Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best vivekvistar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best vivekvistar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 31 Stories

Vivek Vistar

“उनके परों को खुलने दो उन्हें हौसलों के दर्मियाॅं रहने दो लड़कियों को देवी मत बनाओ उन्हें बस लड़कियाॅं रहने दो” #vivekvistar #Hindi #upsc #girls #topper #motavitonal #IAS #Study #Women

read more
“उनके परों को खुलने दो, उन्हें हौसलों के दर्मियाॅं रहने दो.
लड़कियों को देवी मत बनाओ, उन्हें बस लड़कियाॅं रहने दो.”

©Vivek Vistar “उनके परों को खुलने दो उन्हें हौसलों के दर्मियाॅं रहने दो
लड़कियों को देवी मत बनाओ उन्हें बस लड़कियाॅं रहने दो”
#vivekvistar 
#Hindi #upsc 
#girls #topper #motavitonal #IAS #Study #Women

Vivek Vistar

वो बहकर जब निकलती है हिमालय–आशियाने से उसी गंगा का होना, मन–इलाहाबाद करता है #Ganga #vivekvistar #gangashayari

read more
वो बहकर जब निकलती है
हिमालय–आशियाने से,

उसी गंगा का होना, 
मन–इलाहाबाद करता है

©Vivek Vistar वो बहकर जब निकलती है 
हिमालय–आशियाने से
उसी गंगा का होना, 
मन–इलाहाबाद करता है

#Ganga 
#vivekvistar 
#gangashayari

Vivek Vistar

जगत हेतु मानवता के मानकों की पराकाष्ठा का प्रतीकशास्त्र निर्धारित करने वाले और उन मानकों की कसौटी पर स्वयं को कसने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम सियावर रामचंद्र के जन्मोत्सव श्रीराम नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । #vivekvistar #ramnavmi #ramayan

read more
जगत हेतु मानवता के मानकों की पराकाष्ठा का प्रतीकशास्त्र निर्धारित करने वाले और उन मानकों की कसौटी पर स्वयं को कसने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम सियावर रामचंद्र के जन्मोत्सव श्रीराम नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।

©Vivek Vistar जगत हेतु मानवता के मानकों की पराकाष्ठा का प्रतीकशास्त्र निर्धारित करने वाले और उन मानकों की कसौटी पर स्वयं को कसने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम सियावर रामचंद्र के जन्मोत्सव श्रीराम नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।
#vivekvistar 
#ramnavmi 
#ramayan

Vivek Vistar

हर रंग तेरे ही गालों को तरसे जैसे नशा होशवालों को तरसे जब भूल जाए परिंदा उड़ानें तो आसमां छोड़ जालों को तरसे ये सोच के आज़ सजदा किया है आँखें न उसकी रूमालों को तरसे

read more
हर  रंग   तेरे   ही  गालों   को   तरसे
जैसे   नशा    होशवालों   को   तरसे

जब   भूल    जाए    परिंदा    उड़ानें
तो  आसमां  छोड़  जालों  को  तरसे

ये  सोच  के  आज़  सजदा  किया है
आँखें  न  उसकी  रूमालों  को तरसे

सब  दोस्तों   से  बिछड़ना   हुआ  तो
मोहन भी गोकुल के ग्वालों को तरसे

होली पे  तुमको  टिकट ना  मिली तो
घर  मां  का चेहरा  गुलालों  को  तरसे

©Vivek Vistar हर  रंग   तेरे   ही  गालों   को   तरसे
जैसे   नशा    होशवालों   को   तरसे

जब   भूल    जाए    परिंदा    उड़ानें
तो  आसमां  छोड़  जालों  को  तरसे

ये  सोच  के  आज़  सजदा  किया है
आँखें  न  उसकी  रूमालों  को तरसे

Vivek Vistar

विजयादशमी शक्ति पर संयम की जय, निरंकुश पर नियम की जय, साधनों पर साधना की जय, क्रोध पर भावना की जय, अवरोध पर प्रतिरोध की जय, मानवता के प्रतिशोध की जय, अन्याय पर न्याय की जय,

read more
शक्ति पर संयम की जय,
निरंकुश पर नियम की जय,
साधनों पर साधना की जय,
क्रोध पर भावना की जय,
अवरोध पर प्रतिरोध की जय,
मानवता के प्रतिशोध की जय,
अन्याय पर न्याय की जय,
प्रयत्न के अध्याय की जय,
आसक्ति पर अनुराग की जय,
जनकसुता के त्याग की जय,
अहित पर हित की जय,
अनुचित पर उचित की जय,
वंचक पर वंचित की जय,
दशानन पर एकशीश की जय,
बद्दुआओं पर आशीष की जय,
अनेक पर एक की जय,
बुद्धि पर विवेक की जय,
अंधकार पर प्रकाश की जय,
अहंकार पर विश्वास की जय,
विकार पर संस्कार की जय,
संकीर्ण पर विस्तार की जय,
नियंत्रण पर अधिकार की जय,
जानकी के इंतजार की जय,
मर्यादा के अधिनाम की जय,
सत्यता के संग्राम की जय,
विराम पर आयाम की जय,
रावण पर राम की जय...!

©Vivek Vistar विजयादशमी
शक्ति पर संयम की जय,
निरंकुश पर नियम की जय,
साधनों पर साधना की जय,
क्रोध पर भावना की जय,
अवरोध पर प्रतिरोध की जय,
मानवता के प्रतिशोध की जय,
अन्याय पर न्याय की जय,

Vivek Vistar

कतरा - कतरा पानी का बरसाना होगा यानी बादल को भी कर्ज़ चुकाना होगा उसकी आंखों में खोया हूं सब कुछ अपना इश्क़ किया है अब इतना तो जुर्माना होगा मसला ये है मैं घर से खाली निकला था गम ये है अब घर फिर खाली जाना होगा

read more
कतरा - कतरा  पानी   का  बरसाना  होगा
यानी  बादल  को भी कर्ज़  चुकाना  होगा

उसकी आंखों में खोया हूं सब कुछ अपना
इश्क़ किया है अब इतना तो जुर्माना होगा

मसला ये  है  मैं घर  से खाली  निकला था
गम ये है अब  घर  फिर खाली जाना होगा

लैला  के  ख़्वाब  मरे  हैं  महलों  में लेकिन
मजनू  को  सड़कों  पर  पत्थर खाना होगा

तुम ही बतलाओ  कब तक दोगे साथ मिरा
मुझको  तो   राहों  में   चलते  जाना  होगा

यानी  पल  भर के  लब  छूने के  बदले  में 
सारी   उम्र  मुझे   अब  शेर  सुनाना  होगा

©Vivek Vistar कतरा - कतरा  पानी  का  बरसाना  होगा
यानी  बादल  को  भी कर्ज़  चुकाना  होगा

उसकी आंखों में खोया हूं सब कुछ अपना
इश्क़ किया है अब इतना तो जुर्माना होगा

मसला ये  है  मैं घर  से खाली  निकला था
गम ये है अब  घर  फिर खाली जाना होगा

Vivek Vistar

जो भाग्य में लिखा है मिलकर वही रहेगा, जलधार है जहां को दरिया वहीं बहेगा । कहते हैं ये वही जिनमें प्राण अब नहीं हैं, संधान साधने को तय वाण अब नहीं हैं । Vivek Vistar

read more
जो भाग्य में लिखा है मिलकर वही रहेगा,
जलधार है  जहां को  दरिया  वहीं बहेगा ।

कहते हैं ये वही जिनमें प्राण अब नहीं हैं,
संधान साधने को तय वाण अब नहीं हैं ।

©Vivek Vistar जो भाग्य में लिखा है मिलकर वही रहेगा,
जलधार है  जहां को  दरिया  वहीं बहेगा ।

कहते हैं ये वही जिनमें प्राण अब नहीं हैं,
संधान साधने को तय वाण अब नहीं हैं ।

Vivek Vistar

Vivek Vistar

सृजनकार नहीं दुनिया में मां के जैसा मैं मां द्वारा ही सृजित एक कहानी हूं वो इक दरिया है इस जीवन का जरिया है मैं तो उसका कुछ बूंद जरा सा पानी हूं Vivek Vistar #vivekvistar

read more
माँ सृजनकार नहीं दुनिया में मां के जैसा
मैं मां द्वारा ही सृजित एक कहानी हूं

वो इक दरिया है इस जीवन का जरिया है
मैं तो उसका कुछ बूंद जरा सा पानी हूं

©Vivek Vistar सृजनकार नहीं दुनिया में मां के जैसा
मैं मां द्वारा ही सृजित एक कहानी हूं

वो इक दरिया है इस जीवन का जरिया है
मैं तो उसका कुछ बूंद जरा सा पानी हूं
Vivek Vistar

#vivekvistar

Ñehasoni.smily

Vivek Vistar

बाग में बस फूल काफी नहीं उनमें कुछ तितलियां रहने दो. लड़कियों को देवी मत बनाओ उन्हें बस लड़कियां रहने दो. #vivekvistar #vivekvistarshayari #Hindi

read more
बाग में बस फूल काफी नहीं उनमें कुछ तितलियां रहने दो.

लड़कियों को देवी मत बनाओ उन्हें बस लड़कियां रहने दो.

©Vivek Vistar बाग में बस फूल काफी नहीं उनमें कुछ तितलियां रहने दो.

लड़कियों को देवी मत बनाओ उन्हें बस लड़कियां रहने दो.

#vivekvistar
#vivekvistarshayari
#Nojoto 
#Hindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile