Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नारीवाद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नारीवाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनारीवाद का जनक कौन है, नारीवाद क्या है, नारीवाद की आलोचना, नारीवाद की विशेषताएं, नारीवादी आंदोलन के जनक,

  • 15 Followers
  • 19 Stories

Dil Shayar badnaam

B Pawar

क्या ज़रूरी है?
अल्प वस्त्रों में अधखुले होकर 
फूहड़ता दिखाना।
क्या ज़रूरी है?
अमृता, इन वक्षों को उभारना।
क्या ज़रूरी हैं तुम्हें
बाजारू आकर्षण बनाना।
इस तरह चलते हुए 
फिल्मों सा नितम्बों को नचाना।
क्या ज़रूरी हैं?
मर्दाना शौक पाल लेना।
क्या ज़रूरी है?
नारी होकर गालियों में
नारीत्व को लजाना।
क्या जरूरी है ?
संस्कारों को ठेंगा दिखाना। #nude #social #feminism  #नारीवाद #नंगापन #yqdidi #yqhindi #yqbaba

Sunil itawadiya

नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता #women #ज़ैनब_शेर  #क्रान्ति #नारीवाद #motivation #collab #collabwithme  #YourQuoteAndMine
Collaborating with ज़ैनब ख़ान

Jyotish Jha

#NehaDhupia #fakefeminism #drjyotishwrites नारी को सत सत बार प्रणाम 🙏🙏🙏 जब तक पर्दे में है तब तक ही ये नारी है मत समझो नारी को अबला ये झाँसी की रानी है जब दुष्टों का संहार करे तो ये ही दुर्गा काली है भगवानों ने भी नारी को सम्मान दिया जाने क्यों इस मानव ने ही नारी का अपमान किया

read more
नारीवाद के बहाने जाने कितने जिंदगी बर्बाद किये
इस इंसानों ने तो भगवानों के भी व्यापर किये
नफ़रत की दुनिया को छोड़ के 
क्यों न हम साथ चलें #nehadhupia #fakefeminism #drjyotishwrites
नारी को सत सत बार प्रणाम 🙏🙏🙏
जब तक पर्दे में है तब तक ही ये नारी है
मत समझो नारी को अबला ये झाँसी की रानी है
जब दुष्टों का संहार करे तो ये ही दुर्गा काली है
भगवानों ने भी नारी को सम्मान दिया
जाने क्यों इस मानव ने ही नारी का अपमान किया

दि कु पां

हज़ार लौं को संभाला है इस आंचल से मैने
इक और भी संभाल लूंगी.. 
चिराग़ ऐ नूर पालती हूं इससे मैं..आशियाना ना किसी का जलाने दूंगी.. 
जरूरत पड़ेगी जब जब स्वाह कर खुद को उसकी हविश में
सीमाओं में बांध उसकी लौ को लूंगी  #women #ज़ैनब_शेर #औरत #क्रान्ति #नारीवाद #collabwithme   #YourQuoteAndMine
Collaborating with ज़ैनब ख़ान

दि कु पां

कितनी पाक है ये निवाले के लिए सिर्फ़ जिस्म बेचती है साहब...
कुछ ऐसे भी हैं यहां जो अय्याशी के लिए मुल्क तक का सौदा कर लेते हैं... "चूल्हा"

#आबरू
#रोटी
#भूख
#कालीरात
#समाज
#वेश्यावृत्ति

vishnu prabhakar singh

दिन रात क़ाईदा में क़ायम रहते
थोड़ा करार तुम भी पा लेती तो अच्छा था #women #ज़ैनब_शेर #औरत #क्रान्ति #नारीवाद #collabwithme  #YourQuoteAndMine
Collaborating with ज़ैनब ख़ान

Priyanka Mazumdar

नारीवाद, क्या आपने कभी सोंचा है " नारीवाद" नामक इस शब्द का जन्म कहाँ से हुआ? दरसल बहुत कम ही ऐसे लोग हैं जो नारीवाद शब्द के अंतः स्थल को समझ पाये हैं। कोई भी स्त्री जब अपने हितों के बारे में बात करे उसे नारीवादी कहा जाता है। स्त्री जब अपने अधिकारों कि माँग करे , जब अपने उपर अत्याचार सहने बंद कर दे, जब अपने विचार बेपरवाह होकर दूनिया को बताने लगे , वो नारीवादी हो जाती है। 
 आखिर क्यों पुरुष वर्ग के लिए पुरूष वादी शब्द का प्रयोग बार - बार नहीं किया जाता? क्यूँ पुरूष को अपने हक के लिए किसी समाज समुदाय और दूनिया से नहीं लड़ना पड़ता? शायद इसलिए क्यूँ कि इस संसार में एक ही जाति है, पुरूष जाति। और इसलिए पुरूष नें अपनी सहुलियत के अनुसार सारे नियम बनाये। मनुष्यता के सभी अधिकारों पर पहले पुरूष का अधिकार है। फिर अगर वो चाहे तो स्त्री को उसमें साझा बना ले। या फिर कुछ दान करने जैसा सुख अनुभव करने हेतु स्त्री को कुछ अधिकार दान में दे दे। 

ये ठीक वैसा ही है जैसा कि जातिवाद। ऊँची जाति के एक तबके ने सब अपने अधिकार में कर लिया और फिर दान स्वरूप जीवन काटने के कुछ संसाधन तथाकथित नीची जाति को दे दिया । 
 अब जब तथाकथित नीची जाति के व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो पहले उसे समझाया - बुझाया गया। फिर अत्याचार किया गया। जो फिर भी ना माने तो उन्हे आंदोलन कर्ता, जन विरोधी ..... अादी नामों से संबोधित कर समाज से बेदखल कर दिया गया। 
और फिर जातिवाद शब्द कि उपज हुई। और ये हमारे देश कि एक बड़ी समस्या है। पर इसका कोई हल नहीं, क्यूंकि इसी पर तो राजनीति है। आरक्षण है, और भ्रष्टाचार है। खैर अब आते हैं मुद्दे पर, अब तक आप समझ ही गये होंगे कि नारीवाद में नीची जाति कौन है। 
अब अगर कोई अपने हक पर लड़ने आये तो वो तब तक लड़ता है जब तक उसकी पूर्ण समस्या का हल ना हो जाये। अब आप उसे नारीवाद कहें या जातिवाद। 
 
साभार - प्रियंका मजुमदार।

©Priyanka Mazumdar #नारीवाद

पूनम रावत

पूनम रावत

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile