Nojoto: Largest Storytelling Platform
jaykamta6501
  • 248Stories
  • 31Followers
  • 2.1KLove
    39Views

shivam chauhan

  • Popular
  • Latest
  • Video
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

उम्मीद है तभी तो लड़ रहे हैं इस बेरंग जिंदगी से...
वरना मन तो कब का मर चुका है..!!

©shivam chauhan #alone
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

White प्यार(LOVE)..??
 
जब Self Respect से बढ़ कर वो इंसान हो जाए वो है प्यार...

जब सब कुछ होते हुए भी उस एक शख्स की
 कमी महसूस हो वो है प्यार...

जब तुम्हारी पूरी दुनिया उसी इंसान पर रुक जाए वो है प्यार...

उससे कुछ छुपाना चाहें तो छुपा न पाएं वो है प्यार...

जब उसके न होने पर एक पल जी न पाओ वो है प्यार...

जिससे बात करके ही तुम्हारे सारे दर्द खत्म होजाएँ 
और सुकून मिल जाए वो है प्यार...

जब प्यार शब्द सुनते ही सिर्फ वो याद आए हाँ वो है प्यार...!

©shivam chauhan #love_shayari
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

White   लोग पूछते हैं-कैसे हो?

""तो सुनो""

अनजान हूं,जान पाओगे क्या?
रूठा हुआ हूं,मना पाओगे क्या?
बिखरा हुआ हूं,समेट पाओगे क्या?
टूटा हुआ हूं,जोड़ पाओगे क्या?
खामोश सा हूं,सुन पाओगे क्या?
पागल सा हूं,साथ रख पाओगे क्या?
चिड़चिड़ा सा हूं,झेल पाओगे क्या?
सहमा हुआ हूं,सम्भाल पाओगे क्या?
रुआसा सा हूं,हँसा पाओगे क्या?
हारा सा हूं,जिता पाओगे क्या?
नादान सा हूं,समझा पाओगे क्या ?

©shivam chauhan #moon_day
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

White रातें कट जाती,दिन गुज़र जाते
तुम साथ होते तो हम सँवर जाते.!

तेरे होने से होती ये दुनिया मेरी
ये जिंदगी हम तेरे नाम कर जाते.!

ना होते अश्क इन आँखों में कभी
अच्छा होता तुम ता-उम्र ठहर जाते.!

तेरे सिरहाने पाते हर ख़ुशियाँ हम
तेरे छूने से ही हर ज़ख्म भर जाते.!

और फिर यूँही हँसते हँसते सनम
तेरी बाहों में इक दिन हम मर जाते.!

©shivam chauhan #love_qoutes
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

White कि तुमसे बात न किये हुए ये तीसरा दिन भी नहीं....
कि हमारे जहन में तीन लाख ख्यालों ने घर बना लिया है...!
कि तुम्हारे बात न करने से हवाओं में फैली जहरीली उदासी ने हमारी भूख प्यास तक को मार दिया है...
मुझे हर रात तेरी आवाज बुलाने आती है...
जिसका कानों से गुजरते हुए अब सीधा जहन पर असर पड़ता है...!
अब तक तो बस जहन परेशान..
था पर अब दिल को भी शायद इसकी खबर लग गयी है...
हमारी उम्र के इस जवां हिस्से को शायद प्यार की नजर लग गयी है...!

©shivam chauhan #sad_shayari
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

White अगर मै तुम्हें जिंदगी में कोई एक चीज दे पाता..
तो मै तुम्हें देता अपना नजरिया...
ताकि तुम मेरी आँखों से खुद को देख पाती...
और समझ पाती..
कि कितनी खास हो तुम मेरे लिए...!

©shivam chauhan #sad_shayari
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

दुनिया जानती है एक समय ऐसा आया था जब श्री कृष्ण राधा रानी को छोड़ कर जा रहे थे...

तो श्री कृष्ण ने कहा रोते-रोते हे राधा मैं तेरा अपराधी हूँ मतलब गुनहगार हूँ..
क्योंकि मैं जा रहा हूँ...

तो श्री राधा रानी ने मुस्कुरा के कहा अच्छा जा रहे हो...
कोई बात नहीं जाओ..

तो श्री कृष्ण ने अपनी बाँसुरी श्री राधा रानी को दी जिसे वो सबसे ज्यादा प्रेम करते थे..

राधा रानी ने कहा ये क्यूँ.?

तो श्री कृष्ण ने कहा ये सिम्बल है हमारे प्रेम का जिसको तुम अपने पास रखो...

श्री राधा रानी ने पूँछा इसका मैं क्या करूंगी..?

तो श्री कृष्ण ने कहा जब तुमको मेरी याद आये तो इसको बजा देना मैं आजाऊँगा...

तो श्री राधा रानी ने हँस के कहा फिर तो ये बाँसुरी कभी नहीं बजेगी..

तो श्री कृष्ण ने पूँछा क्यूँ.?

तो श्री राधा रानी ने कहा कि जब तुमने कहा कि याद आये तब बजा देना..
तो याद उसको किया जाता है जिसको कभी भूले हो..

मैं आपको एक पल नहीं भूल सकती फिर बाँसुरी की क्या जरूरत..

श्री कृष्ण...!

©shivam chauhan #Krishna
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

White दवा की बोतलों में,प्यार भर कर बेचो यार..
कुछ लोग बीमारी से नहीं,तन्हाई से मर जाते हैं..!!

©shivam chauhan #weather_today
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

White अगर कोई पूछ लें तुमसे..
की क्या किया तुमने आज.??
तो कतराना मत कहने से.
कि मुश्किल था पर सांस ली..
इस दिल को एक और झूठी आस दी..!
सब ठीक होगा की नहीं..
पता नहीं.......
पर मैंने कोशिश बहोत खास की..!!!

©shivam chauhan #weather_today
84325285e38612553c1afef10e6abf53

shivam chauhan

#बेजुबान इश्क,,

#ये दिन गुजर रहे हैं मेरी ज़िन्दगी में सब्र रखने में खुद पर..
यूँही मेरे इम्तिहानों का दौर भी एक दिन गुजर ही जायेगा..!!

#लोग कहाँ हमेशा एक के ही होकर रहते है इस दुनिया में..
जहाँ अपनापन मिले किसी शख़्स को वो उधर ही जायेगा..!!

#बीती बातों की खामियाँ जो अगर खुद पर आने लग जाये..
तो यक़ीनन ही अच्छे से अच्छा शख़्स भी मुकर ही जायेगा..!!

#ज़रूरत पड़ने पर लोग साथ नहीं देते सिर्फ मशवरें ही देते हैं..
ऐसे साथ निभायेगा तो कोई भी शख़्स दिल से उतर ही  जायेगा..!!

©shivam chauhan #boatclub
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile