Nojoto: Largest Storytelling Platform
rashmigupta4123
  • 653Stories
  • 1.0KFollowers
  • 13.5KLove
    1.8LacViews

Rashi

yoga teacher, Homemaker

https://youtube.com/channel/UCtE_HKOL_XupwLwVvZ2qkug

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

White लालबहादुर शास्त्री जी,
 के जयंती की हार्दिक
 शुभकामनाये🙏🙏

जय जवान जय किसान 🇵🇾🚩

©Rashi #gandhi_jayanti 
#Rashi
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

मूर्खों की दुनिया मे,
सही बात भी बोलोगे तो
गलत ही समझे जाओगे

©Rashi #Rashi
#duniya
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

#Rashi 
#Song
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

White जन्म जो हुआ है तेरा,
निश्चित ही मृत्यु भी होगी, 
बना के डेरा,
कौन करता रहा यहां बसेरा,
सोच तो लोगों की होती है,
नहीं है कभी हम यहां से जाने वाले,
पर बुलावा तो,
एक-एक का,
निश्चित है आने वाले।

लोगों की जेबे देख,
दोस्ती निभाने में,
कहां करते हो,
किसी से तुम प्यार बहुत ?
लोगों की बातें,
दिल मे दबा के बैठे,
सोचते हो,
जीवन चिंता मुक्त रहे बहुत, 
मुश्किल ये नहीं की,
तुम रहना चाहते हो यहां बहुत,
पर दुःख ये है,
कहां रहते हो तुम खुश बहुत?

बाशिंदे ज्यादा दिन के नही, 
पर मेरा-मेरा की आन में,
किसी से दिल खोल,
मिलते कहां हो तुम बहुत?
ना जाने किस खुश फहमी में,
खोए रहते हो तुम,
संचय कर लो सबकुछ,
फिर भी नहीं रह पाओगे,
तुम यहाँ बहुत ।

सब कुछ धरा पर,
धरा ही रह जाएगा, 
उसका उपयोग कोई और,
कर इठलायेगा,
और अर्थी पे कंधा देता,
हुआ कहता जाएगा,
अच्छे थे ये बहुत,
इतना ही तु ले के,
अपने साथ जाएगा,
पर तु कहता है,
मैंने संचय किया है,
अब तक धन बहुत ।

©Rashi #good_night 
#Rashi
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

White बेटियाँ घर की आन होती है,
अपने पापा की मान होती है,
माँ की संगी साथी,
दादी की नानी,
और दादा की मां होती है।

जब होती है छोटी,
सब के दिलों की जान होती है,
चलती है जब नन्हे कदमों से,
आँगन मे बाहार होती है,
अपनी तोतली बातों से सबका मन मोह लेती है।

पापा के आने की राह तकती है,
घंटी के बजते ही,
दौड़ दरवाजा खोलने को भागती है,
डांट पड़ जाए तो मुंह फूला, 
कमरा बंद कर देती है,
मना लेने पे झट से मान भी लेती है,
फिर से अपनी धमा-चौकड़ी कर 
घर में उद्यम मचती है ।

बस,उनसे ही घर मे खुशियां बरसती है,
उनके बिदाई होते ही,
घर की सब रौनक खोती है,
सारा आँगन सूना-सूना हो जाता है,
दरवाज खोलने अब कोई भाग के नहीं आता है,
हमसे बातें कर कोई हमारा मन नहीं बहलाता है,
खाने की फर्माइश भी अब कहां कोई कर जाता है,
रूखा-सुखा सा जीवन उनके बिन हम जीते है,
बेटियों से माता-पिता जब दूर-दूर रहते है

                                            ✍️राशि

Daughters are precious gifts of god 💞
Happy Daughter's Day to all my nojoto family🙏

©Rashi #DaughterDay #Rashi
#betiyan
#beti
#Daughters
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

#hunarbaaz 
#Rashi
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

White मुलाकात उनसे हुई
दिल से दिल की बात हुई
कुछ उनकी सुनी
कुछ अपनी कही
दूरिया नजदीकियां बनी
ना जाने कब कैसे
इजहारे मोहब्बत हुई

©Rashi #love_shayari 
#Rashi
#izhar
#mohabbat 
#dil
#Pyar 
#Nojoto 
#Hindi
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

#kahani 
#Rashi
#hindincrt
#topisuklakahani
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

#topishuklakahanincrtbook
#Rashi
04b29a985ace98c6c7920ba0c0467c65

Rashi

#Rashi
#mouthorgan 
#harmonica 
#enjoy
#sarekesare
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile