Nojoto: Largest Storytelling Platform
erirfansahil1483
  • 14Stories
  • 42Followers
  • 98Love
    0Views

Er Irfan Sahil

Apne wujood ka Mai ek achha misaal Hoon.

  • Popular
  • Latest
  • Video
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

मिल भी जाओगे अब तो 
क्या फायदा,
दिल की दुनिया तो लूट
 चुकी कब की।
ख्वाहिशों में ही जिंदा रहना है,
ख्वाब झूठा ही देखना है अब,
सांस चलती है इतना काफी है,
इससे ज्यादा कि,मौत बाकी है। #सांस
#खाव्हिशें
#ख़्वाब
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

क्या हासिल है और क्या मिल जाएगा?
क्या अमृत पीकर आया हूं?
ज्यादा ज्यादा करते करते एक दिन खाक हो जाना है। #खाक
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

क्यों खैर करे खुदा मूझपे,
मैं कोनसा नेक बन्दा हूं!!
सोते जगते,चलते फिरते,
मैं गुनहगारी का धंधा हूं। #गुनाहगार
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

ख्याल जब भी कभी आता है जमाने का,
खुद को आईना दिखाया करता हूं।
देख कर अपना ही अक्स शीशे में,
खुद को ही सबसे बुरा पाता हूं। #आईना
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

तंग आके दोस्तों ही से कर ली है नोकझोक,
मुद्दत से कुछ अपने खिलाफ कुछ सुना नहीं था मैं। #खिलाफ
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

ऐ शख्स किस लिए तू इतना मगरूर है,
तुझ से पहले भी लाख आके यहां ख़ाक हो गए। #जिंदगी
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

नफरत की खेती करते हो आप,
मोहब्बत के शहर में,
आप रहने दो इंसानियत!!! 
आपकी औकात नहीं है। #नफरत
#मोहब्बत
#इंसानियत
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

#DearZindagi मैं हूं वतन का मुफलिस, मुझे मार दीजिए।
मैं जात से हूं मुस्लिम, मुझे मार दीजिए।
मेरे दिल में तुझसे ज्यादा श्रदा है राम की,
पर तुझको ना दिखाऊंगा मुझे मार दीजिए।
तुम बांटे फिर रहे हो नफरत लेकर राम नाम की,
मैं बगावत ना कर बैठूं, मुझे मार दीजिए।
तुम भगवा लेकर हाथ में, हद पार करते हो,
मैं तिरंगा लपेट कर ना निकलूं, मुझे मार दीजिए।
तेरा धर्म का है धंधा तू बेचता है धर्म,
मैं ना खरीदूंगा,मुझे मार दीजिए।
#जय श्री राम #जय_श्री_राम
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

वो दर्द का सौदा करते हैं,
तुम मुस्कुरा कर खरीद लेना। #दर्द_और_मुस्कुराहट
d5e14a8880239967117f3f980f8033ce

Er Irfan Sahil

वो जिसे एहसास कहते हैं,
किताबों में नहीं मिलता,
अगर महसूस करना हो तो,
दिल से प्यार कर लेना,
किसी रोते हुए बच्चे को सीने से लगा कर। #एहसास
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile