Nojoto: Largest Storytelling Platform
dharmendra7780
  • 24Stories
  • 45Followers
  • 195Love
    0Views

dharmendra sharma..

fb blogger, freelance writer, bibliophile.. follow me on my instagram page.. @baatein_do_pal_ki

  • Popular
  • Latest
  • Video
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

आंखों में अश्क का दरिया हूँ लिए बैठे, 
पल पल तेरी आहटों की आश में पगडंडियां हूँ पकड़े बैठे..।

जिस दिन तेरा चेहरा ऐ दीदार हो जाए उस रोज  ये अश्क ए दरिया तेरी आँखों ए झील हो जाए..।। #desperation..
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

तुम गंगा की हो पवित्र धार तो मैं दसास्वमेध सा घाट प्रिये..
          तुम हो काशी की तंग गालिया तो मैं भी ठहरा गुदौलिया की राह प्रिये...।

यदि तुम हो  बनारसी  मलाई लस्सी  तो मैं भी हूँ काशी का बनारसी पान प्रिये....
 .BHU है यदि शान तुम्हारी,  तो  बाबा विश्वनाथ का भी है आशीर्वाद मुझे...।


अस्सी  की हो भक्ति  या हो तुलसी का मानस प्रिये,  है तो सब  ये बनारसी भौकाल ही प्रिये...।। #varansibhoukal..
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

भारतीय समाज में ऐतिहासिक गलतियों के कारण उतपन्न जातिआधारित भेदभाव एवं विशेषधिकार जैसी घिनोनी कुप्रथा ने हमारे समाज को स्वर्ण व दलित के नाम पर बांट कर रख दिया था, समाज के अंतिम पंक्ति पर पड़े शोषित, पीड़ित, दलित को हेय की दृष्टि से देखा जाता था, और जन्म लेते ही व्यक्ति के भविष्य का निर्धारण कर दिया जाता था..लेकिन  भारतीय इतिहास में एक ऐसे महापुरुष का भी उदय हुआ जिसने तात्कालीन समाज की रूडीवादी परम्परा की धारा के विपरीत चल, असंख्य संकट झेल, अमानवीय समस्याओं का सामना कर, सामंजिक संरचना की अंतिम पंक्ति को चीरते हुए अपने को समाज के अग्रणी पायदान पर पदस्थ कर अपने दलित, बंचित समाज का पथ प्रदर्शक करने वाले ऐसे प्रज्ञा पुरूष, समाज सुधारक, महान विचारक बाबा साहब अम्बेडकर थे...बाबा साहब के ही तप रूपी जीवन के दीपक की रोशनी ने ही, दलित समाज के लिए एक जुगनू की तरह कार्य किया, और उनका मार्ग प्रशस्त किया, उन्हें उनके मानवीय अधिकारो से अवगत कराया,   बाबा साहब के "मानव -मानव" एक समान के उद्घोष के चलते ही  आज समाज का पिछड़ा, तथाकथित निम्न जाति के कहे जाने वाले लोग आज अपनी नई पहचान बना रहे है, देश के शीर्षस्थ पदों को अपने चरण कमलों से सुशोभित कर रहे है, बाबा साहब का ही विशेष योगदान है कि आज समाज मे बराबरी करने की होड़ की ईंटो से ही सामाजिक विषमता की खाई को पाटा जा रहा है...बाबा साहब ही थे जिन्होंने सामाजिक न्याय के दर्शन को चरितार्थ करने की दिशा मे अपना कदम बढ़ाया और आज इसकी झलक हमारे समाज की पगडंडियो से देखी जा सकती है..!! सम्पूर्ण मानव जाति ऐसे दिव्य प्रज्ञा पुरुष की आजन्म ऋणी रहेगी..!! #babasahb..
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

जुदा तुम हमसे  इस कदर हुए,  कि

हमारी पहचान ही हमसे फना कर गए..।। #शायरी
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

यूं न जा तन्हाई की इन गलियों में अकेला छोड़कर

आवारा सा भटक रहा ये दिल तेरे दो अल्फाज के लिए..।। #sadness #poetry#shayri
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

इश्क है तो अब इजहार कर भी दो..

  दिल ही तो है बेचारा , इसे  इतना भी  न परेशां  होने दो..।। #hidden_love
#loving_shayri..
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

कि  इस कदर मौसम ने यूं करवट बदली, फिजाओं में मदहोशी का आलम छा गया..

और जैसे ही इस दिल ने तुमसे रुखसत की, कमबख्त ये चांद दिन में ही नजर आगया..।। #sad_feeling..
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

फर्क बस इतना है कि....

कभी जो हम पर मरा करते थे

 आज किसी के लिए हमे रोज रोज मारा करते है..।। #breakup#disloyality..
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

किसने कहा कि वो मुझे प्यार नहीं करती, 

जरा उसकी  शिसक्ति धड़कन से तो पूछो..।। #trust#love..
c1a3bba27a8e5facf87c0b3ef7207bd5

dharmendra sharma..

अब न होगा ये सितम उन्हें बार बार मनाने का, 

 है हमने भी कर लिया अख्तियार रास्ता  अब अपने ही आंगन का.. #sakhtlaunad..
#sadpoetry..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile