Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9490742721
  • 13Stories
  • 16Followers
  • 66Love
    0Views

जिंदा अहसास

  • Popular
  • Latest
  • Video
d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

बन के मेहमा कभी आता नहीं तू इस दिल में,,,

तुम समझते हो मैं मुफलिस हूं तुम्हे क्या दूंगा,,,

तूने  मुझको  भले  उल्फत  में  बड़े  गम  दिए,,

आ  तुझे  तोहफे  में,  मैं भी इक  दरिया  दूंगा,,

©जिंदा अहसास

d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

इंसानों की सोहबत से क्या लौटा वो परिंदा,,,,
 सारा जंगल अब उसे वहशी कहता है,,,

(प्रेम तपस्वी)

©जिंदा अहसास #Rose
d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

क्या हुआ जो सहरा तेरे पीछे चलता है,,,
तुम्हे दिल में जगह देकर मैंने समन्दर सुखाया है,,

 तेरे आने से रक्स तमाम हवा हो गए,,,
तेरे आने से यहां दरवेशों का मेला लगाया है,,,

काले पड़ रहे मेरे हर इबारत की वजह क्या है,,,,
नादान मैंने बेलौस ये लिखने को आपना खून जलाया है,,,

लो अब हवा भी कर रहे हैं तामीली तुम्हारी,,,
उन्हें पता है तुम्हे मिलने को मैंने बुलाया है,,
(प्रेम तपस्वी)

©जिंदा अहसास #Rose
d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

क्या हुआ जो सहरा तेरे पीछे चलता है,,,
तुम्हे दिल में जगह देकर मैंने समन्दर सुखाया है,,

 तेरे आने से रक्स तमाम हवा हो गए,,,
तेरे आने से यहां दरवेशों ने मेला लगाया है,,,

 काले पड़ रहे मेरे हर इबारत की वजह क्या है,,,,
नादान मैंने बेलौस ये लिखने को आपना खून जलाया है,,,

लो अब हवा भी कर रहे हैं तालामी तुम्हारी,,,
उन्हें पता है तुम्हे मिलने को मैंने बुलाया है,,,,,

(प्रेम तपस्वी)

©जिंदा अहसास #Love
d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

थकान, बेचैनी,, हरारत  जिस्म को आराम अलग बात है,,
तेरा ख्वाब आने के लिए नींद भी तो जरूरी है,,

(प्रेम तपस्वी)

©जिंदा अहसास

d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

कड़वी बहुत है खास बस पीने में लगे हैं,,,
जब से मिली शराब बस पीने में लगे हैं,,,

कैसे लबो को भाया प्यालों का नक्कशी
अच्छा हो या खराब बस पीने में लगे हैं,,

ये नींद की दवा बड़ी सस्ती है ख्वाब से,,
करते हुए हिसाब बस पीने में लगे हैं,,,

हमने तो चुल में रख लिए रिश्ते निचोड़ कर,
आंसू हो या तिजाब बस पीने में लगे हैं,,,,,

महफ़िल में शरीफों को नकाबो में बुलाया,,
सब लोग अपने आप बस पीने में लगे हैं,,,,

जब से खुदा को हमने बनाना किया शुरू,,
हम खून बेहिसाब बस पीने में लगे है,,,,

और इश्क़ का अंज़ाम तो पहले से पता था,,
सो फेंक कर गुलाब बस पीने में लगे हैं,,,,,

(प्रेम तपस्वी)

©जिंदा अहसास #ColdMoon  Ak  R@gini💖 Shr@ngii Satyam Thakur Suman Zaniyan Prajwal Bhalerao

#ColdMoon Ak R@gini💖 Shr@ngii Satyam Thakur Suman Zaniyan Prajwal Bhalerao #शायरी

d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

#कफस से छूट कर भी तुमसे मिल नहीं पाए,,,

हुआ था इश्क़ मगर दिल बदल नहीं पाए,,,,

हमारी राख से महबूब को लिपटना था,,,

भिंगे थे अश्को में ऐसे कि जल नहीं पाए,,,,

कजा से थी वफ़ा, करार सब निभाना था,,,

जीस्त जकड़ी रही हम साथ चल नहीं पाए

ये हाल देख मेरा #तपस्वी ,तुम्हे सम्हलना था,,,

हमारी भूल थी हम गिर कर सम्हल नहीं पाए,,,

(प्रेम तपस्वी)

©जिंदा अहसास कफस का मतलब पिंजरा होता है

#MorningTea

कफस का मतलब पिंजरा होता है #MorningTea #शायरी #तपस्वी

d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

चुनावी दौर है !!!!!!!कोहराम होने वाली है,,,
 मंदिर मस्जिद,मज़हब वजहब फिर से बदनाम होने वाली है,,
 
 आसमान साफ है ,हमारी गलतफहमी है,,
 ये मौसम आज तो बेईमान होने वाली है
 
 अपने नशेमन में लौट आओ ,,परिंदों,,
 बहुत जल्द ही शाम होने वाली है,,

 अब ज़िन्दगी का भरोसा रहा ही नही यारों,,
 इक बेवफा ,,,,मिरी जान होने वाली है,,,

 मैंने मुसीबत खुद अपने सर बुलाई है,,
 कुछ अपनों की पहचान होने वाली है,,

 ईमान से सींचा था उसूलों का बरगद ,,,
 अब यकायक बेजान होने वाली है,,,

 ये वतन जो घर है हम सब का ,तपस्वी,
 सियासत की दूकान होने वाली है

प्रेम तपस्वी

©जिंदा अहसास #worldpostday
d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

न जाने किन वादियो में चलने लगा हु मैं।।

मिज़ाज़ ए मौसम की तरह बदलने लगा हूं मै।।। 

खुदा ने  पत्थर बनाया था,मुझे मेरी मर्ज़ी से,,,,

के कौन सी आग है जिसमे जलने लगा हूं मैं।। 

गुमान बहुत था अपने बेदाग होने में अबतक,,,,

क्या हुआ है मुझे कि दाग खुद मलने लगा हूं मैं।।।

 अब ऐसे भी न देख मुझे इन निगाहों से ,,तपस्वी,,

 मोम नही हूं मगर पिघलने लगा हूं मैं।।।

प्रेम तपस्वी

©जिंदा अहसास #LostTracks
d3d2456b1fa1edb6fd154b80be1329c8

जिंदा अहसास

ये दिल बस तुमको चाहे,,,,,
तुमको ही चाहे ये दिल,,,,,,

रहना है मुश्किल अब तो,,
अब तो रहना है मुश्किल,,

पागल हो जा प्यार में मेरे,,
या मुझको तू होश में ला दे,,

इश्क़ दिला दे,,,खुदाया इश्क़ दिला दे,

प्रेम तपस्वी

©जिंदा अहसास #worldpostday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile