Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best vireh Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best vireh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutvir the robot boy new episodes in hindi 2017 480, vir the robot boy cartoon in hindi, vir the robot boy cartoon in hindi 480, vir the robot boy cartoon hindi, vir the robot boy hindi 320,

  • 1 Followers
  • 4 Stories

Ujjwal Sharma

मंज़िल जब हमारी मंज़िल एक है तो हमारे रास्ते क्यों नहीं मिलते? तुम्हारे बिना जीवन हथेली पे पिघलती बर्फ़ जैसा लगता है जिसको मैं चाह कर भी पिघलने से नहीं रोक सकता

read more
जब हमारी मंज़िल एक है तो
हमारे रास्ते क्यों नहीं मिलते?
तुम्हारे बिना जीवन
हथेली पे पिघलती बर्फ़ जैसा लगता है
जिसको मैं चाह कर भी
पिघलने से नहीं रोक सकता
टपकती हैं बर्फ़
और ग़ायब होता हूँ मैं
कहने को कुछ इक्कीस महीने हुए हैं
जिसमें दूसरी बहार इस सर्दी के बाद आएगी

जा तो मैं भी सकता था
पहाड़ो पर 
औरो की तरह अपना ग़म 
वहाँ छोड़ कर आ सकता था
पर अफ़सोस तुम आबशारों को बंजर
और सूखा छोड़ कर गये हो
मैं चाहूँ भी तो छोटी सी बरसात से
तुम्हारी महक नहीं जगा सकता

इस दूर वीराने में अँधेरा बढ़ता जा रहा है
और सर्द हवायें मुझे अपने मे
मिलाना चाहती हैं
मुझें डर हैं कि मैं कहीं खो ना जाऊँ
इसलिए हमारी राहों को मिलना ज़रुरी हैं
ख़ैर ये फ़ैसला भी तुम्हारे हक़ में छोड़ता हूँ
तुम बताओ
मेरे बिना कैसे हो?

उज्ज्वल

©Ujjwal Sharma मंज़िल

जब हमारी मंज़िल एक है तो
हमारे रास्ते क्यों नहीं मिलते?
तुम्हारे बिना जीवन
हथेली पे पिघलती बर्फ़ जैसा लगता है
जिसको मैं चाह कर भी
पिघलने से नहीं रोक सकता

Ujjwal Sharma

ऐसा क्यों होता हैं की जब भी मैं किसी भी खूबसूरत चीज़ को देखता हूँ मुझे तुम याद आते हों आख़िर ये कैसा लगाव हैं तुमसे की तुम्हारी याद मुझे दुनिया मे बिखरी हुई मिलती हैं नही मिलती ये तो बंद आँखों के पीछे

read more
ऐसा क्यों होता हैं
की जब भी मैं किसी भी
खूबसूरत चीज़ को देखता हूँ
मुझे तुम याद आते हों
आख़िर ये कैसा लगाव हैं तुमसे
की तुम्हारी याद मुझे
दुनिया मे बिखरी हुई मिलती हैं
नही मिलती ये तो बंद आँखों के पीछे
वहाँ तो जैसे एक लंबी रात चल रही हैं
जिसमे न चाँद है
न तारे हैं
और ना ही हैं कोई आहट
क्या तुम मुझे वहाँ नहीं मिल सकते
पर ये भी अच्छा हैं
तुम्हारी बिखरी यादें
मुझे पूरा करती हैं
जैसे कोई हिस्सा हो अतीत का हमारे
ख़ैर तुम जल्दी आना
शायद मैं और इंतज़ार ना कर सकूंगा
विरह का दीपक भुजने न देना
तुम जल्दी आना

इन अधूरे जन्मों में
तुम भी अधूरे हो
पर मुझसे ज़्यादा पूरे हो
अभिव्यक्ति से जो ऊपर हो
मुझकों भी उसमें
शामिल करना
ज़्यादा देर न करना


उज्ज्वल

©Ujjwal Sharma ऐसा क्यों होता हैं
की जब भी मैं किसी भी
खूबसूरत चीज़ को देखता हूँ
मुझे तुम याद आते हों
आख़िर ये कैसा लगाव हैं तुमसे
की तुम्हारी याद मुझे
दुनिया मे बिखरी हुई मिलती हैं
नही मिलती ये तो बंद आँखों के पीछे

Ujjwal Sharma

रात का आखरी आँसू और ये दूरी तुम्हें नही लगता ये ज़्याती है ? एक साल होने को आया है और एक तुम हो जो किसी निरमोही की तरह तटस्थ विलीन हो ब्रम्हांड के किसी कोने में

read more
रात का आखरी आँसू
और ये दूरी
तुम्हें नही लगता ये ज़्याती है ?
एक साल होने को आया है
और एक तुम हो
जो किसी निरमोही की तरह
तटस्थ विलीन हो
ब्रम्हांड के किसी कोने में
मैं शैलपुत्री तो नहीं
पर मीरा से कम कठिन जीवन नहीं है मेरा
कभी कभी लगता हैं
जैसे जीवन बीते है मेरे
इस झरोके पे 
देखते तुम्हारी राह
यहाँ से एक धुंदला सा साया तो दिखता हैं
पर तुम नहीं
मुझे याद है वो रात
लेकर मुझे अपनी बाजुओं में
तुमने मुझे रंगा था
वो रंग हल्का पड़ रहा हैं
मैं बेज़ान हो रही हूँ
आख़िर उस रंग से मिले
भी तो जन्म बीत चुके हैं
सुबह होने को आई हैं
पर मुझें इंतज़ार हैं
उस कस्तूरी की धीमी गंध का
जो तुम्हारे होंठो की मुस्कान से आती हैं
मैं तरस गई हूँ 
क्या करूँ 
भला तुम ऐसे ही याद जो आते हों
सुबह से अगली सुबह तक
बस ऐसी ही हर पहर पर
एक हिचकी तुम्हारी स्मृतियों के पन्ने पलटती हैं
और दे जाती हैं
मुझें ठंडक जिसकी हवा से
बन जाता हैं एक
आँसू और बह जाता हैं वो
तुम्हारी राह में।


उज्ज्वल~

©Ujjwal Sharma रात का आखरी आँसू
और ये दूरी
तुम्हें नही लगता ये ज़्याती है ?
एक साल होने को आया है
और एक तुम हो
जो किसी निरमोही की तरह
तटस्थ विलीन हो
ब्रम्हांड के किसी कोने में

Ujjwal Sharma

तुम्हारे पीछे बहुत कमज़ोर हो गया हूँ
शायद रोना भूल गया हूँ

वो बेहिसाब झूमना
वो हवा में टूटना
वो पानी मे घुल जाना
वो साँसों का रूकना

शायद सोचना भूल गया हूँ
तुम्हारे पीछे बहुत कठोर हो गया हूँ


उज्ज्वल~

©Ujjwal Sharma #Yaad #missingyou #missingbeloved #Life #vireh #thinkingofyou #mesmerising #happyholi 

#Light

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile