Nojoto: Largest Storytelling Platform
rupa2074494734300
  • 98Stories
  • 4.4KFollowers
  • 3.1KLove
    24.3KViews

रूपा दे

कुछ-कुछ चाय-सी हूं मैं, सांवला-सा रंग और मिज़ाज से गरम।।©

  • Popular
  • Latest
  • Video
7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

आकाश के नीचे 
एक घर,
घर में हैं दो खिड़कियाँ...
दो दरवाजा;

मेरा मन है,
वो खुला आसमां....
जिसके नीचे हैं
ख्वाबों का घर बना;

आँखें हैं...
दरवाजा जिसकी और,
है वही खिड़कियां;

दिन भर...
बनी फिरती हैं जो दरवाजा,
देर रात को बन जाती हैं खिड़कियां;

दरवाजे से आती जाती हैं
दुःख सुख और 
कभी कभी घृणा भी;

मगर खिड़कियों से आती हैं 
शांति सुकून
और तन्हाई भी;

खुली रखती हूँ मैं हमेशा खिड़कियां को 
दिन में रखनी पड़ते हैं 
खुले दरवाजे भी;

आकाश के नीचे 
एक घर
घर में हैं दो खिड़कियाँ
दो दरवाजा।।

©रूपा दे
  #moonnight #nojoto #hindi #poetry #therupadey
7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

मेरे दिल को मोहब्बत चाहिए थी,
और मुझे मोहब्बत, तुमसे चाहिए था;
ना मुझे तुम मिले,
और ना मेरे दिल को मोहब्बत।।

©रूपा दे
  #Likho #therupadey
7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

जिन आंखों से मैंने दुनिया देखी है,
उन आंखों में माँ ने अपनी दुनिया देखी है।।

©रूपा दे
  #maa #therupadey #nojoto #hindi
7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

श्याम से अलग होने के बाद
राधे का क्या हुआ,
उसने कैसे जीवन को काटा?
कुछ पता नहीं।
लेकिन आगे कृष्ण के साथ क्या-क्या हुआ,
सबको कंठस्थ है।


लक्ष्मण से अलग होने के बाद
उर्मिला का क्या हुआ?
उसने कैसे जीवन काटा?
किसी को पता नहीं।
लेकिन लक्ष्मण की कहानी सबको कंठस्थ है।

राम से अलग होने के बाद
सीते का क्या हुआ,
उसने कैसे जीवन काटा?
ये इसलिए पता चला
क्योंकि लव-कुश हुए।

स्त्री की व्यथा को सब तक पहुंचाने में
लव-कुश की जरूरत है,
राधा का दर्द,
उर्मिला का दर्द...
इसलिए भी अनसुना या यूं कहें कि
अनकहा रह गया,
क्योंकि उनके पास
कोई लव-कुश नहीं थे।

हर युग में 
अपने प्रेम से बिछड़ कर
स्त्री किस व्यथा से गुजरती है,
ये बताने के लिए
लव-कुश की जरूरत
हमेशा रहेगी।।

©रूपा दे
   #लवकुश #कविता #poetry #nojoto #therupadey

लवकुश कविता poetry nojoto therupadey

7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

कुछ दिनों से,
दुआ में तुम्हारे अलावा कुछ और मांग रही हूं,
पहले मांगती थी तुम्हारा साथ,‌ अब मौत मांग रही हूं।।

©रूपा दे
  #DarkWinters #दुआ #मौत #therupadey #nojoto #Hindi
7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

#shayari #therupadey #nojoto #Hindi
7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

||चश्मा||© रूपा दे

#कविता #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #therupadey

||चश्मा||© रूपा दे कविता नोजोटो नोजोटोहिंदी therupadey

7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

जानते हैं लोग कि
एक और एक (लोग) दो होते हैं....एक नहीं;
पांच और पांच (हाथ) दस होते हैं...साथ नहीं;
दो और दो (आंखें) चार होते हैं... समंदर नहीं;
फिर भी भूल जाते हैं गणित....
जब पढ़ने लगते हैं प्रेम-शास्त्र को।।

©रूपा दे
  #Poetry #Nojoto #therupadey #Love #Maths
7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

मैंने तब-तब लिखा,
जब-जब मुझे सुना जाना चाहिए था;

मैंने तब-तब कहा,
जब-जब मुझे समझा जाना चाहिए था;

मैंने तब-तब सोचा,
जब-जब मुझे बताया जाना चाहिए था;

मैंने तब-तब खामोशी को चुना,
जब-जब मुझे कहा जाना चाहिए था कि 
तुम बोलो;

मैंने तब-तब एकांत में खुद को पाया,
जब-जब मेरे साथ
कम से कम किसी एक को होना चाहिए था;

मैंने तब-तब हालात से मुंह मोड़ लिया,
जब-जब मुझे सिखाया जाना चाहिए था कि
हालातों का सामना कैसे किया जाता है;

मैंने लिखा, कहा, सोचा, 
खामोशी को चुना, खुद को अकेला रखा,
और हालात से भी मुंह मोड़ा...
क्योंकि ये सब मेरे द्वारा किया जाना था
तो मैंने किया;

लेकिन मुझे सुना जाना,
समझा जाना,
और बताया जाना...
ये सब किसी दूसरे के द्वारा होना था
इसलिए नहीं हो पाया;

वो क्या है ना कि
Passive voice हमेशा
किसी की भी अच्छी नहीं रहती।।
-रूपा

©रूपा दे #passivevoice #me #WorldPoetryDay #therupadey #Nojoto #Poetry
7c814f9e5856f1acde5ee91b4eabe526

रूपा दे

कभी हम बोलना भूल गए,
कभी चुप रहना भूल गए,

भूले बहुत कुछ इस दरमियां हम,
मगर तुम्हें भूलना भूल गए।।

©रूपा दे
  #therupadey #nojohindi #Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile