Nojoto: Largest Storytelling Platform
prakharnema1289
  • 27Stories
  • 3Followers
  • 185Love
    1.7KViews

प्रखर नेमा

अपने दिल की कलम से उनके दिल के पन्ने पर कुछ हर्फ़ लिख रहा हूँ लोग कहते हैं कि मैं "प्यार" लिख रहा हूँ

  • Popular
  • Latest
  • Video
3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

वो मृदु, सहज, सजल, सुंदर सा अक्स,
वो कोमल कोपल पर्णव्रन्त से अधर,
वो पायस सम श्वेत सी देह,
वो श्वास की मधुर सी सुगन्ध,
वो ओज से परिपूर्ण आभा,
वो मय धारित नयन जो मादक नीर भरे,
वो शीतल सी वाणी,
वो रेशम से केश,
वो सम्मोहित करने वाली काया,
मुझे जीवंत रखती हैं।

©प्रखर नेमा #HappyRoseDay 
To my love

#HappyRoseDay To my love #Love

3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

यद्द्पि औचित्यहीन हो, 
परन्तु कर्म तो करना ही पड़ता है।

©प्रखर नेमा #election
3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

अत्यधिक अंतर नहीं है !
चुनाव के पहले नेता आपके पीछे होते हैं
हाँथ जोड़ के ।
चुनाव के बाद आप नेता के पीछे होते हैं
हाँथ जोड़ के ।

©प्रखर नेमा #election 
#MP
3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

कुछ इतंजार पहर दो पहर, दिनों या महीनों के नहीं,
सालों के हुआ करते हैं......

©प्रखर नेमा #इंतजार_तेरे_आने_का 
#इंतजार
3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

मौन अधर
नम आँखें
उर के चहुंदिश बस तेरी ही बातें
निर्दयी, निर्भीक सा हूँ मैं
पर तुमसे बात करने को
लब हैं कतराते
कैसे बताऊँ तुम्हें
क्या है मेरे अंतर्मन मैं
घबराता हूँ, सहम जाता हूँ
कि तुम क्या समझोगे
बस हो सके तो मेरे कम्पित स्वरों को
समझ जाया करो
मुझसे बस वेरुखी मत दिखाया करो
तुमसे पल भर की बात करने
युगों तक तरसता हूँ मैं

©तुम्हारा प्रखर
  #standAlone 
#Oneside❤Love❤😢😢😢 
#Love 
#ishq

#standAlone Oneside❤Love❤😢😢😢 #Love #ishq

3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

परत दर परत लोग उतरते रहे 
मेरे चक्षुओं से,
मैं प्रत्येक के साथ किसी साए के साथ रहा
दुर्लभ परिस्थितियों के भंवर में
जब मैं स्वयं ग्रसित हुआ चक्रव्यूह में
मेरे समक्ष केवल शून्यता थी
मेरे साथ रहने वाले वो निर्मोही
मुझे वर्षों में भी ना जान सके
अब काल की गति में वो वेग आ चुका है
जब में अन्ततः स्वतः ही 
भावशून्यता की ओर अग्रसर हूँ.............
                 - प्रखर नेमा

©प्रखर नेमा
  #भावशून्यता
#दुख 
#वियोग
3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

From_Pen_of_Heart

©प्रखर नेमा
  #writer 
#sorrow 
#Aansu
3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

तुलसी या सँसार में भाँति-भाँति के लोग
गलत को सही समझे, सही को गलत जोग
व्यभिचारी प्यारे लगें,
सज्जन, जैंसे कुष्ठ रोग
राम, दूरी बनाए रखे ऐसे व्यसनों से,
हमें तो प्यारे वही हमारे अंहकारी, दुराचारी लोग...
            - प्रखर नेमा

©प्रखर नेमा
  #Irony 
#vyang 
#Hindi 
#hindi_poetry 
#doha 
#sahitya
3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

कुछ कहानियाँ हमेशा अधूरी रह जाती हैं !
उनमें अंत कभी आता ही नहीं है
या सच कहें तो सुखद अंत कभी आता ही नहीं है ।
नेत्रों में अश्रुओं को भरकर,
केवल मौन रहा जा सकता है
क्योंकि किसी से कह नहीं सकते,
और सच कहें तो किसी से कहना भी नहीं चाहते
क्योंकि किसी को विश्वास ही नहीं होगा ।
मेरे जीवन में तो अंत तक प्रतीक्षा है,
अंतहीन प्रतीक्षा ।
जो मेरी मृत्यु के बाद भी अधूरी ही रहेगी,
अपनी मृत्यु से पूर्व 
बस कुछ शब्द छोड़कर जाऊँगा मैं,
हो सके तो उनका तिरस्कार मत करना
अपना ना सको तो अपने घर के किसी कोने में सहेज कर रख देना
क्योंकि उर तक जाने में तो आज तक मैं
या मेरे शब्द कभी सक्षम ना हुए ।
तुम जानते हो प्रतीक्षा क्यों कर रहा हूँ मैं
शायद लोग और तुम दोनों ही मुझे दिवालिया समझते होगे पर
सच तो ये है कि वास्तविक प्रेम केवल
प्रतीक्षा जानता है,
पाना नहीं...............
           -  तुम्हारा प्रखर

©प्रखर नेमा #SAD 
#intejar 
#sacchapyar 
#Sacchaishq 
#sacchimohabbat 
#bepanah 
#Pyar 
#Broken
3dd9c8d049fe4338bc708cb25ac1952b

प्रखर नेमा

हक़ीकत में मेरे खैरख्वाह हो 
या बन रहे हो
ये हमें मुकम्मल मालूम है
पर हम भी तुम्हारा वो हुनर देखना पसंद करते हैं। 
इसीलिए देखते जा रहे हैं इल्म होने के बावजूद भी

©प्रखर नेमा #khairiyat 
#aashiq 
#Pyar 
#Dhoka 
#Bewafa 
#Wafa 
#ishq
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile