Nojoto: Largest Storytelling Platform
shashanksinghkus1650
  • 82Stories
  • 12Followers
  • 922Love
    4.0KViews

Shashank Singh Kushwaha

लिखना मेरी आदत नहीं शौक है।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha

तितलियों के रंग में रंग जाने का मन करता है।
पर मैं कुछ खो न दूं इस लिये मन डरता है।

जबसे तुम मेरी जिंदगी मे परी बन आयी,
 तबसे सब बदला बदला सा लगता है।

तुम्हारे एक मैसेज के लिए, 
पूरा दिन निकलता रात की इंतज़ार में

जितने रंग हैं तुम्हरे संग में,
 उतने रंग नहीं होंगे, तितलियों के रंग में ।

©Shashank Singh Kushwaha
  तितलियों के रंग में.... 

#Love #Poetry #poem #alone #Hindi #writer #SAD #शshank #Life 

#Butterfly

तितलियों के रंग में.... Love Poetry #poem #alone #Hindi #writer #SAD #शshank Life #Butterfly #कविता

0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha

Black गिर कर सम्भलते है सभी, 
तुमको और चलना है अभी। 
तुम तो थक कर रुक गये यूँ ही,
 ये क्या बात हुई।

राहों में हवा के झोंके बहुत आते हैं, 
तब थोड़े पैर डगमगाते हैं। 
तुम सिर्फ इतने से डर गये,
 ये क्या बात हुई।

गंतव्य तक जाना ज्यादा कठिन तो नहीं,
 कहने के लिए जेल वरना ये तो खेल है।
 अगर तुम जिंदगी का ये खेल हार गये,
 तो खुशी की ये क्या बात हुई ?

©Shashank Singh Kushwaha
  ये क्या बात हुई.. 

#Thinking #Love #Life #poem #Poetry #Hindi #SAD #alone #शshank

ये क्या बात हुई.. #Thinking Love Life #poem Poetry #Hindi #SAD #alone #शshank #शायरी

0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha

थोड़ा थोड़ा करके सब बनता हैं, 
बूंद-बूंद से ही सागर जन्नता है।

कोशिशों से ही सफलता है, 
जिंदगी का पहिया भी थोड़ा-थोड़ा चलता है।

दिखाना है जीवन की सारी खाली जगह भरके,
 एक साथ नहीं थोड़ा-थोड़ा करके।

©Shashank Singh Kushwaha
  खाली जगह... 
#Love  #Life #SAD #poem #Poetry #alone #शshank 

#DropinOcean

खाली जगह... Love Life #SAD #poem Poetry #alone #शshank #DropinOcean #लव

0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha

Night sms quotes messages in hindi  वक़्त के साथ सब बदलता गया, 
बादलों की तरह वक़्त निकलता गया।

हम तो इन्तज़ार में बैठे रह गये, 
जो साथ था मेरे, सब बिछड़ गया।

अब कटती है मेरी रात, 
रोज वक़्त के साथ ।

©Shashank Singh Kushwaha
  वक्त के साथ... 
#alone #Life #SAD #Love #poem #Poetry #Hindi

वक्त के साथ... #alone Life #SAD Love #poem Poetry #Hindi #लव

0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha

मुझे ज़रुरत नहीं झूठी तारीफों की, 
बस एक सच्ची प्यारी सी मुस्कान काफ़ी है।

छोटी सी उम्र में छलावे देखे बहुत, 
अभी तो मुझे बहुत जीना बाकी है।

जमाने से ठोकरें लगी जब मुझे, 
तब मेरी आंखें जागीं है।

दिखावे के व्यवहार की मुझे जरूरत नहीं, 
आपका दूर से मिलना ही काफ़ी है।

©Shashank Singh Kushwaha
  दूर से मिलना काफी है... 

#PhisaltaSamay #Life #SAD #poem #Poetry #Hindi #Love #alone #शshank

दूर से मिलना काफी है... #PhisaltaSamay Life #SAD #poem Poetry #Hindi Love #alone #शshank #लव

0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha


तुम्हें क्या हुआ, 
अब मुझसे बात नहीं करते ।

फोन के पास तो हमेशा ही रहता हूं, 
अब क्यों नहीं मुझे कॉल करते।

कॉल न करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, 
ना ही तुम्हें मैं कभी याद करता।

मैं तुम्हारी वजह से बिल्कुल भी समय नहीं खो रहा, 
ये बात मेरे फोन को भी पता है, इस लिए वो सो रहा ।

तुम्हारी कॉल आने के लिए, 
मैं न ही करने वाला हूँ तुम्हारे लिए कोई दुआ, 
न ही फोन करके पूछेंगा तुम्हें क्या हुआ ।

©Shashank Singh Kushwaha
  तुम्हें क्या हुआ.... 

#Phone #Life #poem #alone #Poetry #Hindi #SAD #शshank

तुम्हें क्या हुआ.... #Phone Life #poem #alone Poetry #Hindi #SAD #शshank #कविता

0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha

तुम्हें देखा नहीं कबसे,
 तुम्हारी सहेलियों में पूछा सबसे ।

ये हवायें मेरे हालात पूछने आतीं हैं, 
पर तुम्हारे बारे में बिन बताए चली जाती हैं ।

तुमको मैं सारा-सारा दिन याद करता हूँ,
 तुम मुझे मिले बिना इतना क्यों सताती हो।

ये तो मुझे पता नहीं तुम्हें मेरी याद आती है या नहीं।
 लेकिन मेरी वजह से हिचकियाँ जरुर तुम्हें सताती होंगी।

सब का ख्याल है मिलती रहती हो सबसे,
 कभी मुझे भी मिलो तुम्हें देखा नहीं कबसे।

©Shashank Singh Kushwaha
  तुम्हें देखा नहीं कबसे..... 

#alone #Love #SAD #Life #Poetry #poem #Hindi #शshank

तुम्हें देखा नहीं कबसे..... #alone Love #SAD Life Poetry #poem #Hindi #शshank #लव

0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha


ये सुनसान राहें चुपके-चुपके बात करती 
गुजरने वाले राहगीरों पर नज़र ये रखती

इनके खौफ का सब के दिल में ठिकाना है
 ये खुद डरी हुईं हैं, तभी इन्हें दूसरों को डराना है

बस भय सब कुछ अपना खो देने का यहां है 
पर तुम ये भूल गये, यहां पर अपना क्या है ?

©Shashank Singh Kushwaha
  रास्ते... 
#Road #Trip #SAD #Relationships #Life #Poetry #poem #Hindi #शshank #Love
0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha

Men walking on dark street मैं अपनी जिंदगी से कहना तो बहुत चाहता हूँ, पर वक्त मेरे शब्दों को लेकर काफी आगे जा चुका है।

©Shashank Singh Kushwaha
  #Emotional #Life #Poetry #poem #story #SAD #शshank #notojo #Hindi
0bc45baa8903d8cf27ad9dd85c41ee9f

Shashank Singh Kushwaha

Men walking on dark street बेवफ़ा कोई नहीं होता यहाँ,
 बस थोड़ी इश्क़ में कमी रह जाती है।

जब कदर ही भूल जाये जमाना, 
तब बेवफ़ाई ही रास आती है।

©Shashank Singh Kushwaha
  बेवफा
#Emotional #Life #Poetry #SAD #story #poem #Hindi #alone #शshank
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile