Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सिकवा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सिकवा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसिकवा,

  • 9 Followers
  • 31 Stories

Nasamajh

मोहब्बत में तेरी इबादत करूंँ
रूस्वाईयों में तेरी सिकवा !! 

तू मोहब्बत जो मेरी भुल जाएंँ
तो , कैसी है तेरी प्रीत मितवा ।। #प्रीत #मोहब्बत़ #सिकवा

Mohit Dadhich

....इस बैखोफ मौसम में
एक शांत सा अजनबी हूँ
हूँ एक अधूरी क़िताब
जिसकी पूरी होने की उम्मीद नही
कुछ मुस्कुराहट के पल भी 
नाराज हैं इस बेशर्म बनावट से
अब हाल भी गलफत में है
और सोच भी बेहया
शांत शमशान है मन में बसा
दफन है नए नए जख्म 
दफन है कुछ नई नई बूंदे
न आने वाली हकीकत का पता है
और ना ही इस कमीनी जिंदगी का कल
मर कर भी जीना है और जी कर भी मरना
गिले सिकवा यूं है जिंदगी तुझ से 
की अगर लड़ाई खुद से न होती तो 
शायद इस दुनियां में आज 
 अपना भी कोई मुकाम जरूर होता ........

©Mohit Dadhich #siddarth shukla
#सिकवा

#Hopeless

Nilam Agarwalla

#सिकवा नहीं

read more
ज़िन्दगी से एक ही शिकायत है कि अनचाहा मिला पर मनचाहा मिला नहीं।
मैंने फिर भी अपना लिया उसे दिल से
किसी से किया कभी कोई गिला नहीं।
हंसी ढूंढ़ी है अश्कों की हर एक बूंद में
इन आंखों को छलकने कभी दिया नहीं।
चलते रहे चुपचाप उस राह पर जो मिली
किस्मत से कभी किया कोई सिकवा नहीं। #सिकवा नहीं

Raj

read more
ना हमें सिकवा है आप से! ना कोई सिकवा खुदा से! हमें तो सिकवा है अपने आप से ! की प्यार क्यों किया। बेवफा से

Ramji Pathak

मुझसे सिकवा न कर मैं तेरी सांसो की तरह हूँ जब तू रोकेगी या खुदा तभी छोड़ूंगा.. #सिकवा#प्रेम#साथ#दिलसे#nojoto#nojotohindi#quotes#poetry#poems

Anuj Kumar Bharti

read more
प्यार तेरा हम पा न सके सिकवा कोई नहीं सनम
एक याद तेरी काफी है जिन्दा रहने के लिये 
एक वक्त था हर वक्त तू, याद मुझको करती थी ।
बात मुझसे किये बिना तू, रातों को नहीं सोती थी।
अब वक्त है कि हर वक्त तू भुला के मुझको जीती है।
खता हुई है क्या मुझसे, जरा बता दो ए सनम,
एक इसारा ही कर दो, समझ जाने के लिये।
एक याद तेरी......................................।
 हाँ जानता हूँ मैं ए सनम, वक्त थोडा कम दिया।
 पर जानती है तू ए सनम, प्यार तुझे हर पल किया।
 वक्त बे वक्त मैने, याद तुझे हर वक्त किया।
 क्या खता थी ये मेरी,जरा बताओ ए सनम।
प्यार तेरा मैं पा न सका सिकवा कोई नहीं सनम
  एक याद तेरी काफी है जिन्दा रहने के लिये ।
 लेखक
 अनुज कुमार भारती

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile