Find the Best shira Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmugdal shira recipe in marathi, miani d shira, shira, miani shira, kelyacha shira,
Shira
White कुछ चंद दिन पहले मैंने छोड़ना सीखा है किसी रिश्ते को बेवजह निभाना छोड़ना सीखा है झूठी मुलाकातें ,बेवजह की बातें ,उम्मीदें लगाना छोड़ना सीखा है जरूरत से ज्यादा सोचना छोड़ना सीखा है किसी की बातों को दिल से लगाना छोड़ना सीखा है कौन क्या सोचेगा ये सोचना छोड़ना सीखा है क्योंकि ,अब मैंने पीछे मुड़ना छोड़ना सीखा है!!!! ©Shira #Thinking #shira
Shira
छल जो किसी न किसी तरीके से स्त्री के साथ होता ही है मगर सबसे ज्यादा तब चोट लगती है जब आपका साथी आपके साथ होने का सिर्फ और सिर्फ दिखावा कर रहा हो और असल मे वो आप के भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रहा हो lllll ©Shira #UskiAankhein #Istri #shira#nojoto
#UskiAankhein #Istri #shiranojoto
read moreShira
कहते हैं ख्वाबो को पूरा करने के लिए साथी का सहयोगी होना जरूरी होता है मगर जब सहयोगी ही छल करने लगे तो न ख़्वाब पूरे होते है न रिश्ते कामयाब होते है lllll ©Shira #shabd #shira#nojtohindi#heart#saathi#life
#shabd #shira#nojtohindi#Heart#saathilife
read moreShira
अक्सर लोग तुम्हे लिहाज़ और लिबाज़ के बारे में तुम्हे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कहते होंगे लिहाज़ और लिबाज़ ये दोनों ही चीजों को देखकर लोग तुम्हारे बारे में कई तरीके के राय बना लेते होंगे मगर तुम संदेह मे मत रहना क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना लिहाज़ उतना ही करना जितना सामने वाला deserve करता है , वरना ये लिहाज़ कब गले की खराश बन जाएगी जो ताउम्र चाहते हुए भी खत्म नही सकती और लिबाज़ वो पहनो जो खुद को भाए जिसे तुम पहनकर आईने के सामने जाकर सबसे confiedent दिखो ©Shira #Parchhai #selflove#shira#selflove❤️ B Ravan Sethi Ji Yogendra Nath Yogi divya Sudha Tripathi
Shira
ये जो अंदर का शोर है वो सायद मुझे खा जायेगा ये चीख रहा है चिल्ला रहा है कैसे रोकू इसे ये समझ नही आ रहा है जब जंग खुद से हो तो जीतू कैसे जब जीतना खुद से हो तो हराऊ किसे उसे जो मौन है जो न कहकर भी बहुत कुछ कह देता है जो कुछ ज्यादा ही समझदार है जो अपनी परवाह से ज्यादा किसी और की करता है क्या करू क्या बता दू किसी को या छुपाये रखू अपने बातो को साझा करू किसी से या दबाये रखू मन में क्या करू ये अजीब सी उलझन है ये एक अशांत मन है जो एक पल में यहाँ तो दूजे पल कही और किसी और छोर मे ले जाता है क्या करू उस छोर जाकर देख लू या जहा हुँ बस वही उसी वक़्त मे लौट चलूँ एक अंधेरा सा दिख रहा है क्या करू पीछे चलु उसके या भागू इतनी तेज से कि कोई अंधेरा पकड़ न सके क्या करू क्या करू???? ©Shira #akelapan # क्या करू Aj Stories Sethi Ji Usman shayar Adi_indian_boy: Ankit verma 'utkarsh' #shira #nojohindi
#akelapan # क्या करू Aj Stories Sethi Ji Usman shayar Adi_indian_boy: Ankit verma 'utkarsh' #shira #nojohindi
read moreShira
की हो सकता है ,तुम मेरी लाइफ में बहुत इंट्रेस्टेड हो मगर सुनो मै नही हूँ, मै नही हूँ llllll ©Shira #bekhudi #moremeaning#btwhtuthink#shira
#bekhudi #moremeaning#btwhtuthink#shira
read moreShira
रात की रोशनी जगमगा रही हैं बड़े दिनों बाद तुम्हारी याद आ रही है साल बीत गए हमे अलग हुए मगर न जाने क्यो जाने अंजाने तुम्हारी याद आ जाती है सच कहु तो भूल जाना चाहती हूँ मगर क्या करू दिल के जज्बात कही और जाते नही शायद तुम आओगे यही आस लगाए रहती है मुझे पता है कि तुम भूल चुके होंगे सब कुछ इसीलिए तो हर बार रुक जाती हूँ कभी आँखो मे कभी दिल में अपने जज्बात दबा जाती हूँ ये तो शायद रात की रोशनी का असर है जो बाते तुम कह पायी कागजो मे बया कर ली है वरना तो बंद कमरे मे ही तुम्हें सोच कर हर बार मुस्कुरा देती हूँ।।। ©Shira #Poetry #shira#nojoto#nojotohindi
Poetry #shiranojoto#nojotohindi
read moreShira
कभी तो सवेरा आयेगा अंधरो को पीछे छोड़ जायेगा, तुम बस रुकना मत डरना मत। डराने वाले तो खड़े होंगे तुम बस किसी के सामने झुकना मत ।। हौसले के उड़ान को बांधे रखना कभी लड़खाड़lने लगो तो, उस कटती पतंग को याद करना; जो कट जाने के बाद भी कही जाकर थम जाती हैं जब वो बेजान होकर थमना जानती हैं ,तो तुम तो ईश्वर के एकलौते बनावट हो जिसके पास इस संसार में देने के लिए और लेने के लिए सब कुछ है। क्योंकि पता है न कभी तो सवेरा आयेगा अंधरे को पीछे छोड़ जायेगा।।।।।। ©Shira #loveofmylife #motivation_for_life #Nojotoshayeri#shira #realization
#loveofmylife #motivation_for_life shayeri#shira #realization
read more