Nojoto: Largest Storytelling Platform
prashantkumarmis6877
  • 30Stories
  • 26Followers
  • 277Love
    655Views

Prashant Kumar Mishra

#प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra If you like my creations then follow me #शायर #कवि #Engineer #LovePoetry

  • Popular
  • Latest
  • Video
f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

किसी के हाँ में हाँ मिलाना मेरा फ़ितूर नही,

जमाना अगर इस बात पे रूठता है मुझसे तो उसे पूरा हक़ है।

✍️प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra 
#lost #Thoughts #feelings #Quote #Quotes
f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है
दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है
आज फ़िर उसने तड़पने के लिए मजबूर किया है
एक बार फ़िर अपने आप से दूर किया है
समझ नही आता मुझे कि मैं कहाँ जाऊँ
आख़िर मैं उसको कब तक समझाऊँ
जिसके लिए मेरे आँखों में बहुत सारे ख़्वाब हैं
ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है
दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है
दर्द होता है मुझे तो भी सह लेता हूँ
वो बात नही करती है फ़िर भी रह लेता हूँ
उससे इस बात की मैने कभी शिकायत नही की
उससे प्यार कर के भी कोई इनायत नही की
ऐसा लगता है मेरी ज़िन्दगी काँटों भरी गुलाब है
ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है
दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है

✍️ प्रशान्त कुमार मिश्र मेरी ज़िन्दगी की किताब
#प्रशान्त_कुमार_मिश्र #Prashant_Kumar_Mishra #Nojoto #nojotohindi #Dil #Love #शायरी #प्यार #दर्द #feelings
f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

रूठ गयी है वो मुझसे इस क़दर
कि मेरे मरने की दुआ करती है
ग़र मैं मर जाऊंगा तो वो बहुत रोएगी
क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है
वो इतना ज्यादे नासमझ है
कि गैरों की बातों में आ जाती है
मैं उसको समझाना चाहता हूँ
लेकिन वो मुझको ही समझा जाती है
शायद वो मुझको खोने से डरती है
क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है
दिल करता है कि उससे बात ही ना करूँ
उससे अब कभी मुलाकात ही ना करूँ
लेकिन ये चाह कर भी नही कर पाता
क्योंकि हर जगह वो मेरी ही बात करती है
क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है

✍️ प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra
#footsteps #Love #Nojoto #nojotohindi #मैं #तुम #दिल #Shayari
f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

दिल को इतना दर्द मिला है
तेरे एक चले जाने से
शीशा जैसे टूट चुका हूँ
आ जा किसी बहाने से
मुझको मिलता है सुकून
तेरे एक मुस्कुराने से
शीशा जैसे टूट गया हूँ
आ जा किसी बहाने से

✍️ प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #Prashant_Kumar_Mishra #Dard #main #तू #मैं #Nojoto #nojotohindi #feelings #Shayari

प्रशान्त_कुमार_मिश्र Prashant_Kumar_Mishra Dard main तू मैं nojotohindi feelings Shayari

f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का
कोशिश करूंगा हर पल तुझे भुलाने का
ग़र मैं हार भी गया अपनी इस कोशिश में
फिर भी तकल्लुफ न करूँगा कभी तुझे मनाने का
दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का
इस दिल को इस कदर तोड़ा है तुमने
कि कही का ना मुझको छोड़ा है तुमने
वक़्त आएगा तो मेरी कद का पता चलेगा तुम्हे
मुझे भी इंतज़ार है तुम्हे सबक दिलाने का
दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का
आख़िर ऐसी कौन सी ख़ता की थी मैंने
जो तुम मुझको इस मोड़ पर लायी हो
मुझसे तो हर पल कहती थी कि तुम मेरी हो
पर आज पता चला कि तुम परायी हो
शुक्रिया तुम्हारा मुझे ये दिन दिखाने का
दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का

✍️प्रशान्त कुमार मिश्र दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का
#प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #दर्द #मैं #तुम #शायरी #Nojoto #nojotohindi #कविता #याद
f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

तुम मुझे अपने पास एक पल भी ना बुलाती हो
तुमसे इतना प्यार करते हैं फिर भी मुझे सताती हो
ग़र रुठ भी जाएं तुमसे तो भी ना मनाती हो
दिल तोड़ती हो मेरा हर पल और मुझे रुलाती हो
आज एक बात चलो सच-सच बता ही दो
तुम्हे वाकई में प्यार है मुझसे या अपना दिल बहलाती हो
तुम मुझे अपने पास एक पल भी ना बुलाती हो

✍️प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #Love #Nojoto #nojotohindi #me #मैं #तुम #you #Nature
f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

तेरा वो मुस्कुराना
#प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #SAD   #Nojoto #nojotohindi #शायरी #प्यार #ishq  #मैं #तुम
f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

आज भी याद आता है मुझे तेरा वो मुस्कुराना
मुस्कुराकर मेरी बाहों में सिमट जाना
मगर किसे पता था ज़िन्दगी ऐसे मोड़ पर लाएगी
तू मुझे छोड़कर किसी गैर की हो जाएगी
अरे पहले बता दिया होता कि तुझे मुझसे प्यार नही
कम से कम मैं इस दिल को तो समझा लिया होता
ये ऐसे ना तड़पता तेरे लिए
तेरे ख्वाबों में ही ख़ुशीयाँ पा लिया होता
लेकिन तुझे तो इसे तोड़कर जाना था
तन्हा तड़पता छोड़ कर जाना था
मेरे प्यार पे शायद तुझे भरोसा ना था
तुझे उस प्यार को भी आजमाना था
तेरा मक़सद समझ में आ गया मुझको
तुझे था सिर्फ मुझे रुलाना
आज भी याद आता है मुझे तेरा वो मुस्कुराना
मुस्कुराकर मेरी बाहों में सिमट जाना

✍️प्रशान्त कुमार मिश्र याद
#प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #simplicity #Love #me #you #Nojoto #SAD #Dil #दिल
f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

पढ़ा क़िताब को जाता है हुस्न का तो दीदार होता है
अगर नीयत अच्छी हो तो बिना देखे भी प्यार होता है

✍️प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #Love #ishq #Pyar #Dil #mohabbat 
#Nojoto #Zindagi #दिल
f36f3215b244ec7a56be2bdc1c1ae541

Prashant Kumar Mishra

तेरी याद
#प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #terimitti #तू #मैं #याद #SAD #Nojoto #Mai #me
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile