Nojoto: Largest Storytelling Platform
annujain3417
  • 89Stories
  • 113Followers
  • 922Love
    0Views

Annu jain

  • Popular
  • Latest
  • Video
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

वो बेईमान नेता सा दिल से खेलता है
मैं भोली जनता सी, हर बार उसे ही चुनती हूँ

©Annu jain #loveisblind

#welove
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

एक वक्त के बाद तो वो उस घर में भी बोझ बन जाती है जहा वो जन्म लेती हैं
और जहा वो जाती है अपना सब छोड़ कर वहाँ से उसे कभी भी निकला जा सकता है 

कहाँ जायगी वो??

जब वो अपने मन से जीना चाहे तब भी रह सके
जब उसे कोई रखने तैयार ना हो
वो तब भी रह सके जब वो शादी ना करना चाहे

©Annu jain #नारीवाद

#covidindia
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

सारी उम्र ही संघर्ष होता है उसका
4 दिवारी की आड़ पाने के लिए
ब्याह कर लड़की का माँ बाप गंगा नहा लेते है
न जाने कबका बोझ था तो आज उतार फेका
फिर तुम्हारे घर आकर नौकरानी सी ज़िन्दगी बिताती है
और बस इस भ्रम में रखा जाता है ज़िंदगी भर
की वो तो रानी है घर की और दिनभर काम लिया जाता है उससे उसके बाद भी तुम्हारा चिल्लाना
बेबजह उसे ताने देना और कभी हाथ भी उठा देना
और थकी हुई होने के बाद भी रात को फिर तुम्हारे लिए अपना समर्पण कर देना

©Annu jain #स्त्रीसमर्पण
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

साहित्य  लड़कियों  के पेट में 
लोहा पच सकता है
मगर बातें नहीं ।।

©Annu jain #WForWriters
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

लड़कियों की दुनिया बहुत बड़ी होती है
हम उसे सिमटकर छोटी कर देते है

यहाँ मत जाओ वहाँ मत जाओ
ये मत देखो वो मत देखो

©Annu jain #ज़िंदगी

#Books
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

हौसला हो निभाने का
तभी प्रेम करना स्त्री से
क्योंकि टूट जाती है वो
धोखों से छलावे से पुरुष अहंकार से
फिर नही जुड़ पाती
किसी प्रेम की खातिर

©Annu jain #अहम

#InternationalEducationDay
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

हल्दी, मेहन्दी और आलते
से रचे हाथों और पैरों से
जब आती हैं लड़कियाँ दुल्हन बनके
‘अपने घर’ अपना असली घर छोड़ के
वही अपना घर जो कभी अपना नहीं होता
जहाँ एक छोटी – सी कमी काफी है
बाप के घर वापिस भेजने के लिए…

©Annu jain #लड़की

#Sunrise
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

बेटी की शादी के बाद
माँ अक्सर पूछती है पहले अपने बेटे से
बेटा तेरी बहन को यह दिला दूँ क्या?
तेरी बहन को यह जरुरत है पूरी कर दूँ क्या?
पर माँ कभी नही पूछती बेटी से
बेटे को नया घर दिला दूँ क्या
माँ अक्सर यही कहती है
जो मेरा है सब बेटे का ही तो है
जमाना बदले या चाहे कोई कुछ भी कहे
पर बेटे और बेटी में फर्क तो होता ही है

©Annu jain #भेद

#Sunrise
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

कैसे उम्मीद रखूं मैं
अपनी सास से

मेरी सगी माँ अक्सर
मुझमें और भाई में भेद किया करती है

©Annu jain #welove
8194ea5c33ea61be1792a7e171c7d5f6

Annu jain

तुम हंस लेना जब मैं टूट जाउंगी
क्या घड़ी होगी? जब मैं तुमसे भी रूठ जाउंगी


कागज की नाव में सवार थी मैं अब तक
अब नाव भी डूब जाएगी और मैं भी डूब जाऊँगी

©Annu jain #coldnights
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile