जगत हेतु मानवता के मानकों की पराकाष्ठा का प्रतीकशास्त्र निर्धारित करने वाले और उन मानकों की कसौटी पर स्वयं को कसने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम सियावर रामचंद्र के जन्मोत्सव श्रीराम नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।
#vivekvistar#ramnavmi#ramayan#पौराणिककथा
Vivek Vistar
हर रंग तेरे ही गालों को तरसे
जैसे नशा होशवालों को तरसे
जब भूल जाए परिंदा उड़ानें
तो आसमां छोड़ जालों को तरसे
ये सोच के आज़ सजदा किया है
आँखें न उसकी रूमालों को तरसे #Holi#Hindi#शायरी#holishayari#vivekvistar