Nojoto: Largest Storytelling Platform
khwabonkiduniya9669
  • 56Stories
  • 322Followers
  • 1.3KLove
    7.5KViews

ख़्वाबों की दुनिया

सबकुछ खोकर क्या पाया जाए!!! ख़्वाब

khwabonkiduniya.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

White बे-फ़ैज़ इक चराग़ बताया गया मुझे
सूरज बुझा तो ढूंढ के लाया गया मुझे

उभरा हर एक बार नया फूल बन के मैं
मिट्टी में जितनी बार मिलाया गया मुझे

काग़ज़ क़लम के बीच रहा क़ैद उम्र भर
लिखा गया मुझे न भुलाया गया मुझे

हैरान हूं मैं वक़्त की तक़सीम देखकर
किसके लिए था किसपे लुटाया गया मुझे

पहले कहा गया कि लब आज़ाद हैं तेरे
मैं बोलने लगा तो डराया गया मुझे

शामिल तो कर लिया गया अहबाब में मगर
महफ़िल में सबसे दूर बिठाया गया मुझे 

           ‘इक़बाल अशहर’




.

©ख़्वाबों की दुनिया
  #sad_quotes
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

#Hope
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

#BaadalBarse
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

बच्चे! जिनसे घर रौशन है, जिनसे ज़िन्दगी गुलज़ार है, जिनसे कविता और कहानियां हैं, जिनसे तीज और त्यौहार हैं, जिनसे प्यार और दुलार है, जिनसे दरेरा देकर कराया जाता हर काम है, वही बच्चे! जो फूलों की तरह महकते हैं, जो चिड़ियों की तरह चहकते हैं, जो भौरों की तरह गुनगुनाते हैं, जो सूरज की तरह चमकते हैं, जो चाँद की तरह शीतलता बिखरते हैं, जो तारों की तरह टिम-टिमाते हैं, जो आंसुओं को उनकी जगह दिखाते हैं, जो क्षण-क्षण में जीना सिखाते हैं, क्षण में किलकते हैं और अगले ही क्षण में बिलखते हैं, क्षण भर में रूठ जाते हैं और अगले ही क्षण में मान जाते हैं, क्षण में आकाश चूम आते हैं और अगले ही क्षण मिट्टी चख लेते हैं, धन्यवाद बच्चों! हमें ज़िन्दगी से मिलवाने के लिए, हमारे गीले गालों पर अपनी मुस्कान चिपकाने के लिए ✨💕💕💕💕

©ख़्वाबों की दुनिया
  #Children'sDay
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

समय से खाना, अच्छे से खाना,
तुम कहकर तो चली गई
मेरी भूख तो सच कहती हूँ
 माँ तेरे संग ही चली गई
खुद से खाना लेकर खाना
 अब तो मुझे सीखा दो ना
माँ ऐसा सब क्यों होता है
 अब तो मुझे बता दो ना 
मैं तेरी भोली बेटी हूँ
दुलराकर के समझा दो ना.




.




.

©ख़्वाबों की दुनिया #navratri
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

तुम कहती हो समय से आना
 क्या करूंगी आ करके
द्वारे पर जब तुम न होगी
 क्या करुँगी इठला करके 
समय पर सोना, समय पर उठना!
 नींद कहाँ आएगी माँ
माँ कैसे हो पाएगा सब
 तुम ही मुझे बता दो ना 
मैं तेरी अक्खड़ बेटी हूँ
 डांटकर समझा दो ना..





.





.

©ख़्वाबों की दुनिया #navratri
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

तुम कहती हो रोना मत
 आँखों में आँसू भर करके 
खुद को तुम खोना मत
 मुझसे दूर तुम जा करके 
कहती हो हँसते रहना
गले से तुम लगा करके
माँ ये कैसे हो सकता है
 तुम ही मुझे बता दो ना
मैं तेरी नासमझ बेटी हूँ
 प्यार से समझा दो ना...







.



.

©ख़्वाबों की दुनिया #navratri
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

मेरी प्यारी ममतामयी माता,
मेरी प्यारी स्नेहमयी माता,
मेरी प्यारी करुणामयी माता,
अपने पास बुला लो ना
चरणों में मुझे बिठा लो ना
आँचल से मुझे छुपा लो ना
 गोदी में मुझे झूला दो ना
बहुत थकी हूँ इस धूप छाँव से,
 ममता से हाथ फिरा दो ना,
अन्दर कुछ-कुछ भारी सा है,
छूकर उसे पिघला दो ना,
छूटे से लगते हैं सपने
 लोरी गाकर सुला दो ना...






.

©ख़्वाबों की दुनिया #navratri
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

क्या जीवन है?
क्या मृत्यु है?
क्यों जीवन है? 
क्यों मृत्यु है?
माँ तू ही जीवन!
यदि तू ही मृत्यु है!
तो तुझको पाना-खोना है!
तो फिर क्या खोऊँ-क्या पाऊँ माँ!
क्यों रोऊँ-चिल्लाऊं माँ!
क्यों मैं झूठा मान दिखाऊ माँ!
पा जीवन क्यों इतराऊँ माँ!
क्यों ना सिर्फ झुक जाऊं माँ!
हो नतमस्तक सब अपनाऊं माँ!
तेरे ही गुण गाऊँ माँ!
नित-नित मैं शीश झुकाऊँ माँ!
इस अटल सत्य से मैं क्यों, घबराऊँ माँ!!!




जय माता दी 🙏

....



..

©ख़्वाबों की दुनिया #navratri
d5aa50f298092c3332ee3df16cd31398

ख़्वाबों की दुनिया

हे शक्तिदायनी,
 शक्ति दो!
गुणगान कर सकूँ आपका!
आप हृदय में मेरे वो
भक्ति दो!
जान सकूँ मैं खुद को माँ 
आप मुझको इतना
 ज्ञान दो !
रहूँ सदा निष्पक्ष मैं माँ 
इतना तो 
स्वाभिमान दो !






.

©ख़्वाबों की दुनिया #navratri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile