Nojoto: Largest Storytelling Platform
vr4927095291271
  • 16Stories
  • 12Followers
  • 202Love
    1.8KViews

Vinay Rajput

Writer,poet,Engineer.

  • Popular
  • Latest
  • Video
b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

जहां तू है वहां मैं हूं,
मेरे दिल की तू धड़कन है,
मुसाफिर हूं तू मंजिल है,
मैं प्यासा हूं तू सावन है।

©Vinay Rajput
  #Tu
❤️❤️ chauhanpoetryhub

#Tu ❤️❤️ chauhanpoetryhub

b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

हमने रातें गुजारी है करवटें बदल बदल के,
वो शक्स याद आता रहा रास्ते बदल बदल के।।

©Vinay Rajput
  #वोशक्श 
❤️❤️

#वोशक्श ❤️❤️

b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

जख्म इतने गहरे कि इज़हार क्या करे,
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करे,
मर गए मगर खुली रही आंखे,
अब इससे ज्यादा और इंतजार क्या करे।२।

©Vinay Rajput
  #इंतजार #इजहार ❤️❤️ chauhanpoetryhub

#इंतजार #इजहार ❤️❤️ chauhanpoetryhub

b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

ना जाने क्यूं आज हम थोड़े बेज़ार से है,
यहां पर जो लोग है कमबख्त बड़े ही बेकार से  है,
इश्क़ की गहराइयों में वो अब तक डूबे ही नहीं ,
और यहां हम है कि तुम्हे पाने को बड़े ही बेकरार से है।

ऐसी कौन सी गुस्ताखी हो गई हमसे,
बदले बदले से जो आजकल आपके किरदार से है,
तड़प है कि तू पूछले हमसे हाल हमारा,
और हम कह दे तू दूर है तो थोड़े से बीमार से है।

यह जो सुराही में पानी है बड़ा ही अजीब है,
गर हो आंखो में तो इश्क़ का हबीब है,
लोग कहते है तू मुझसे दूर बहुत है,
वो क्या ही जाने तू मेरे दिल के कितने करीब है।❤️

©Vinay Rajput
  #habeeb #rekhta #poetry
#ishq  chauhanpoetryhub

#habeeb #rekhta poetry #ishq chauhanpoetryhub

b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

हैरान हूं मैं परेशान हूं मैं,
तुझे कैसे बताऊं क्यों गुमनाम हूं मैं,
मेरी हसरतें थी पाने की शोहरत,
आज देखो खड़ा बेनाम हूं मैं,
कौन हूं क्या हूं मालूम नही है,
ना जाने ये कैसी पहचान हूं मैं,
दिल में तेरे अब मैं ज़रा भी नहीं,
ये देखकर और भी हैरान हूं मैं,
तू करले नफ़रत कितनी भी मुझसे,
फिर भी हर पल तुझपे ही कुर्बान हूं मैं,
किया इश्क तुझसे ना पूछा कौन है
तेरी फितरत से आज भी अनजान हूं मैं।।

©Vinay Rajput
  #गुमनाम #बेनाम #अनजान 
❤️❤️
 chauhanpoetryhub
b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

मुद्दतो से करता रहा में मै इंतज़ार उसका,
इस जन्म में भी ना उससे मोहब्बत मिल पाई  ,
ना जाने कौन से गुनाह की सजा मिल रही,
या खुदा ने छोड़ दी अपनी खुदाई,
मेरे जेहन में अब दर्द के सिवा कुछ भी नही है,
छलक रहे है आंसू ना मिल रही है दवाई,
उससे कह दो कि बस एक बात आकर मिल ले मुझसे,
मेरी रूह को करदे आज़ाद जो सिर्फ उसमे है समाई।
❤️❤️

©Vinay Rajput
  #रूह  #SAD 
❤️❤️ chauhanpoetryhub

#रूह #SAD ❤️❤️ chauhanpoetryhub

b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

आज इत्तेफ़ाक़ से हमारी उनसे मुलाकात हुई,
ना वो बोले ना हम बस आंखो से बात हुई,
लग रहा था जैसे बहुत खुश है वो अपनी ज़िंदगी से,
हमने भी सोचा चलो ये तो और भी खुशी की बात हुई,
तभी एक दोस्त आया और सिगरेट देते हुए बोला क्यों बे आशिक़ अब क्या हुआ,
फिर क्या था पेग पे पेग बने और चर्चा ए मोहब्बत सारी रात हुई।

©Vinay Rajput
  #चर्चा_ए_मोहब्बत  #friends #मोहब्बत #दिल #मूड_ऑफ_  chauhanpoetryhub
b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

हां मैं बहक जाता हूं कभी कभी,
फिर रह ना पाता हूं तुम्हे जो  मिला था कभी,
मैं वो हूं ही नहीं जो कर रहा हूं,
शायद सुकून की तलाश में हदों से गुज़र रहा हूं,

ना जाने अब ये कैसी रातें आती है,
सब आराम से सोते है मेरी आंख लग नही पाती है,
फिर सुकूं की तलाश में भटक जाता हूं,
तुझसे जो नहीं चाहता वही सुलूक कर जाता हूं,
चाहता तो हूं मैं तुझसे शिव सा प्रेम करू,
ना जाने कैसे खुद को खोकर बदल जाता हूं,
                             ✒️vinayrajput🖊️
तुझे छूकर भी अपवित्र करने की मेरी हसरत नही है,
ये जो मैं कर जाता हूं मेरी फितरत नहीं है,
मेरा इश्क तो कहीं परे है इन सब से,
जो मैं कर जाता हूं गुस्ताखियां ये मोहब्बत नहीं है,

मालूम है बुरा लगता है तुम्हे भी मेरा यूं बदल जाना,
तेरी एक मुस्कुराहट पे आपा खो देना और मचल जाना,
तेरे जिस्म का मुझे मोह जरा सा भी नही,
मैं सिर्फ मोहब्बत चाहता हूं ना चाहता इस कदर पिघल जाना।

©Vinay Rajput
  #The_Pure_Love chauhanpoetryhub

#The_Pure_Love chauhanpoetryhub

b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

कोई भी परिवार सिर्फ रिश्तों के नाम से पूरा नहीं होता,
वो पूरा होता है रिश्तों  को निभाने से, 
जरूरत के वक्त अपनो के साथ खड़े होने से,
सोच ना भी मिले फिर भी एक दूसरे का साथ देने से,
अच्छे बुरे वक्त में एक दूसरे का सहारा बनने से, 
कड़वाहट तो सभी रिश्तों में होती है  लेकिन
जब सब साथ मिलकर चले तब बनता है परिवार।
No family is perfect but we have only one 
Family..
 ♥️♥️

©Vinay Rajput
  #family_love #family_forever
#Dil__ki__Aawaz  chauhanpoetryhub
b466ec213ea2bde4f5dca4dee8999261

Vinay Rajput

यूं सितम ना इस कदर तू ढाया कर,
कभी फुर्सत में भी तो बतलाया कर,
हम तड़प जाते है दिल की बात करने को तुमसे,
इस तरह तो ना दिल तू मेरा दुखाया कर,
माना कि दिन बहुत व्यस्त रहता है तुम्हारा,
पर रात तो अपनी होती है तब आ जाया कर,
आंखे पथरा जाती है इंतज़ार करते करते तेरा,
कभी तो बिना बुलाए पास आ जाया कर।2।

©Vinay Rajput #intejar #Sitam #waiting chauhanpoetryhub

#intejar #Sitam #waiting chauhanpoetryhub

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile