Find the Best मूड_ऑफ_ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
???
आज की पोस्ट उनके लिए जो मेरा दिल रखने के लिए मुझसे बात कर लेता है..! मुझे नहीं चाहिए यार किसी का जबरजस्ती का साथ, अगर मैंने हाथ थामा है ना तो पकड़ दूसरी side से भी तो होनी चाहिए...! तुम्हें क्या पता इश्क का ठुकराया हुआ जिंदा भी मरा होता है, माना सबके ग़म बड़े होते हैं लेकिन प्यार का ग़म सबसे बड़ा होता है ...! और अगर मैं तुम्हें जिस्म का भूखा लगता हूं तो लगा खुद पर बंदिशों के ताले, फिर कभी मुझसे मिल नहीं, और बात करनी है तो दिल से किया कर मेरी जान...! तिजोरियो में पैसे रखे जाते हैं दिल नहीं...!! जो कहते हैं ना कि लड़के जिस्म के भूखे होते हैं तो सुन -: अकेले में नहीं पूरी दुनिया के सामने खुदा की कसम खाकर वादा करता हूं कि मैं तुम्हारे खातिर अपनी दुनिया भर की feelings को मार सकता हूं...! क्या तुम कर सकती हो वादा कि तुम सिर्फ मेरी ही रहोगी ...? अगर वादा करो तो मैं तुम्हें बीना छुएं भी जिंदगी गुजार सकता हूं...लेकिन मर्द सिर्फ बदनाम है वह जिस्म का भूखा है। ©DRx Khan #मूड_ऑफ_ Mukesh Poonia Ritu Tyagi Shilpa priya Dash Utkrisht Kalakaari Anupriya
#मूड_ऑफ_ Mukesh Poonia Ritu Tyagi Shilpa priya Dash Utkrisht Kalakaari Anupriya
read moreVinay Rajput
आज इत्तेफ़ाक़ से हमारी उनसे मुलाकात हुई, ना वो बोले ना हम बस आंखो से बात हुई, लग रहा था जैसे बहुत खुश है वो अपनी ज़िंदगी से, हमने भी सोचा चलो ये तो और भी खुशी की बात हुई, तभी एक दोस्त आया और सिगरेट देते हुए बोला क्यों बे आशिक़ अब क्या हुआ, फिर क्या था पेग पे पेग बने और चर्चा ए मोहब्बत सारी रात हुई। ©Vinay Rajput #चर्चा_ए_मोहब्बत #friends #मोहब्बत #दिल #मूड_ऑफ_ chauhanpoetryhub
#चर्चा_ए_मोहब्बत #friends #मोहब्बत #दिल #मूड_ऑफ_ chauhanpoetryhub
read moreHello Ji
जिंदगी का कोई पता नहीं कब क्या हो जाए इसलिए हमेसा खुश रहो और चिंता मुक्त रहो ©Hello Ji #मूड_ऑफ_
PRIYANKA GUPTA (gudiya)
Rinki Kamal Raghuwanshi surbhi
थोड़ी सी हूं थकी हुई, कुछ दर्द भरी बीमारियों का बार है। कुछ जिंदगी की है अदा गम देना भी इसे मजाक है। लड़ते लड़ते दर्द से हो चली लड़ाकू खुद बेवजह गम से उलझना रोज की ही बात है। ©Rinki Kamal Raghuwanshi surbhi #मूड_ऑफ_ #Moon
bad red day
वो अकेला आदमी किसी भीड़ में शामिल नहीं था किसी के सुख-दुख में भी नहीं, वो अकेला था जैसे किसी भवन पर उगा हुआ बरगद का पेड़ अपनी ज़रे ख़ुद ढूंढता हुआ सुखी दीवारो पर जीता हुआ यहाँ भी जीवन है संघर्ष कर जीने का सुख यह किसी को छाया नहीं दे सकता न ही कोई फल लेकिन दे सकता है थोरी- सी "हरियाली" ©bad red day #बरगद🌳 #जब जब बरगद के आगोश में #Life_A_Blank_Page #Life_Experiences #life_goals #मूड_ऑफ_ #Blacktree
बरगद🌳 जब जब बरगद के आगोश में #Life_A_Blank_Page #Life_Experiences #life_goals #मूड_ऑफ_ #Blacktree
read moreRahul Rana
बड़ा नादान था मै तुफान को किनारा समझा, लहरो मे डूबते तिनके को अपना सहारा समझा. जिनसे अकिदत थी वो लोग ही साहिल पे थे, मै डूबता रहा और उसने दिलकश नजारा समझा!! ✍राहुल #मूड_ऑफ_ #shadesoflife
Teरa PरeeT Saकshi
असी ओसदी गलती सी साहब ओसने अपणी गलती सुधार लेई ए ते मै अपणी जिन्दगी उझाड़ लेई से तेरा प्रीत साक्षी #मूड_ऑफ_ #डेड_स्माइल
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited