Nojoto: Largest Storytelling Platform
sakshichouksey3174
  • 15Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Sakshi Chouksey

  • Popular
  • Latest
  • Video
dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

बाल मन भी सारे भावों से परिपूर्ण है।

क्या है गुस्सा क्या है प्यार ये उन्हें भी समझ आता है,
बाल मन है इसलिए भावों पर संतुलन नहीं बना पाता है।

बाल मन है उनसे कोमलता से व्यवहार करना पड़ता है,
उचित शब्दों से उनके मन को सहलाना पड़ता है।

ये वो कच्ची मिट्टी है जिससे निर्माण पालक ही करता है,
चिलम सी सुलगती आग हो या सुराही ही शीतलता पालक ही उसमे भरता है।

बचपन की नासमझी में व्यक्ति अपना असली जीवन जीता है,
संतुलित भावों में तो  कई बार शब्दों का जहर पीता है।

बढ़ती उम्र के साथ वह सामाजिकता का सरोकार वह करता है,
 वक़्त के साथ अपना अच्छा और बुरा खुद ही वह समझता है।
 #shridada #sakshiraghav #bachpan #childrensday
dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

रोटी के टुकड़ों में उलझी सी लगती है
जिंदगी तो बस बचपन की अच्छी लगती है।

बढ़ती है उम्र तो जिम्मेदारियां नयी मिलती है
किताबें छूट जाती है तब लोगों से सीख मिलती है।

 लोगों से रोज नये मशवरे,बिन मांगी नयी सलाह मिलती है।
कौन बताये की  उनकी सलाह हमारी परिस्थियों से नहीं मिलती है।

कोई अपना नहीं यहाँ रिश्तों को इज्जत भी स्वार्थ से मिलती है।
परख लेना तुम वक़्त आने पर अपनों को भी
स्वार्थ होगा जहाँ वही दुनिया झुकी मिलती है।

रोटी के टुकड़ों में उलझी सी लगती है
जिंदगी तो बस बचपन की अच्छी लगती है।
 #shridada #sakshiraghav #life #roti
dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

कही न कही बेटे की परवरिश में भी कमी रह जाती है

जब लोगों द्वारा बहु बेटी की गलतियां अपशब्दों में व्यक्त की जाती है

परवरिश तो लड़का लड़की दोनों की ही एक घर में होती है

लड़की की कमी के लिए तो माँ बाप की और लड़कों के लिए किसकी गलती मानी जाती है

बेटे की गलती पर बहु गलत बोल दे तो बहु में संस्कार की कमी बताई जाती है

बेटे में हो अवगुण तो बताओ गलती किसकी मानी जाती है

परवरिश बेटे की भी उतनी ही जरुरी है जितनी बेटी की मानी जाती है

शादी के साथ एक और जिंदगी जुड़ती है बेटे के साथ

तब लोगों को बहु में कमी नजर आती है

अपने बेटे की परवरिश में क्यों कमी नजर नहीं आती है

टूटते है घर तो हमेशा बहु गलत बताई जाती है

कही न कही तो बेटे की परवरिश में भी कमी रह जाती है। #shridada #परवरिश_का_फर्क_है #sakshiraghav #life #bhedbhav
dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

अपने बच्चे का लालन पालन करना
 एक माँ को कौन सिखलाता है।
उसके बच्चे के लिए क्या अच्छा और क्या बुरा
इतना तो उसको खुद समझ आता है।

अपने बच्चे कि पसंद और ना पसंद को
माँ से बेहतर कौन जान पाता है।
अपने बच्चे कि भूख का अंदाजा
माँ से बेहतर कौन लगा पाता है।

कब सर्दी है कब गर्मी इतना तो
उसको भी नजर आता है।
अब माँ बन गई है वो
मौसम का अंदाजा लगाना उसे आता है।

अपने बच्चे के स्वाद का अंदाजा
माँ से बेहतर कौन जानता है
बच्चे कि पसंद के लिए 
बच्चा माँ से बेहतर किसको मानता है। #shridada #maa #motherslovequotes #sakshiraghav
dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

बर्बाद करते है वही अपने
 जो गलत के तरफदारी होते है.
तकलीफे बयां भी करें तो किससे करें
हर जख्म के पीछे खंजर भी
अपनों के हाथ में होते  है
कुछ पल गुज़ार लेते है
अपने दोस्तों के साथ हम
क्यों कि हमारी हर दुख तकलीफ में
दुनिया को छोड़ वो तरफदार हमारे होते है।
 Open for collab 😊💞 प्रतियोगिता_५५_हिंदी✍️😊
अपने पोस्ट "share highlight" करना ना भूले. शुभ संध्या दोस्तो.

#प्रतियोगिता_५५_हिंदी #hindipoetry #hindi#हिंदी #hindikavita #hindiwriters #yqdidi #YourQuoteAndMine
Collaborating with शब्दसारथी

Open for collab 😊💞 प्रतियोगिता_५५_हिंदी✍️😊 अपने पोस्ट "share highlight" करना ना भूले. शुभ संध्या दोस्तो. #प्रतियोगिता_५५_हिंदी #hindipoetry #Hindi#हिंदी #hindikavita #hindiwriters #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with शब्दसारथी

dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

समय,सही समय पर अपना खेल बताता है
अपना,अपना और पराया, पराया ही कहलाता है
होती तो होगी तकलीफ अपनों को दुखी देख कर
कोई कितना भी करे तो तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं है वो
आखिरकार खून, खून के लिए ही हमदर्दी जताता है।
मुझ से उम्मीदें है सबको अपनत्व कि
मेरे दुख में कोई हमदर्दी नहीं जताता है
समय सही समय पर अपना खेल बताता है
अपना,अपना और पराया, पराया ही कहलाता है।
नहीं कहते हम किसी के लिए अपशब्द यहाँ
क्यों कि बैठा है खुदा जो हर गलती का अहसास करता है।
दिखती ही नहीं लोगो को गलतियां अपनी
सच बोलने वालों को समाज गलत बताता है
फिर समय सही समय आने पर अपना खेल बताता है
और फिर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है।



     #shridada #अपनत्व #dikhawa
dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

हर चेहरा फरेबी है यहाँ
झूठ के पीछे एक और झूठ है यहाँ...
फर्क नहीं पड़ता.....कि झूठ कितना है 
आश्चर्य है कि हर झूठ के पीछे का चेहरा अपना है।

झूठ कि उम्र ही कितनी है यहाँ 
फर्क नहीं पड़ता....कि दौर कितना बदला है यहाँ 
वक़्त ही बताएगा  ये झूठ कितना और सच कितना है
झूठ में जीना  तो सिर्फ एक सुन्दर सा सपना है।

नहीं रह पाएंगी सच्चाई कि दीवारे झूठ कि नीव पर यहाँ
फर्क नहीं पड़ता.....कि झूठ के दम पर चालाकियाँ कितनी करते हो तुम यहाँ 
किसी एक कि नजर में झूठ के साथ तुम्हे भी गिरना है
खेल कितना ही लम्बा क्यों न हो सच को जीना और झूठ को ही मरना है।




     #shridada #झूठ #fareb
dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

जिंदगी कि सरगम में कभी ख़ुशी कभी गम है
आज दुख तो कल सुख होगा
उम्मीदों पर सारा जहा कायम है।

बस तेरे प्यार की धुन पर चलती है ये मेरी जिंदगी
बस तू ही है ख़ास मेरे लिए यहाँ 
वरना यहाँ किसी के होने और न होने से मुझे न कोई ख़ुशी है न कोई गम है।

चलो कही दूर जिंदगी कि नयी शुरुआत करते है
सारी दुनिया से दूर अपनी जीवन में नयी खुशियाँ भरते है
दुख के बंजर से दूर तो चलो आगे खुशियों से जीवन नम है  ❤प्रतियोगिता-724❤
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 206👍🏻

🤗आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्द सीमा चित्र के ऊपर ही अंकित हो सके उतनी रहे I🤗

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दी हुई चुनौती को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।

❤प्रतियोगिता-724❤ 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 206👍🏻 🤗आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्द सीमा चित्र के ऊपर ही अंकित हो सके उतनी रहे I🤗 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दी हुई चुनौती को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #क़लम_ए_हयात #yqurduhindipoetry #collabwithक़लम_ए_हयात #चित्रप्रतियोगिता206_Qeh

dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

मर्यादा जो समाज में बस औरतों को बताई जाती है
क्यों नहीं लड़को को उनकी मर्यादा बताई जाती है

है माँ बेटियां हर घर में फिर ये गालियां कहाँ से आती है
 क्यों बलात्कार जैसी घटनाएं समाज में देखी जाती है।
 क्यों मर्यादा कि परिभाषा औरतों को ही समझाई जाती है।

मर्यादा बनाई नहीं पुरुष प्रधान समाज ने लड़कों की
फिर अपने हक़ के लिए बोलती हर बहु गलत बताई जाती है।
 क्यों मर्यादा कि परिभाषा औरतों को ही समझाई जाती है।

औरतों को मौन रहना सिखाकर उनके साथ अभद्रता हर घर में दिखाई जाती है
फिर क्यों सच बोलने पर एक औरत बत्तमीज कहलाती है।
क्यों मर्यादा कि परिभाषा औरतों को ही समझाई जाती है। ❤ प्रतियोगिता- 723

❤आज की कविता प्रतियोगिता के लिए हमारा विषय है  👉🏻🌹"मर्यादा"🌹 

🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य  है I कृप्या 
केवल हिंदी भाषा के शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I 

🌟wallpaper को  contrast करते हुए ध्यान रहे कि ये visible हो।

❤ प्रतियोगिता- 723 ❤आज की कविता प्रतियोगिता के लिए हमारा विषय है 👉🏻🌹"मर्यादा"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य है I कृप्या केवल हिंदी भाषा के शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I 🌟wallpaper को contrast करते हुए ध्यान रहे कि ये visible हो। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #क़लम_ए_हयात #yqurduhindipoetry #मर्यादा_Qeh #कविताQeh_27

dd7e7d5fa3b07e123f83b05a7476ac7c

Sakshi Chouksey

नहीं कुछ और कीमती मेरे लिए यहाँ तेरे सिवा
इस लिए हर पल तुझ से तेरा विश्वास मांगती हूँ।

सिन्दूर बना रहे अटल मेरी मांग का पिया
इसके लिए भगवान से दुआ मांगती हूँ।

है अधूरा मेरा जीवन मेरा तुम्हारे बिना 
इसलिए रोज तुम्हारे साथ एक नयी जिंदगी मांगती हूँ।

नहीं करती मैं लम्बी उम्र कि कामना तुम्हारी
जब तक रहे साथ रहे बस यही मांगती हूँ।

 ❤ प्रतियोगिता- 723

 ❤आज की ग़ज़ल प्रतियोगिता के लिए हमारा विषय है 

 👉🏻🌹"सिंदूर बना रहे"🌹 
🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य  है I कृप्या 
केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I

❤ प्रतियोगिता- 723 ❤आज की ग़ज़ल प्रतियोगिता के लिए हमारा विषय है 👉🏻🌹"सिंदूर बना रहे"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #क़लम_ए_हयात #yqurduhindipoetry #ग़ज़लQeh_69

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile