Find the Best Rashi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrashi bhavishya in marathi by birth date and time, rashifal 2017 in hindi by date of birth, rashifal in hindi by date of birth, rashifal in hindi by name, singh rashi 2017 in hindi,
Rashi
White लालबहादुर शास्त्री जी, के जयंती की हार्दिक शुभकामनाये🙏🙏 जय जवान जय किसान 🇵🇾🚩 ©Rashi #gandhi_jayanti #Rashi
Rashi
मूर्खों की दुनिया मे, सही बात भी बोलोगे तो गलत ही समझे जाओगे ©Rashi #Rashi #duniya
Rashi
White जन्म जो हुआ है तेरा, निश्चित ही मृत्यु भी होगी, बना के डेरा, कौन करता रहा यहां बसेरा, सोच तो लोगों की होती है, नहीं है कभी हम यहां से जाने वाले, पर बुलावा तो, एक-एक का, निश्चित है आने वाले। लोगों की जेबे देख, दोस्ती निभाने में, कहां करते हो, किसी से तुम प्यार बहुत ? लोगों की बातें, दिल मे दबा के बैठे, सोचते हो, जीवन चिंता मुक्त रहे बहुत, मुश्किल ये नहीं की, तुम रहना चाहते हो यहां बहुत, पर दुःख ये है, कहां रहते हो तुम खुश बहुत? बाशिंदे ज्यादा दिन के नही, पर मेरा-मेरा की आन में, किसी से दिल खोल, मिलते कहां हो तुम बहुत? ना जाने किस खुश फहमी में, खोए रहते हो तुम, संचय कर लो सबकुछ, फिर भी नहीं रह पाओगे, तुम यहाँ बहुत । सब कुछ धरा पर, धरा ही रह जाएगा, उसका उपयोग कोई और, कर इठलायेगा, और अर्थी पे कंधा देता, हुआ कहता जाएगा, अच्छे थे ये बहुत, इतना ही तु ले के, अपने साथ जाएगा, पर तु कहता है, मैंने संचय किया है, अब तक धन बहुत । ©Rashi #good_night #Rashi
Rashi
White बेटियाँ घर की आन होती है, अपने पापा की मान होती है, माँ की संगी साथी, दादी की नानी, और दादा की मां होती है। जब होती है छोटी, सब के दिलों की जान होती है, चलती है जब नन्हे कदमों से, आँगन मे बाहार होती है, अपनी तोतली बातों से सबका मन मोह लेती है। पापा के आने की राह तकती है, घंटी के बजते ही, दौड़ दरवाजा खोलने को भागती है, डांट पड़ जाए तो मुंह फूला, कमरा बंद कर देती है, मना लेने पे झट से मान भी लेती है, फिर से अपनी धमा-चौकड़ी कर घर में उद्यम मचती है । बस,उनसे ही घर मे खुशियां बरसती है, उनके बिदाई होते ही, घर की सब रौनक खोती है, सारा आँगन सूना-सूना हो जाता है, दरवाज खोलने अब कोई भाग के नहीं आता है, हमसे बातें कर कोई हमारा मन नहीं बहलाता है, खाने की फर्माइश भी अब कहां कोई कर जाता है, रूखा-सुखा सा जीवन उनके बिन हम जीते है, बेटियों से माता-पिता जब दूर-दूर रहते है ✍️राशि Daughters are precious gifts of god 💞 Happy Daughter's Day to all my nojoto family🙏 ©Rashi #DaughterDay #Rashi #betiyan #beti #Daughters
#DaughterDay #Rashi #Betiyan #beti #Daughters
read moreRashi
White मुलाकात उनसे हुई दिल से दिल की बात हुई कुछ उनकी सुनी कुछ अपनी कही दूरिया नजदीकियां बनी ना जाने कब कैसे इजहारे मोहब्बत हुई ©Rashi #love_shayari #Rashi #izhar #mohabbat #dil #Pyar #Nojoto #Hindi