Nojoto: Largest Storytelling Platform
prachigupta1943
  • 11Stories
  • 18Followers
  • 49Love
    57Views

Prachi Gupta

  • Popular
  • Latest
  • Video
0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

#bachpan #kavita #prachi #love #decency
0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

#poem #kavita #aajadi #pankh #like #share #comment
0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

वो खिलखिलाती धूप भी शायद कई दिनों से,
सर्दी के आंचल में दुबक सी गयी है..
ओढ़ रजाई वो धुंध की,
 छुप कर बैठ सी गयी है...
जो रोज हँसती थी, खिलखिलाती थी
जिसके आँचल में वो मैया कपड़े रोज सूखाती थी
सर्दी के आँचल से निकल 
तेरे आँचल में वो बैठा करती थी
शायद सूरज चाचा कई दिनों से रुठ कर बैठे है
न जाने किस बात पर वो ऐंठ कर बैठे है..
सर्द हवाएं, अंदर से कम्पकमपाए
न जाने आज हमें धूप रजाई से क्यों न बुलाएँ
कितने दिन से धूप वो छुप कर 
चुप होकर , गुमसुम सी बैठी है
अब तो बहूत हुई लुका छूपी 
बाहर आजाओ अब तो उसके आँचल से
अब तो हमे अपना आँचल ओढा दो
निकलकर उसके आँचल से.... #सर्दी #धूप #मौसम #प्राची
0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

Dear Santa, फूलो की तरह महके हर घर आंगन
तुम जाना जरूर उस घर
जहाँ किलकारी गूंजे आंगन आंगन
तोहफ़ों से उनके दिल की बात जान लेना
कुछ दिल की बात साल में एक 
बार अपनी भी उनको बतला लेना,
क्यों न इस बार तुम बन सांता  
 रंग अपने बचपन के भी बिखेर लेना..... #christmas #25december #nojoto
#quotes....
0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

जिंदगी जीने का तरीका अलग है
थोड़ी अलग हु
मेरा सलीका बिल्कुल अलग है....

0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

चौदह सितंबर, साल का वो एक दिन 

जब हर कोई हिंदी दिवस की 
बधाई देने के पीछे भागता है
ओर बाकी 364 दिनों का क्या
सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी भाषा
Good morning Good night
बस अंग्रेजी से करनी सबकी हवा है टाइट 
वो हमारी राजभाषा है
वो तो अब सिमटने  सी लग गयी है
क्योकि अंग्रेजी जो हमसे लिपट सी गयी है
हिंदी के दौर में अंग्रेजी का
न जाने कैसा ये शोर है
आधुनिकता का जमाना है
अब अपना ही सब लगने लगा बेगाना है
आज इस दिन हिंदी दिवस को
बड़ी धूमधाम से एक बार फिर मनाना है। #हिंदी दिवस#14 #सितंबर
0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

मेघा जो रोज बरसते है।
तरसते दिल सावन में ही मिलते है।
झूले बागों में डलते है।
फूल हर एक मन के खिलते है।
करता क्रंदन मन ये चंदन
तोड़े अब हर एक बंधन
इस सावन झूला झूल जाना है उस पार
जहा न हो कोई आर पार की दीवार
हर जगह हो बस खुशियो की फुहार
बस यही है उस खुदा से गुहार
गीत सावन के गायेंगे
खुशियों से मन सबके झूम जायेगे
मेघा जो रोज बरसते है।
तरसते दिल सावन में  ही मिलते है।
मेघा जो रोज बरसते है।
तरसते दिल सावन में  ही मिलते है।🙂🙂🙂🙂 #मेघा #बरसाना #चंदन #nojoto
0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

सोंधी सी खुशबू उसकी,

वो गीली मिट्टी चाक पर
घुमते हुए इतरा रही थी
गोल गोल घूमता हुआ चाक
ओर उसपे घूमते हुए कुम्हार के हाथ

साहब वो अकेली थीu
बस उसे थोड़े प्यार की जररूत थी
घूमते हुए हाथ, उसे बस सही साथ कि जरूरत थी

गोल गोल हाथ घूमे
मिट्टी बन मटकी इतराती हुई झूमे
फिर कुम्हार ने उस सांचे को आंच पर भी तपाया
थोड़ा सा कष्ट हुआ उसे, लेकिन 
उसी ने उसको मजबूत अंदर से था बनाया
कुम्हार ने मटकी को अपने हाथ से था सजाया
तब जाकर वो सुंदर रूप उसे था कहि दे पाया

गोल गोल घूमता हुआ चाक
ओर उसपे घूमते हुए कुम्हार के हाथ
उसने रख उसकी असाव
तय कराया उसने मिट्टी से मटकी तक पड़ाव
इस पड़ाव में उसका बढ़ गया था भाव
इस सफर के बाद , 
शुरू हुई उसकी एक लंबी असफार
जोकि लंबी बहुत थी
इस असफार मे उसके 
साहब भी बहुत थे
इस सुंदर रूप को चाहने 
वाले बढ़ गए जो बहुत थे
कुम्हार ने कभी इसे दिया 
तो दिया कभी उसे
सुंदर रूप का चक्कर था
गुरुर उसका पूरे टक्कर का था
इस चक्कर मे गुरुर
 उसका बढ़ गया था
आराइश थी कुम्हार की
लेकिन गुरुर में सब वो अपने भूल गया था
इधर उधर के चक्कर में
अपने ही झूठे सुरूर में
गिर कर उसके साथ उसका 
गुरुर भी टूट गया था
इस चक्कर मे वो किसी का ना हो पाया
हो चकनाचूर मिटा लिया था उसने अपना ही साया
फिर वो बिगड़ा रूप किसी को ना भाया....

0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

उनका जाना और लौट के न आना
बीता एक जमाना

0dca3fbbee23d949ba7322a7fb7f5ce7

Prachi Gupta

दिल के दरमियाँ  वो 
यु सिमट के बैठे थे
न जाने कितनी तलवारे 
बातो की एक म्यान में लेकर बैठे थे। #दरमियां #आँसू#शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile