Nojoto: Largest Storytelling Platform
mohitdadhich8634
  • 12Stories
  • 15Followers
  • 53Love
    0Views

Mohit Dadhich

  • Popular
  • Latest
  • Video
987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

अलविदा.....siddarth
सफर  ए मंजर कब रुक जाए पता नही
मौत ए मंजर कब बन जाए पता नही
रास्ते कब धोखा देदे पता नही
वक्त कब साथ छोड़ दे पता नही

सफलता और सफलता की  चिंता 
 तो कही मौत के सफर की  चिंता
सफर ए अहंकार ,इंतजार ए अन्त
कुछ पल में कुछ ख्याल में
कुछ किरदार में कुछ सवाल में
कुछ लब्जो के इस्तकबाल में
मत कर अहंकार मत कर चिंता
मौत ए सफर यूँही मुकमल हो जाएगा
बस रख ख्याल अपने ईमान का
अपने कर्म की कर्मठता का

©Mohit Dadhich #Darknight #sidarth shukla
987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

....इस बैखोफ मौसम में
एक शांत सा अजनबी हूँ
हूँ एक अधूरी क़िताब
जिसकी पूरी होने की उम्मीद नही
कुछ मुस्कुराहट के पल भी 
नाराज हैं इस बेशर्म बनावट से
अब हाल भी गलफत में है
और सोच भी बेहया
शांत शमशान है मन में बसा
दफन है नए नए जख्म 
दफन है कुछ नई नई बूंदे
न आने वाली हकीकत का पता है
और ना ही इस कमीनी जिंदगी का कल
मर कर भी जीना है और जी कर भी मरना
गिले सिकवा यूं है जिंदगी तुझ से 
की अगर लड़ाई खुद से न होती तो 
शायद इस दुनियां में आज 
 अपना भी कोई मुकाम जरूर होता ........

©Mohit Dadhich #siddarth shukla
#सिकवा

#Hopeless
987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

बेरोजगार
बेरोजगार
बेरोजगार
बेरोजगार
बेरोजगार बेरोजगार

बेरोजगार #विचार

987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

3000-3500

चिरागों को हवाओं में उछाला जा 
रहा है
हवाओं पर भी रॉब डाला जा रहा है
अरे हम ही तो बुनियाद है
युवा भारत की
और आज हमें ही
  बेरोजगार की उपाधि  से नवाजा जा रहा हैं। बेरोजगार

बेरोजगार

987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

@#सपनें#@

मैं होश में हूँ,मैं हवाश में हूँ,,,,
आखिर अपने सपनो को पाने
कि फिराक में जो हूँ,,,,
सुबह जब उठा।।2।।
तो देखा था
वही पुराना सपना।
जो आज भी है नया।।
आखिरकार पाने कि 
फिराक मैं जो हूँ
ख़्वाब जो कच्चे थे
पर अच्छे थे
और अब जो पक्के है
आखिर पाने की 
फिराक में जो हूँ
987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

बे हिसाब कर्ज मांग रही है जिंदगी
पर देने को हमारे पास टका नही
है वक्त के हाल बेहाल
परवाह नहीअब आने वाले कल की
आज की इस बेतुकी परवाह में
अब तो हर ख्याल बेख्याल है
अब तो हर मंजर ही मजबूर है
अब तो डर से भी दर लगने लगा है दर्द

दर्द #अनुभव

987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

लाखो यूँहीआये
लाखो यूँही गये
तू क्यों पछताये
तू क्यों रोये
तू क्यों न मुस्कुराये
तू क्यों हर पल यू बिताये
आ ये भी पाये
आ वो भी पाये
आ सब कुछ पाये
बस यूं ही मुसकुराये

                               mohit पल हर पल

पल हर पल

987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

ये सिर्फ रोशनी नही है,
कल की गलतियों को 
सुधारने के लिए
आज की नई 
उम्मीद
है।
        
                           मोहित सूरज

सूरज #अनुभव

987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

मैं मजदूर हूँ,मैं मजबूर हूँ
मैं हूँ भूखा,मैं हूँ थका
आखिर मैं भी तो एक इंसान हूँ
है परीक्षा, पता है
है मुश्किल वक्त, पता है
पर मैं भी तो एक इंसान हूँ
कम नही हो रहे है फासले
कम नही हो रही है भूख
कम नही हो रही है आलोचना
आखिर मैं भी तो एक  इंसान हूँ
है मौत का साया , है अपनो की मौत का डर
साहब मैं मजबूर हूँ, मैं ही तो मजदूर हूँ
आखिर मैं भी तो एक इंसान हूँ
माना हर कोई है साथ  खड़ा ||2||
मैंने अभी -अभी देखा है इंसानो मैं भी भगवान
जिसने बुझाई है अभी -अभी मेरे बच्चों की भूख और प्यास|
आखिर तू भी तो एक इंसान है
तू मेरे लिये तो मेरा भगवान है
।।आखिर हम सब भी तो एक इंसान ही तो है।।

                                                           मोहित दाधीच
                                    my own lines मजदूर

मजदूर

987d9feedadbc684c3018af60a0528e9

Mohit Dadhich

,,,,,माँ,,,,,
ब्रह्मांड की सबसे अद्भुत रचना "माँ"तुम जो हो,
भगवान का दिया हुवा सबसे बड़ा वरदान तुम जो हो,
माँ तुम तो जीवन के सबसे बड़े प्रेम का आधार हो,
 जीवन का पहला शब्द ""माँ"" तुम जो हो,
हर दर्द के साथ निकलने वाली आवाज तुम जो हो,
अपने इस बच्चे की पहली गुरु"माँ" तुम जो हो,
ममता की मूर्त हो,प्यार की परिभाषा"माँ"तुम जो हो,
तेरी गोद में स्वर्ग हो ,तेरी गोद मे ही ब्रह्मांड जो हो,,,
भूमंडल का मन्दिर हो,मंदिर के अंदर की मूर्त तुम जो हो,,
सच मे माँ तुम तो तुम हो,इस विश्व का आधार तुम जो हो,,  
                   मोहित दाधीच माँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile