Find the Best therupadey Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutangadi theru images with quotes, the, tu thodi der or ther ja whatsapp status video download, lyrics of tu thodi der aur ther ja 320, the poetry pad,
रूपा दे
आकाश के नीचे एक घर, घर में हैं दो खिड़कियाँ... दो दरवाजा; मेरा मन है, वो खुला आसमां.... जिसके नीचे हैं ख्वाबों का घर बना; आँखें हैं... दरवाजा जिसकी और, है वही खिड़कियां; दिन भर... बनी फिरती हैं जो दरवाजा, देर रात को बन जाती हैं खिड़कियां; दरवाजे से आती जाती हैं दुःख सुख और कभी कभी घृणा भी; मगर खिड़कियों से आती हैं शांति सुकून और तन्हाई भी; खुली रखती हूँ मैं हमेशा खिड़कियां को दिन में रखनी पड़ते हैं खुले दरवाजे भी; आकाश के नीचे एक घर घर में हैं दो खिड़कियाँ दो दरवाजा।। ©रूपा दे #moonnight #nojoto #hindi #poetry #therupadey
#moonnight nojoto #Hindi #Poetry #therupadey
read moreरूपा दे
मेरे दिल को मोहब्बत चाहिए थी, और मुझे मोहब्बत, तुमसे चाहिए था; ना मुझे तुम मिले, और ना मेरे दिल को मोहब्बत।। ©रूपा दे #Likho #therupadey
रूपा दे
जिन आंखों से मैंने दुनिया देखी है, उन आंखों में माँ ने अपनी दुनिया देखी है।। ©रूपा दे #maa #therupadey #nojoto #hindi
#maa #therupadey nojoto #Hindi
read moreरूपा दे
कुछ दिनों से, दुआ में तुम्हारे अलावा कुछ और मांग रही हूं, पहले मांगती थी तुम्हारा साथ, अब मौत मांग रही हूं।। ©रूपा दे #DarkWinters #दुआ #मौत #therupadey #nojoto #Hindi
#DarkWinters #दुआ #मौत #therupadey nojoto #Hindi
read moreरूपा दे
जानते हैं लोग कि एक और एक (लोग) दो होते हैं....एक नहीं; पांच और पांच (हाथ) दस होते हैं...साथ नहीं; दो और दो (आंखें) चार होते हैं... समंदर नहीं; फिर भी भूल जाते हैं गणित.... जब पढ़ने लगते हैं प्रेम-शास्त्र को।। ©रूपा दे #Poetry #Nojoto #therupadey #Love #Maths
Poetry #therupadey Love #Maths
read moreरूपा दे
मैंने तब-तब लिखा, जब-जब मुझे सुना जाना चाहिए था; मैंने तब-तब कहा, जब-जब मुझे समझा जाना चाहिए था; मैंने तब-तब सोचा, जब-जब मुझे बताया जाना चाहिए था; मैंने तब-तब खामोशी को चुना, जब-जब मुझे कहा जाना चाहिए था कि तुम बोलो; मैंने तब-तब एकांत में खुद को पाया, जब-जब मेरे साथ कम से कम किसी एक को होना चाहिए था; मैंने तब-तब हालात से मुंह मोड़ लिया, जब-जब मुझे सिखाया जाना चाहिए था कि हालातों का सामना कैसे किया जाता है; मैंने लिखा, कहा, सोचा, खामोशी को चुना, खुद को अकेला रखा, और हालात से भी मुंह मोड़ा... क्योंकि ये सब मेरे द्वारा किया जाना था तो मैंने किया; लेकिन मुझे सुना जाना, समझा जाना, और बताया जाना... ये सब किसी दूसरे के द्वारा होना था इसलिए नहीं हो पाया; वो क्या है ना कि Passive voice हमेशा किसी की भी अच्छी नहीं रहती।। -रूपा ©रूपा दे #passivevoice #me #WorldPoetryDay #therupadey #Nojoto #Poetry
#passivevoice #me #WorldPoetryDay #therupadey Poetry
read moreरूपा दे
कभी हम बोलना भूल गए, कभी चुप रहना भूल गए, भूले बहुत कुछ इस दरमियां हम, मगर तुम्हें भूलना भूल गए।। ©रूपा दे #therupadey #nojohindi #Nojoto
रूपा दे
दुनिया सारी क्या है, कुछ नहीं, शक्ति के बिन शिव भी, शिव नहीं; जटा पर चंद्र है जिसके, उसे मानो शीतल नहीं, अपने सती के लिए जो ला दे प्रलय, ऐसा भी तो सब नहीं; नयन तीसरा खुले जब, बच पाए क्या, कुछ नहीं, शक्ति को देख महेश का भी हो उठा मन विचलित कहीं; सर से गंगा बहती भले ही, आंखों में भी जिनके नीर कहीं; दुनिया सारी क्या है, कुछ नहीं, शक्ति के बिन शिव भी, शिव नहीं; मैं भी हूं दासी महाकाल की मुझे भी है ये पता कहीं कि मुमकिन नहीं बन पाना शिवा यहां हां, सच तो ये भी है कि अब यहां कोई सती नहीं।। ©रूपा दे #therupadey #nojohindi #nojotohindi #Poetry
#therupadey #nojohindi #nojotohindi Poetry
read moreरूपा दे
बचपन में गणित विषय में उसके लिए.... सबसे ज्यादा आसान रहा था 'जोड़'; मगर जिंदगी के विषय में उसके लिए... सबसे ज्यादा कठिन रहा है वही 'जोड़'।। ©रूपा (रूह) एक लड़की... #Life #girl #Subject #Easy #Hard #Nojoto #Hindi #therupadey