Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जलेंगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जलेंगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलगेगी आग तो जलेंगे सबके घर, जलेंगे,

  • 3 Followers
  • 12 Stories

Deepak Kumar Katariya

फिक्र में रहेंगे तो खुद जलेंगे ..!! #फिक्र #में #रहेंगे #खुद #जलेंगे #बेफिक्र #दुनिया #Shorts #Motivation #d.K.K

read more

Rocking BBD

जलेंगे दिए मसाला भी जलेंगे जहाँ जहाँ हम चलेंगे
जलने वाले हमसे जलते रहेंगे 
न जलने वाले लोगों के दिल में एक उमींद बन कर पनेंगे | #attitude#motivationala#quotes#rockingbbd#nojoto#nojotohindi#2liners#उम्मीद

अंकुर आजाद

read more
इस बार मेरे घर में जलेंगे 
कच्ची मिट्टी के दिये/दीप
जिसे मेरी माँ ने माजबूरीबस
बनाई है दिवाली के लिए।

वो दीप खरीद सकती थी 
कुम्हार से पैसे देकर 
पर वो 'पैसे' मेरे लिए दिल्ली भेजी
ताकि मैं खुश रहूँ,कोई तकलीफ न हो

मैं नासमझ तो नहीं पर बुज़दिल जरूर हूँ
की घर की हालात जानते
दिल्ली आ बसा 
किरायों के मकान में ।

जो घर से लाये थे कपड़े
अब वो फट चुके हैं
उसे अब सिलना भी मुनासिब नहीं 
सर्दी भी आ धमकी 
वक़्त से पहले ,और अपना जोर
मुझपर आजमाने लगी है।
बेहतर है कि रात कट जाती है
बंद कमरों में ,बिना ठण्ड के 
पर हर सुबह जद्दोजहद होती है 
ठण्ड और मुझमे 
इसबार मेरे घर में जलेंगे 
कच्ची मिट्टी के दीये
जिसे मेरी माँ ने मज़बूरी बस
बनाई है दिवाली के लिए ।

पिताजी का फोन आया था 
कह रहे थे की लौट जाओ 
साथ होंगे तो परेशानियां भी कम होंगी
मिल बाँट सकेंगें हर ग़म को 
ये खामोशियाँ भी तो कम होगी

एक बात और बेटा की 
मिटटी खोदते बखत
तेरी माँ के ऊँगली कटे हैं 
पर दियों को भलीभांति स्वरूप दी 
वो भी एक कुशल कुम्हार की तरह 
इस बार मेरे घर में जलेंगे 
कच्ची मिट्टी के दीये 
जिसे मेरी माँ ने मजबूरी बस
बनाई है दिवाली के लिए ।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile