Find the Best लगन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलगन के गीत, दिवाली भील ना लगन गीत, लगा बैठे लगन तुमसे, सुखविंदर सिंह लगन लगी, लाग्नि चिरइया लगन लेले जाए रे,
R K Mishra " सूर्य "
...श्री गणेशाय नमः... "सच्ची लगन" एकबार एक संत के पास एक व्यक्ति गया और निवेदन किया कि बाबा मुझे अपना शिष्य बनालो संत ने कहा कि तुम मुझे अपना गुरु क्यों बनाना चाहते हो, व्यक्ति बोला जो विद्या मैं सीखना चाहता हूं उसे आपसे बेहतर कोई नहीं सिखा सकता है। बाबा ने कहा ये तुम्हें कैसे पता चला तो उस व्यक्ति ने कहा मैंने बहुत लोगों से आपके बारे में पता किया है। बाबा जी कुछ देर सोचकर बोले कल तुम आना पहले परीक्षा लूंगा फिर शिष्य बनाने के बारे में बताऊंगा। वो व्यक्ति समयानुसार अगले दिन संत के पास आया संत उसे लेकर गंगा स्नान कराने चले गए। संत लंबे कद के थे और व्यक्ति छोटे कद का। गर्दन तक पानी में संत उस व्यक्ति को लेकर गए पूछे कोई दिक्कत व्यक्ति बोला नहीं, फिर संत उसे और गहरे पानी में लेकर गए जहां वो डूबने लगा और चिल्लाने लगा कि मुझे बचाओ तुम परीक्षा के चक्कर में मुझे मार डालोगे मुझे कुछ नहीं सीखना है तुमसे और गाली देने लगा। संत उस व्यक्ति को पानी से बाहर निकाले और बोले बेटा अपनी जिंदगी को बचाने के लिए जिस प्रकार तुम चिल्ला रहे थे अगर वो प्रयास तुम किसी भी विद्या को प्राप्त करने में लगा दोगे तो सफलता कदम चूमेगी। वो व्यक्ति संत के पैरों में गिर पड़ा। जीवन में प्रण बद्ध हुवे बिना कुछ भी पाना असंभव है। जय श्री राम। ©R K Mishra " सूर्य " #सच्ची#लगन Ashutosh Mishra भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Mili Saha Kanchan Pathak PUJA UDESHI
HARSHIT369
इरादा इरादा हो अगर मजबूत तो,है किसी कि मजाल जो कोई कुछ बोले, इरादा है अगर मजबूत तो,है किसी कि मजाल तुम्हे किसी दुसरे से तौले.. तुम घरती पर एकलौते इन्सान हो अगर ये मान लो जो करना है उसकी अगर जिद ठान लो, चाहे कुछ भी ना सीखा हो आपने वक़्त से पहले लगन से करोगे और धुरन्धर हो जाओगे,खुद को पहचान लो.. माना की तुम नये हो,और इस चीज कि तुम्हे खबर नही ना तुम्हे अनुभव किसी चीज का,ना पहले किया हो कभी फिर भी तुम कर सकते हो,अगर इरादा हो तो तुम्हारा मतलबी दुनिया को बस मतलब का है सहारा.. करो इरादा और अस्त्र सस्त्र लेकर डट जाओ फिर मौका देखकर जमाने मे फट जाओ, नाम, इज़्ज़त कदमो मे होगी लगन से कर्म करो भगवान पर भरोसा रखो,और साथ कोई नेक कार्य करो..!! ©Shreehari Adhikari369 #लगन
Ramkishor Azad
उम्मीद खोने से तुम्हें कुछ नहीं मिल पायेगा जो आना है वो भी रुक जायेगा, कर प्रयास उठा कदम लगनशील हो तेरा मन मेहनत कर अम्बर भी झुक जायेगा! भरोसा कर अपनी काबिलियत पर ये दौर न वापस लौट कर फिर आयेगा,, रोशनी फैला मोहब्बत की अंधकार मिट जायेगा भगवान तुम्हें वो चाहत भी दिलायेगा!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #surya #मेहनत_लगन_जुनून #हौसला #लगन #प्रयास #प्यार #शायरी #कर्तव्य #L♥️ve #mohabbat Anshu writer Sonia Anand Riya Choudhary ।। Jaipur Queen Roshni ।। rasmi
Amit Singhal "Aseemit"
पूरी लगन से सही दिशा में कठिन परिश्रम करने से ही, किसी इंसान को मिलता उसका वाजिब ऊंचा मक़ाम। बिन पूर्वयोजना के और आधे अधूरे मन से परिश्रम को, सिफ़र साबित करने वाले जग में भरे हुए लोग तमाम। ©Amit Singhal "Aseemit" #पूरी #लगन #से #सही
अर्पिता
किसी के बीच बीच में टोकने से काम नहीं सीखे जाते, काम सीखने के लिए तो मन में सच्ची लगन और जुनून चाहिये।। ©अर्पिता #लगन और जुनून
#लगन और जुनून
read moreKrishna Deo Prasad. ( Advocate ).
जो कुछ भी "आप" करो, अपने आप को उसमें झोंक दो। अपना दिल, दिमाग सब कुछ.......💕 ©Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). #लगन
kanchan Yadav
" ना बाजुओं का ज़ोर काम आता ना पॉकेट का नोट काम आता हैं जिसे हो ख़ुद पर भरोसा सफ़ल हर ओर कहलाता हैं चट्टानों पे पौधा पनप जाता न कोई पानी न कोई खाद पहुंचता हैं जीने की चाह आगे बढ़ने की ललक चट्टानों का सीना चीर पौधा उग जाता है !" ©kanchan Yadav #लगन
Aerials 255
नई डगर है, नया बिछोना, नए शहर में नया है कोना। व्यर्थ नही पड़ाव जीवन में, लगन लगी रहे बस। #लगन
Shitanshu Rajat
बेशर्म, बेख़बर, बेसब्र-सी लगन से होते हैं कुछ एहसास पागलपन से। #एहसास #पागलपन #madness #बेशर्म #बेसब्र #लगन #एहसास #YQ #yqbaba #YQdidi #Yourquote #YoPoWriMo #YQPoetry #YoPoWrimo #YQbhaijan #yqhindiurdu #yqhindi..........
#एहसास #पागलपन #madness #बेशर्म #बेसब्र #लगन #एहसास #yq #yqbaba #yqdidi #yourquote #yopowrimo #yqpoetry #yopowrimo #yqbhaijan #yqhindiurdu #yqhindi..........
read more