Find the Best रूहानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरूहानी का अर्थ, रूहानी का पर्यायवाची, रूहानी इश्क शायरी, रूहानी शायरी, रूहानी शायरी रेख़्ता,
Official Andaaz-e-Bayaan
Balram Bathra
इक अधूरी कहानी सा है., इश्क़ मेरा, रूहानी सा है.. ©Balram Bathra #रूहानी
Neel
कभी तन्हाई में आकर - तुझे जीभर के जी लूँ तो, कभी आकर अंधेरों में - जुगनुओं संग मैं खेलूँ तो। कभी बेखौफ मैं होकर - तुझे आगोश में भर लूँ, ठहर जाऊँ लबों पर तेरे - चुप सी कुछ न बोलूँ तो। कभी खाली से रस्तों पर - मुसाफ़िर बनके जब चलना, तेरे हाथों में देकर हाथ - दिल के सब राज़ खोलूँ तो। मुहब्बत माँग लेती है - अपनी एक उम्र खोने को, जो मैं खुद ही तेरे पहलू में आ - बेमोल बिखरूँ तो। मुझे मालूम है तेरे इश्क में - रूहानी बंधन है, अजब बेचैनी है दिल में - तुझे मैं छू के निखरूँ तो। सुनो अफ़सोस मत करना - अगर तुझसे बिछड़ जाऊँ, तेरी धड़कन में बस करके - अगर साँसों सी ठहरूँ तो।। 🍁🍁🍁 ©Neel #रूहानी बंधन 🍁
#रूहानी बंधन 🍁
read morekumaarkikalamse
।। प्रेम ।। लिखा हुआ या लिखकर किया हुआ प्रेम नहीं.. प्रेम है हवा मैं उसे मेहसूस करना संगीत में उसकी धुन सुनना जाड़े में उसे स्पर्श करना बारिशों में उस में भीगना हाँ तूने जो किया वो प्रेम से ऊपर है वो है इबादत और तेरी इबादत को किसी की नज़र ना लगे #kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #kumaarpoem #प्रेम #इबादत #रूहानी #रूहानी_एहसास_और_तुम
Satish Chandra
मज़हब के नाम पर दंगे करना ही सिखा गया श़ायद मज़हब लहू के बदले बहाया लहू और पाया भी बस लहू अपना अस्तित्व खो चुका अमन, रहा न कोई जब अपना इंसानियत तभी दफ़न हुई, नफ़रत अब बनी इंसानियत वज़ूद खो चुका हर इंसान, अब न रहा जिंदगी का भी कोई वज़ूद जीये जा रहे हैं बस जीने की ख़ातिर, इस कदर जीये भी तो क्या जीये वक्त़ है नए बदलाव का, लाना है एक बेहतर वक्त़ कल को भूल, आज में जी कर लाना है बेहतर कल प्यार का असर हो हर तरफ, हर किसी को हर किसी से हो प्यार कायनात़ में बस रूहानियत बसे, रूहानी हो ये कायनात़ #YQdidi My 3rd entry on #quotathon Aniket Kale #हिन्दी #मज़हब #दंगा #लहू #अस्तित्व #अमन #इंसानियत #दफ़न #नफ़रत #वज़ूद #जीना #वक्त़ #बदलाव #कलआजकल
Shekhar Prasad
लव गुरु की एक सलाह, कर लो रूह से इश्क़ बेपनाह, जिस दिन इश्क़ जिस्म से हो जाएगा, उम्र के साथ इश्क़ का खुमार भी कम हो जाएगा। #शेखर #लवगुरु #रूह #रूहानी #yqdidi #collab #yqbaba #truth #real