Nojoto: Largest Storytelling Platform
dikshusingh8154
  • 56Stories
  • 1.0KFollowers
  • 4.0KLove
    1.1KViews

Dikshu singh

tiktok i.d -@diksha_singh001 I😘💝my family wish me on 10th april🎂🍫 🤘my hobbies are dancing & writing✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

#Love #merakhayal#dilkibaat
684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

surat fire incident #kalhonaaho

surat fire incident #kalhonaaho

684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

#lovebeat #shariqkaifi #Broken #Nojoto
684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

Alone  बुढ़ापे में जो इंसान इतना सब सहता है
बचपन में वो बच्चा मदमस्त होकर रहता है
ना किसी से शिकवा ना किसी से बैर
पूरा दिन बस खुद की दुनिया में ही रहता है

पापा का वो लाडला, मां के आंचल में रहता है
पापा से जब वो डरता, मां से सब कुछ कहता है
बड़ा होकर बनता है अपने परिवार का सहारा
दो से तीन,तीन से चार,ऐसे बनता है सुखी परिवार

जो करता था सबसे इतना लाड प्यार 
धीरे-धीरे बन जाता है ,उसका एक अलग परिवार
जो करता था कभी मां से हा-हुजूर
हो जाता है फिर उसको खुद पर ही गुरूर

दुनिया की चकाचौंध में जब वो मगरुर रहता है
उस वक़्त उसका परिवार नजाने क्या क्या सहता है 
ठोकर जब उसको दुनिया से लगती है,
सच्चाई उसको तब जान पड़ती है #myfamilyismylife
I love My life

#myfamilyismylife I love My life

684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

सुनो, मेरे पहले प्यार चल कर इस प्यार के रस्ते 
मैंने है बस ठोकर ही खाई
ना उसने समझी मेरी बात 
ना मैंने उसको समझाई
रो लेती थी बैठ किसी कोने में 
जब भी याद मुझे तेरी आई
खिलखिलाती तेरे होंठो की हंसी
मेरे चेहरे पर भी मुस्कुराहट लाई
 पहला ज़ख्म और पहली मोहब्बत 
आज दोनों ही याद आई
वाह री जिंदगी क्या सीख सिखाई #firstlove💔

firstlove💔

684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

इश्क़ आज भी है मगर दिल खुशमिजाज भी है,दिल ये नाराज भी है
दिल उसे माफ करने को साज भी है 
क्योंकि यारो इश्क बाकी आज भी है

कभी लगता है प्यार खो गया कभी उसके 
आने की आस होती है
वक्त बेवक्त आंखों को तेरी याद भिगोती है

टूटे दिल में तेरी चाहत आज भी है
 आस पास तेरे होने का आगाज भी है
क्योंकि यारों इश्क़ बाकी आज भी है #ishq
684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

अधूरा प्रेम निभाया हो दिल से अगर रिश्ता 
तो अफसाना बन जाता है
खेला हो अगर दिल से किसी ने
तो प्रेम वो अधूरा बन जाता है
कभी जो पल थे खास दोनों के
वो भी गमों का हिस्सा बन जाता है
किसी के लिए होती है वो जिंदगी
तो किसी के लिए किस्सा बन जाता है #Love
684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

टूटा है मुझसे भी चाहत का एक वादा
प्यार था मेरा बहुत ही सीधा सादा
अफसोस रहेगा उम्र भर तेरी खामोशी का
छूट गया वो साथ मुझसे आधा

थी कुछ मजबूरी या था अपनों का प्यार
जो कर ना पाया अपने प्यार का इकरार
एक तरफ थी खुशी था एक तरफ फर्ज
चुनने वाला बीच में उलझन में था तेरा यार

खुदा से है बस यही दुआ मुकम्मल हो उसका जंहा
मेरे हिस्से की भी खुशियां मिले उसको हजार #broken💓#Heart
684d548976ad7b77bfafd5120270ebd9

Dikshu singh

तु तो मेरा वो ख्याल है जो कभी जाता ही नहीं
हवा बनके आता है आंखो में आंसू दे जाता है
तेरे सपनों से बाहर अब आया जाता ही नहीं
मेरी मुस्कुराहट आने की वजह भी तू 
और उदासी का कारण बन जाता है तू
दिल की गहराइयों से बाहर तू जाता ही नहीं
भूले से भी अब तू भुलाया जाता ही नही
      
              ✍️DD #ख़्वाब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile