Find the Best शshank Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshank meaning in hindi, shank in english, shank, shank prakshalana benefits, pork shank,
Shashank Singh Kushwaha
तितलियों के रंग में रंग जाने का मन करता है। पर मैं कुछ खो न दूं इस लिये मन डरता है। जबसे तुम मेरी जिंदगी मे परी बन आयी, तबसे सब बदला बदला सा लगता है। तुम्हारे एक मैसेज के लिए, पूरा दिन निकलता रात की इंतज़ार में जितने रंग हैं तुम्हरे संग में, उतने रंग नहीं होंगे, तितलियों के रंग में । ©Shashank Singh Kushwaha तितलियों के रंग में.... #Love #Poetry #poem #alone #Hindi #writer #SAD #शshank #Life #Butterfly
Shashank Singh Kushwaha
Black गिर कर सम्भलते है सभी, तुमको और चलना है अभी। तुम तो थक कर रुक गये यूँ ही, ये क्या बात हुई। राहों में हवा के झोंके बहुत आते हैं, तब थोड़े पैर डगमगाते हैं। तुम सिर्फ इतने से डर गये, ये क्या बात हुई। गंतव्य तक जाना ज्यादा कठिन तो नहीं, कहने के लिए जेल वरना ये तो खेल है। अगर तुम जिंदगी का ये खेल हार गये, तो खुशी की ये क्या बात हुई ? ©Shashank Singh Kushwaha ये क्या बात हुई.. #Thinking #Love #Life #poem #Poetry #Hindi #SAD #alone #शshank
Shashank Singh Kushwaha
थोड़ा थोड़ा करके सब बनता हैं, बूंद-बूंद से ही सागर जन्नता है। कोशिशों से ही सफलता है, जिंदगी का पहिया भी थोड़ा-थोड़ा चलता है। दिखाना है जीवन की सारी खाली जगह भरके, एक साथ नहीं थोड़ा-थोड़ा करके। ©Shashank Singh Kushwaha खाली जगह... #Love #Life #SAD #poem #Poetry #alone #शshank #DropinOcean
खाली जगह... Love Life #SAD #poem Poetry #alone #शshank #DropinOcean
read moreShashank Singh Kushwaha
मुझे ज़रुरत नहीं झूठी तारीफों की, बस एक सच्ची प्यारी सी मुस्कान काफ़ी है। छोटी सी उम्र में छलावे देखे बहुत, अभी तो मुझे बहुत जीना बाकी है। जमाने से ठोकरें लगी जब मुझे, तब मेरी आंखें जागीं है। दिखावे के व्यवहार की मुझे जरूरत नहीं, आपका दूर से मिलना ही काफ़ी है। ©Shashank Singh Kushwaha दूर से मिलना काफी है... #PhisaltaSamay #Life #SAD #poem #Poetry #Hindi #Love #alone #शshank
Shashank Singh Kushwaha
तुम्हें क्या हुआ, अब मुझसे बात नहीं करते । फोन के पास तो हमेशा ही रहता हूं, अब क्यों नहीं मुझे कॉल करते। कॉल न करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, ना ही तुम्हें मैं कभी याद करता। मैं तुम्हारी वजह से बिल्कुल भी समय नहीं खो रहा, ये बात मेरे फोन को भी पता है, इस लिए वो सो रहा । तुम्हारी कॉल आने के लिए, मैं न ही करने वाला हूँ तुम्हारे लिए कोई दुआ, न ही फोन करके पूछेंगा तुम्हें क्या हुआ । ©Shashank Singh Kushwaha तुम्हें क्या हुआ.... #Phone #Life #poem #alone #Poetry #Hindi #SAD #शshank
Shashank Singh Kushwaha
तुम्हें देखा नहीं कबसे, तुम्हारी सहेलियों में पूछा सबसे । ये हवायें मेरे हालात पूछने आतीं हैं, पर तुम्हारे बारे में बिन बताए चली जाती हैं । तुमको मैं सारा-सारा दिन याद करता हूँ, तुम मुझे मिले बिना इतना क्यों सताती हो। ये तो मुझे पता नहीं तुम्हें मेरी याद आती है या नहीं। लेकिन मेरी वजह से हिचकियाँ जरुर तुम्हें सताती होंगी। सब का ख्याल है मिलती रहती हो सबसे, कभी मुझे भी मिलो तुम्हें देखा नहीं कबसे। ©Shashank Singh Kushwaha तुम्हें देखा नहीं कबसे..... #alone #Love #SAD #Life #Poetry #poem #Hindi #शshank
Shashank Singh Kushwaha
ये सुनसान राहें चुपके-चुपके बात करती गुजरने वाले राहगीरों पर नज़र ये रखती इनके खौफ का सब के दिल में ठिकाना है ये खुद डरी हुईं हैं, तभी इन्हें दूसरों को डराना है बस भय सब कुछ अपना खो देने का यहां है पर तुम ये भूल गये, यहां पर अपना क्या है ? ©Shashank Singh Kushwaha रास्ते... #Road #Trip #SAD #Relationships #Life #Poetry #poem #Hindi #शshank #Love
Shashank Singh Kushwaha
Men walking on dark street मैं अपनी जिंदगी से कहना तो बहुत चाहता हूँ, पर वक्त मेरे शब्दों को लेकर काफी आगे जा चुका है। ©Shashank Singh Kushwaha #Emotional #Life #Poetry #poem #story #SAD #शshank #notojo #Hindi
Shashank Singh Kushwaha
Men walking on dark street बेवफ़ा कोई नहीं होता यहाँ, बस थोड़ी इश्क़ में कमी रह जाती है। जब कदर ही भूल जाये जमाना, तब बेवफ़ाई ही रास आती है। ©Shashank Singh Kushwaha बेवफा #Emotional #Life #Poetry #SAD #story #poem #Hindi #alone #शshank
Shashank Singh Kushwaha
हमने जिंदगी को सफर माना हैं इसकी बहुत सी पहेलियों को जाना है जो बात दूसरी बातों के नीचे गुम हो जाती है फिर किसी को दिखने से याद आती है ताउम्र भटकते है कमाने की तलाश में इतना भी समय नहीं होता पानी भी पी लें डाल कर गिलास में हर वक़्त मन अफ़सोस, डरा सहमा-सा रहता है पड़ोसी क्या मुझसे ज्यादा कमाता है ? ये इतनी बड़ी-बड़ी बातें क्यों कहता है पूरा बचपना खोया टीचर के खौफ में पूरी जवानी गंवाई जाॅब में साथ ही साथ मेरे ही बच्चों का ताना है आपने किया ही क्या है मेरे लिए ! आप से अच्छा ये ज़माना है क्या करूँ चारों ओर से हम परेशान हैं हमेशा बच्चों के ताने अनसुने किये अभी नादान है क्या-क्या कर्म हमनें नहीं किये अपने हिस्से का भी खिलाया हम भूखे पेट जिये अबतो लगता है कुदरत ने भी हमसे नाता तोड़ा है हमारे बच्चों ने आज हमें अनाथ आश्रम ला छोड़ा है फिर भी बच्चें ना आये कभी इस डगर भगवान से माना है बड़ा मुश्किल होता है ये जिंदगी का ये सफ़र ये जाना है आशा है बुड्ढे मां-बाप की इस दुनिया से जल्द ही रुख़्सत हो जायें जब इंसानो का जन्म हो जाये इस दुनिया में तब हम जन्म ले कर आयें ©Shashank Singh Kushwaha जिंदगी का सफर #LifeCalculator #Life #Journey #Poetry #poem #Hindi #SAD #notojo #शshank