Nojoto: Largest Storytelling Platform
s1519575092438
  • 26Stories
  • 69Followers
  • 135Love
    0Views

s दृश्यता

lलिखा वहीं जो दिल में आया । follow my Instagram account if you want - @dixit_sonam

  • Popular
  • Latest
  • Video
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

इश्क़ और चर्चा जब भी इश्क़ होगा तुझसे ही होगा।

जब भी हमारी जभा पर ज़िक्र होगा तेरा ही

 होगा।

 तू फिक्र न कर उस जिक्र में तेरा नाम का

 पहला अच्छर तक शामिल न होगा। #जिक्र #इश्क़
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

इश्क़ एक ऐसी बला है।
 

जिसको टाला जाए तो

 ही भला है। #इश्क़
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

एक नारी के जीवन की बस एक ही अभिलाषा है।

उसे फूल के बदले काटे न नसीब हो। 

उसे प्रेम के बदले ।

 नफ़रत का पैग़ाम न नसीब हो।

उसकी बस इतनी सी अभिलाषा है। #नारिकी #अभिलाषा
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

मुसाफिर तुझे मंज़िल से पहले कही रुकना मना है।

तुझे बैठ कर कही थकना मना है।

मुसाफ़िर तुझे रूकना मना है।

क्योंकि तू किसी के सपनों की एक कोमल

 सी  डोर है। इसलिए तुझे टूटना मना है।

मुसाफ़िर तुझे रूकना मना है। #मुसाफ़िर
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

ये कैसी खामोशी है ।

मेरे आस पास 

मेरे मन का सूनापन है ।

या तुम्हारे न होने का ग़म है। #सूनापन
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

एक दिन वो मुक़ाम ज़रूर हासिल करना

 है। अपने ही दुश्मनों को अपनी ही

 महफ़िल में तालिया बाजने के लिए रखना

 है। #दुश्मन
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

मन में एक  चिंगारी सी कहीं जल रही है।

 क्यों  तुम्हारे कमी इस भरी महफ़िल

 में

 हमे खल रही है। #तुम्हारीकमी
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

इज़हार  आज फिर मोहब्बत में वो मंज़र आया है।

जब हमने अपना  इश्क़ 

तुमसे न ज़ाहिर करने का मन बनाया है। #ज़ाहिर
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

शाम और इंतज़ार  



शाम इंतज़ार दोनो रोज होती है।

 बस फ़र्क इतना इंतज़ार बेबस होकर बंद करना पड़ता है।

 ओर शाम बेबस  होने नहीं  देती। #इंतज़ार
ed2d48517307b144af9ba89d2c51c4dc

s दृश्यता

वो तो ख्याबो के रास्ते में ये मंजर आता है।

वरना अपनों को छोड़ कर कौन गांव से शहर जाता है। #dream
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile