की दुहाई देना
डूबने वाले को किनारे रह
तैरने के सबक सिखाना
क्या होता है...खुद पर गुजरना
अपनों की लाशों को कंधे उठाना
तुम क्या जानो.....
क्या फ़र्क पड़ता है
मरने वाला था अमन
या था करीम
था वो एक मां का बेटा
और बाप था किसी बेटे का
क्या होता है...सब लुट जाना
अपनों के बिन जीना
तुम क्या जानो.....
 तुम क्या जानो
कैसे बहती होगी हवा वहां
घुट घुट कर रहती होगी
हर आहट से सहम जाती होगी
क्या होता है..रोज़ का मरना
दहशत के माहौल में जीना
तुम क्या जानो.......
ज़िन्दगी हर पल मौत से

Tomar amit kashyap

बूंद बूंद कर के,
 वो मुझपे बरसता रहा,
भर गया वो सूखा समन्दर भी,
जो आज तक , प्यार को तरसता रहा, #बारिश#लव#बुंदे#यादे

Anand Dadhich

बादल बारिशे मौन हो, 
पूछे प्रेमियों से सवाल
उनकी जुगलबंदी पर, 
झुमनेवाले तुम कौन हो?
❤ #बारिश #बुंदे #romantic #ananddadhich #poetanand #love

Ekta Rajshree

read more
कभी बारीश की बुंदे समेट कर देखो,
जितनी तुम समेट पाओ,उतना प्यार तुम हमे करते हो 

जितनी बुंदे तुम से छुट जाऐ,उतना प्यार हम तुमसे करते हैं,,

Herat Udavat

#OpenPoetry कुछ जज्बात पहेली बारिश में मिले पहेले प्यार के नाम,,, । #नादानईश्क #RomanticPoem #hindipoetry #FirstLove #LoveInRain #romance

read more
मूछ का दाना अभी ही फूटा था,
जज्बातो का लहूमे सेहलाब उमड़ा था, 
बाइक पे सावर हम अकेले ही अपनी बारात लेके आये थे। 
निम के पेड के नीचे पनपती वो प्यार की मुलाकत आज भी मुजे याद है, 
वो पेहला सावन, वो बारिश की बुंदे आज भी बहुत खास है। 

सामने एक्टिवा पर आती दिखती हर लडकी
मानो हमारी ही दूल्हन थी,
नाखून चबाते बारिश में किया उसका इंतजार , 
आज भी मुजे याद है, 
वो पेहला सावन वो बारिश की बूंदे आज भी बहुत खास है। 

ओढ़ राखा था दूपट्टा तूमने, 
आंखो पे भी लगाया था खुबसूरत सा चश्मा, 
उस चश्मे के भीतर छूपा हसीन आंखों का काजल आजभी हमे याद है, 
वो पेहला सावन वो बारिश की बुंदे आज भी बहुत खास है। 

अभी तो हटाया था दूपट्टा मुह से तूमने
और ठंडी हवामे तुम्हारी जुल्फे लहराई थी,
चांद उतरा मानो धरती पे,
बादल ने सुरज की किरनें ढकवाई थी, 
कायनात पे आयी क़यामत आज तक हमे याद है, 
वो पेहला सावन, वो बारिश की बुंदे, आज भी बहुत खास है। 

वो सावन का जमके बरसाना,
वो बिजली का बेवजह चमकना
डर के मारे तेरा यू मुजसे लिपटना, 
आजभी मानो रोम रोम में दहकती एक आग है, 
वो पहेला सावन , वो बरिश की बूंदे आज भी वो बहुत खास है।

होठों को चूमा था उसके, बारिश की बूंदो ने, 
कुछ मोती ऊसके केसूं परभी गिरे थे, 
होठों से बेहती उन बूंदो को पीनेकी तलब आज भी आबाद है, 
वो पेहला सावन वो बूंदे आज भी बहुत खास है। 

अँखो के आंसु मे बारिष का घूलना, 
उसको जाते हूये दुर तक देखना, 
उसको पाने के लिए
दिल मे उठी हुयी तलब आज भी बरकारार है, 
वो पेहला सावन, वो बारिश की बूंद आज भी बहुत खास है। 

फ़िर से गुज़र रहा हूँ, उन्ही रस्तो पे बहोत सालो के बाद, 
मानो वही ठहर गया हूं में ऊस मुलाकात के बाद, 
निम के पेड के नीचे पनपे मेरे नादान ईश्क पर आज भी मुजे नाज़ हे,
वो पेहला सावन ,वो बरिश की बुंदे आज भी बहुत खास है।। #OpenPoetry 
कुछ जज्बात पहेली बारिश में मिले पहेले प्यार के नाम,,, । 
#नादानईश्क
#romanticpoem
#hindipoetry
#firstlove
#loveinrain
#romance

Ashwani Jaiswal

💕💕मेरे अल्फाज💕💕 #बारिश #बुंदे #खुद#फिजाएं #rain hindi #qoutes #Shayari #nojotoqoutes 💕

read more
खुद बेरंग सी होती है बारिश की ये बूंदे मगर जमीं पर गिरकर ये सारी फिजाओं को रंगीन बना देती हैं.. 💕💕मेरे अल्फाज💕💕
#बारिश #बुंदे #खुद#फिजाएं
#rain #Nojotohindi #qoutes
#shayari #Nojotoqoutes 💕

Amruta Sutar

बारिश के गीत

read more
It was raining outside सरसराती धुपने चुपके से कुछ कहा..
बादलों की घनी छावने रोकर सब कुछ कहा..
बिज़ली की कडकडाहट़ चमक उठी
धीरे से बुंदे भी महक़ उठी..
बादल गरजे ,बिज़ली चमकी,बुंदे बरसने लगी
सावन आया सावन आया
कोयल गाने लगी
मयुर पंख पसारे नाचने लगा..
बुंदे बिखरने लगी
मिट्टी नाचने लगी 
गिला आंगन गिली मिट्टी बाह़ पसारे खड़ी रही
मौसम आते रहे
मौसम जाते रहे 
पतझ़ड की मौनी डाल पे वक्तने बेवक्त करवट ली
गिरते रहे पत्ते आंगन की सेजपे
सजते रहे फुल पतझ़ड में भी डाल पे
फिर सावन की सरसराती धुपने करवट बदली 
बादलों की बिस्तर में से बिजली चमक उठी..
सावन आया सावन आया.. बारिश के गीत

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile