Find the Best प्रशान्त_कुमार_मिश्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Prashant Kumar Mishra
किसी के हाँ में हाँ मिलाना मेरा फ़ितूर नही, जमाना अगर इस बात पे रूठता है मुझसे तो उसे पूरा हक़ है। ✍️प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #lost #Thoughts #feelings #Quote #Quotes
Prashant Kumar Mishra
ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है आज फ़िर उसने तड़पने के लिए मजबूर किया है एक बार फ़िर अपने आप से दूर किया है समझ नही आता मुझे कि मैं कहाँ जाऊँ आख़िर मैं उसको कब तक समझाऊँ जिसके लिए मेरे आँखों में बहुत सारे ख़्वाब हैं ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है दर्द होता है मुझे तो भी सह लेता हूँ वो बात नही करती है फ़िर भी रह लेता हूँ उससे इस बात की मैने कभी शिकायत नही की उससे प्यार कर के भी कोई इनायत नही की ऐसा लगता है मेरी ज़िन्दगी काँटों भरी गुलाब है ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है ✍️ प्रशान्त कुमार मिश्र मेरी ज़िन्दगी की किताब #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #Prashant_Kumar_Mishra #Nojoto #nojotohindi #Dil #Love #शायरी #प्यार #दर्द #feelings
मेरी ज़िन्दगी की किताब #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #Prashant_Kumar_Mishra #nojotohindi #Dil #Love #शायरी #प्यार #दर्द #feelings
read morePrashant Kumar Mishra
रूठ गयी है वो मुझसे इस क़दर कि मेरे मरने की दुआ करती है ग़र मैं मर जाऊंगा तो वो बहुत रोएगी क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है वो इतना ज्यादे नासमझ है कि गैरों की बातों में आ जाती है मैं उसको समझाना चाहता हूँ लेकिन वो मुझको ही समझा जाती है शायद वो मुझको खोने से डरती है क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है दिल करता है कि उससे बात ही ना करूँ उससे अब कभी मुलाकात ही ना करूँ लेकिन ये चाह कर भी नही कर पाता क्योंकि हर जगह वो मेरी ही बात करती है क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है ✍️ प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #footsteps #Love #Nojoto #nojotohindi #मैं #तुम #दिल #Shayari
Prashant Kumar Mishra
दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का कोशिश करूंगा हर पल तुझे भुलाने का ग़र मैं हार भी गया अपनी इस कोशिश में फिर भी तकल्लुफ न करूँगा कभी तुझे मनाने का दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का इस दिल को इस कदर तोड़ा है तुमने कि कही का ना मुझको छोड़ा है तुमने वक़्त आएगा तो मेरी कद का पता चलेगा तुम्हे मुझे भी इंतज़ार है तुम्हे सबक दिलाने का दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का आख़िर ऐसी कौन सी ख़ता की थी मैंने जो तुम मुझको इस मोड़ पर लायी हो मुझसे तो हर पल कहती थी कि तुम मेरी हो पर आज पता चला कि तुम परायी हो शुक्रिया तुम्हारा मुझे ये दिन दिखाने का दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का ✍️प्रशान्त कुमार मिश्र दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #दर्द #मैं #तुम #शायरी #Nojoto #nojotohindi #कविता #याद
दर्द हमेशा रहेगा मुझे तेरे जाने का #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #दर्द #मैं #तुम #शायरी #nojotohindi #कविता #याद
read morePrashant Kumar Mishra
तुम मुझे अपने पास एक पल भी ना बुलाती हो तुमसे इतना प्यार करते हैं फिर भी मुझे सताती हो ग़र रुठ भी जाएं तुमसे तो भी ना मनाती हो दिल तोड़ती हो मेरा हर पल और मुझे रुलाती हो आज एक बात चलो सच-सच बता ही दो तुम्हे वाकई में प्यार है मुझसे या अपना दिल बहलाती हो तुम मुझे अपने पास एक पल भी ना बुलाती हो ✍️प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #Love #Nojoto #nojotohindi #me #मैं #तुम #you #Nature
Prashant Kumar Mishra
तेरा वो मुस्कुराना #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #SAD #nojotohindi #शायरी #प्यार #ishq #मैं #तुम
read morePrashant Kumar Mishra
आज भी याद आता है मुझे तेरा वो मुस्कुराना मुस्कुराकर मेरी बाहों में सिमट जाना मगर किसे पता था ज़िन्दगी ऐसे मोड़ पर लाएगी तू मुझे छोड़कर किसी गैर की हो जाएगी अरे पहले बता दिया होता कि तुझे मुझसे प्यार नही कम से कम मैं इस दिल को तो समझा लिया होता ये ऐसे ना तड़पता तेरे लिए तेरे ख्वाबों में ही ख़ुशीयाँ पा लिया होता लेकिन तुझे तो इसे तोड़कर जाना था तन्हा तड़पता छोड़ कर जाना था मेरे प्यार पे शायद तुझे भरोसा ना था तुझे उस प्यार को भी आजमाना था तेरा मक़सद समझ में आ गया मुझको तुझे था सिर्फ मुझे रुलाना आज भी याद आता है मुझे तेरा वो मुस्कुराना मुस्कुराकर मेरी बाहों में सिमट जाना ✍️प्रशान्त कुमार मिश्र याद #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #simplicity #Love #me #you #Nojoto #SAD #Dil #दिल
याद #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #simplicity #Love #me #you #SAD #Dil #दिल
read morePrashant Kumar Mishra
पढ़ा क़िताब को जाता है हुस्न का तो दीदार होता है अगर नीयत अच्छी हो तो बिना देखे भी प्यार होता है ✍️प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #Love #ishq #Pyar #Dil #mohabbat #Nojoto #Zindagi #दिल
Prashant Kumar Mishra
तेरी याद #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #terimitti #तू #मैं #याद #SAD #Mai #me
read morePrashant Kumar Mishra
मेरे पापा #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #Alap #याद #nojotohindi #पापा #me #you #मैं
read more