Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravi1799817356563
  • 16Stories
  • 56Followers
  • 125Love
    0Views

ravi

पिया हूं प्रेम का प्याला सदा। मस्ताना रहता हूं। और जो भी अच्छा लगता है दिल को वही करता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

हम भी कामयाबी हासिल कर लेते और धन जोड़ कर खूब आगे बढ़ जाते।

पर अपनो के हाथ और साथ ने ज़मीन से जोड़े रखा ताकि उचाई से गिर कर टूट न जाए।

©ravi #फॅमिली #Family 
#parivaar #ghar #Apne 
#NatureLove
1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

तीन शब्दों में बतायें भविष्य  ये अचानक आती बदरी 
बकरी को डरा देती है।
और ये बकरी मुझ इंसान से ज्यादा समझदार है ये बता देती हैं।

©ravi #saveourearth
#saveourfuture
#savetreesavelife #saveearth 

#FutureInThreeWords
1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

जिनके अल्फ़ाज़ लाजवाब होते है , 
उनके दिलों में गहरे घाव होते है।
समुंदर से बन जाते है वो,
 क्योकिं उनके पास हर नदियों के राज़ होते है । #breakeup #livealone #love 
#
1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

पेड़ लगाओं प्रदूषण मिटाओ 
प्रकृति का मान बड़ाओ।
अगर प्रकृति न होती तो, 
क्या  हम जीव जी पाते।
अगर प्रकृति न होती तो, 
क्या हम ऐसे फल पाते ।
अगर प्रकृति न होती तो,  
क्या हम रह पाते ।
अगर प्रकृति न होती तो, 
क्या हम कुछ भी कर पाते।
अगर प्रकृति न होती तो, 
क्या हम ज़िन्दगी जी पाते।
इसलिए मैं प्रकृति ये कहती हूं
पेड़ लगाओं प्रदूषण मिटाओ ,
अपने खुद का मान बड़ाओ । #Earth_Day_2020 
#Tdhyouthnetwork
#saveearth
#
1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

कल इसने मुस्लिम को मारा था आज इसने हिन्दू को मारा है । कभी प्यार के नाम पर, कभी राम के नाम पर, कभी मज़ीद के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर, कभी लव जिहाद और कभी गाय और न जाने कितने नाम है इसके । आज एक और नया नाम ले लिया है इसने ।
आप सब से हाथ 🙏जोड़ कर निवेदन है । किसी भी प्रकार की हिंसा को बढ़ावा न दे ये कल आपके घर भी आ सकती है और पता नही उसका नाम क्या होगा। 
प्लीज प्यार फेलाए नफरत नही। 
😭😭😭 #pyaar #love
1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

इंसान के राम-रहीम के आगे , 
ईश्वर के हर नाम के आगे ,
भक्तो के गागर के आगे ,
शून्य परत्मा गढ़ के आगे 
 खड़ा है *कबीर* पहने अपनी फकीरी
 सीना ठोके झाड़ता है अपनी गरीबी 
दुनिया का भह (मोह) नही बोले सच्ची बोली है
 छिनेगा क्या कोई उससे खाली उसकी झोली रे 
बड़ी ताकत है गरीबी में ।
- कबीर #santkabir #dohe #jaybhim #insaniyat #ambedkar #gandhi
1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

वो जो  खोज कर लाए थे हर इलाज  जंगलो से, उन्हें खोजो 
वो बीमारी से पहले भूख से न मर जाए।
और जो छीना है तुमने उनसे उनका वजुद 
सादियों से उजाड़ कर जल जंगल और जमी। 
वही तुम्हारे काम आएंगे ।
तुम सबसे पहले भाग कर वही जाओगे देखना एक दिन 
और वो नहीं मिलेंगे अब वहां 
और वो नही मिलेंगे अब वहां
अब जब जान पर तुम्हरी बात आई है । 
वो कुछ  मिल जाएंगे देवता बन कर तुम्हे वहां भी
पर उजाड़ तो तुम सब कुछ  पहले से आए हो ।

-रवि #कहानी #मेरे #आदिवासी #जल #जंगल #जमीन #गरीब #भाइयों और #बहनों की MONIKA SINGH meri shayari
1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

हर बार जान बुझ कर गलती करने वालों

उलटा तीर अपनी पर लेने वालो

सब कुछ ठीक है कहकर

मौत पर तांडव करने वालो
 
महामारी और भूख की इस लड़ाई को भी
अपनी सियासत के लिए  हिन्दू मुसलमान करने वालो

उसे जगह देख कर
 हरे ,लाल, पीले ,नील रंग में रंगने वालो।

और मेरी इस बात को नजरअंदाज कर 
आज भी इंसानियत का गाला घोटने वालो।

याद  रखो वो बदला नही लेगा वो समझदार होगा पर माफ नही करेगा क्योंकि इतिहास ऐसा आज  लिखा जाएगा

पर याद तो जरूर रखा जाएगा ।


-रवि
1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

कुछ मिले या न मिले ये तो किस्मत की बात हैं,
पर हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है #मेहनत  #प्यार और #लगन #ज़िन्दगी में बहुत जरूरी है।

#मेहनत #प्यार और #लगन #ज़िन्दगी में बहुत जरूरी है।

1bc3a65e0cdd1cee54b0f38dedde2204

ravi

dusro ki सब खोजते है 
हम apni  गलतियों का पीछा नही छोड़ते। #better
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile