Nojoto: Largest Storytelling Platform
atharvaman8459
  • 112Stories
  • 629Followers
  • 1.2KLove
    117Views

atharv.aman

कोई बड़ा क़लमकार तो नही हूँ साहब, मगर इस नन्ही कलम से ज्ञानार्थीयो का कल सुधारता हूँ,और दिल के अनकहे लब्ज़ कागज़ पर उतारता हूँ!! 🙏एक नन्हा क़लमकार, अध्यापक

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

कुछ गुफ्तगु हो जाए!
इस गुफ्तगु के बहाने दीदार-ए-चाँद हो जाए!!

©atharv.aman #गुफ्तगु
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

तेरे बाद किसी को प्यार से देखा नहीं हमने, 
शौक इश्क का था आवारगी का नहीं!
और तुम से इश्क करना शौक नही ख्वाब है मेरा!!

©atharv.aman #ishk
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

किस से क्या कहे,
कैसे कहे कुछ समझ नही आता!
मुश्किल तो ये है
ना कोई सुनना चाहता, ना कोई समझना चाहता!!
😌

©atharv.aman #मुश्किल
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

"हारता वही है जो कुछ करता नहीं है,
क्योंकि जीतने का मेहनत के सिवा कोई 'शॉर्ट कट' नही है"

©atharv.aman #Shortcuts
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

छु सकता हैं आसमां,
तु किसी से कम नहीं!
    तुझे हरा सके कोई,
   ऐसा किसी में दम नहीं!!

©atharv.aman #तुकिसीसेकमनही

#Nofear
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

बिन सोची, बिन सुलझी
 पहेलीया हजार 
होती है जिन्दगी में,
कभी सादगी का खुमार तो 
कभी दिवानगी बेसुमार
 होती है जिंदगी में, 
फिर आती है जिम्मेदारियों
 की बौछार 
और होते हैं समझोते 
बेसुमार जिंदगी में!!

©atharv.aman #safar
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

एक बात बताऊँ
जब जरूरतें ऊची आवाज में बात करने लगती है तो ख्वाहिशें अक्सर सहम जाती है!!

©atharv.aman #Jindagi
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

कुछ इस कदर थपेड़े दे रही है ज़िन्दगी,
एक गम भूलते नही की दूसरा गम दरवाजे पर लेके खड़ी हैं जिंदगी॥
कुछ गम ऐसे दिए जो न छुपाये जाते न बताये जाते,
ये वो अहसास है जो न कभी भूलाये जाते न ही दिल मे समाये जाते॥
अब उम्मीद में जी रहे हैं सब सही होगा,
जो सपना देखा था वो मेरा अपना होगा,
हाँ कुछ मेरी अपनी कमियों से, मज़बूरियों से या फिर भड़ी हुयी जिम्मेंदारियों से टूटा सा हैं मेरा सपना,
मगर जब तक जिंदा हुँ टूटने नही दूंगा,
हाँ टूटने नही दूंगा🙏

©atharv.aman #जिंदगी
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

जिसने रूह को छू लिया वो जिस्म की परवाह नही करता,
जिस्मानी रिस्ते मर जाते है मगर रूह का रिश्ता कभी नही मरता!!

©atharv.aman #रूहानी
1b58a3e065fcfc57ff133dc450f6d818

atharv.aman

उसके गोरे गोरे गाल जब शर्माकर सुर्ख़ गुलाबी होते हैं,
मेरे जेसे जाने कितनों के दिल सरेआम नीलामी होते हैं!!

©atharv.aman #सुंदरता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile