Nojoto: Largest Storytelling Platform
advvimalpradhan9825
  • 46Stories
  • 146Followers
  • 349Love
    0Views

Adv प्रधान जी ।।

जो मेहनत करते हैं वो मंजिल पा ही लेते हैं !! कर संगत कोयल की पपीहे गा ही लेते हैं !!

  • Popular
  • Latest
  • Video
e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

इंसानियत शर्मा गयी 
भगवान भी है हैरान हैं
हवस ऐसी भर गई 
पूजते देवी बना जिनको  
आबरू क्यों फिर उनकी लूटते
भगवान भी है सोच में पड़ा 
क्यों बना दिया ये जहां
"हे प्रभु" अब समय है आगया नाश करो
 इस जहां का
 फर्क ही क्या नरक में जब 
नरक से बुरा हाल है ।।

©प्रधान जी ।। #बेटियां
#न्याय
#समाज
e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

हार निश्चित देख भी कर्ण सा जो साथ दे
 
धर्म और अधर्म में जो कृष्ण सा ज्ञान दे  

मित्र ऐसा चाहिए , #मित्र #दोस्ती #दोस्त
e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

आयें जो आंखों में अंशु ,
तो ख़ुद ही पोछ लेता हूँ ,
आये जो लोग पोछने 
करते हैं , सौदा उनका
 बेचा है सुकून अपना ,
तेरे गम ख़रीदने के लिए ,
हमें मिले ये गम तो , गम नही 
पर तू इन ग़मो फिर कभी ना मिले !! #Beauty #सुकून #गम #अंशु #सौदा #शायरी #दिल

Beauty सुकून गम अंशु सौदा शायरी दिल

e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

जो दिल मे रहा !!
जुबान पे रखता हूँ !! 
कभी लफ्जों से !!
नही की दग़ाबाज़ी !!
अफ़वाहों में धुआं मेरे नाम का !!
 उठता है ,रोज़  !!
दिलों में आग ,मेरे नाम की 
अब तक जल रखी है !! #दिल #अलफ़ाज़ #आग #अफवाहें
e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

तू बन तलबगार मेरे राम का 
मैं करुं तेरे हक़ की अदा नमाज़ 
मैं मांगूं मंगल को तेरा शुक्र
तू शुक्र को मेरा मंगल मांग ले #राम #रमजान 
#मंगल #शुक्र
e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

मुमकिन है गुरुर होगा तुमको अपनी कामयाबी का ।।
बेहतर से बेहतरीन का सफर है जिंदगी ।।
मुक़ाम मिला तुमको  तो आज तुमने हिसाब किया मेरे कर्मो का ।।

वक़्त वक़्त की बात है भूलना नही ।।
ये जो मुकाम है ना किसी की जागीर नही है ।। #ज़िन्दगी #सफर #क़ामयाबी #बेहतरीन
e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

तेरे जहन में इंसान-ए-कामिल की शय ना रही !!
तू खोजता है दर-ब-दर जिसका निशा !! #इंसान #जहन #खोज
e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

खुद लिख लूंगा तेरा नाम हाथों की इन लकीरों में ।।
खुदा से थोड़ी बगावत करने में हर्ज क्या है ।। #बग़ावत #लकीर #नाम #ख़ुदा
e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

सुकून देता है कुछ लोगों का ख़ैरियत से होना ही ।।
ओ अपना है या पराया फर्क नही पड़ता ।। #सुकून #ख़ैरियत #फ़र्क
e858cd203c5b2303d41f70ff6bbaeb05

Adv प्रधान जी ।।

तू अगर जिंदगी में आया नही होता 
मायने दोस्ती के मैं समझ नही पता
दिया जब सबने मजबूरी का हवाला
दोस्त तूने ही आकर मुझको संभाला
बहुत अच्छा वक़्त अच्छी यादें हैं साथ कि
उनमें से एक उस नुक्कड़ वाली चाय की 
जिसे किया प्यार जब वो छोड़ के चली गयी 
वो थी नहीं तेरे लायक अच्छा हुआ जो चली गयी
ऐसा बोलकर तूने मुश्किल से  निकाला
सच मे यार तू बड़ा ज़िगर वाला है 
अपने हिस्से की खुशियां भी तेरे हिस्से में मांगेंगे
इतना भी इतरा मत बाद में आधी आधी बंटेंगे 
अरे पागल ये तो ख़ुशियाँ हैं हमने जिंदगी तेरे नाम की है 
तुझे खोकर मिले जन्नत तो वो भी किस काम की 
किसी को रूठना है तो बेशक हम से रूठे 
तुझसे पर मेरा साथ कभी न छूटे मेरा #भाई

मेरा #भाई #poem

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile