Nojoto: Largest Storytelling Platform
jitendrakumarjai8226
  • 51Stories
  • 160Followers
  • 670Love
    26.4KViews

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

तेरी जमीं का घायल परिंदा, थोड़ा सा ज़िद्दी थोड़ा सा ज़िन्दा@🌹O

www.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

White कहीं ऐसा तो नहीं, हर ज़गह ग़लत मेरी भावनाएँ ही रहीं,
मेरी बेवज़ह की फ़िक्र भरी आदतें , मेरे अपनों से मुझे दूर करती रहीं।।
शायद सही रहे होंगे वो लोग, जो मुझसे दूर हुए या दूरी का मन बनाते गए,
जिसके ख़्यालों और ख़्वाबों पे मैने हक़ जताया, वो मुझसे फ़ासले बढ़ाते गए।। 
क्या करूँ कहाँ जाऊँ, कोई मन्दिर, मस्ज़िद, दरग़ाह बताये,
दर्द से ज़हन यूँ जकड़ गया है, कि साँस हलक़ में रुक रुक जाए।।
अब तक आलम ये था कि, ख़्वाबों से नींदें नज़र मिलायें,
मन्ज़र है अब कुछ ऐसा सा, कि ख़्वाब ही सारे नींद उड़ाएं।।
तन्हा सा है बड़ा चुप सा है, ख़ुदा दिखा दे  कोई डगर,
भीड़ दिखे ना सूरज दिखता, हाक़िम तेरा बेसुध सा है।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #sad_quotes #haqim_e_ishq
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

White राह चलते ही मन्ज़िल मिल जाये,ये सही है क्या।
ग़र यूहीं मिल जाती है मन्ज़िल, तो फ़िर क्या ही है ये फ़ैसला।।
सफ़र तय करते करते हमसफ़र की तलाश भी पूरी हुई।
तो क्या उस सफर पर आगे ना बढ़ बस ठहर जाना भी सही है क्या।।
यू रुकना, चलना फ़िर रुक रुक कर चलना,ग़लत नही हैं।
तो मेरा यूँ बिना किसी चाह आगे बढ़ना भी सही है क्या।।
क्या कुछ कर सकने की चाह ,कुछ भी न करने दे रही है।
ये जो दो फ़ैसले हैं, ये दोनों ही सही हैं क्या।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #sad_shayari #संघर्ष_ही_जीवन_है
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

White थोड़ा और बड़ा हो गया हूँ,
स्वभाव में ज़िद्दीपन,थोड़ा चिड़चिड़ा हो गया हूँ।
गुस्से में इज़ाफ़ा काफ़ी बढ़ रहा है मेरे,
माफ़ कर दो या सज़ा दो लो मैं हाथ जोड़ घुटनों गिर खो गया हूँ।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #sad_shayari
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

ख़ुशी मेरी साथ आती, लाडो मेरी मुस्कुराती।
नज़रें मेरी सहम जाती, जब वो मुझसे रूठ जाती।।
किस्से सारे याद आते, जब ये दुनिया रंग दिखाती।
हौसलें मेरे बढ़ है जाते,बहन मेरी जब संग है आती।।
क़ुदरत का फ़रमान है तू, सारे जग तो प्यारी मेरी जान है तू।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #Rakhi #Har_Har_Mahadev #meri_behan
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

White कोमल भावना के संगम ने, हाक़िम को एक ऐसा इल्ज़ाम दिया।
जो नज़रें मोहब्बत में भी न उठीं कभी, उन्हें हवसी भेड़िये का नाम दिया।।
आज अहसास हुआ कि, हाक़िम ने सब छोड़ कर गलत किया,
इख़्तियार-ए-रवैये ने ही उसके, हाक़िम को आज दफ़न कर दिया।।
नब्ज़ गले से सर तक की, सारी बेक़ाबू हो बस बिखर जाना चाहती हैं,
और दर्द एक-एक धड़कन का इतना है, कि बस कोई नस फ़टने के बाद वो अब मर जाना चाहती है।।
ज़िद्दीपन को हाक़िम के, बर्दाश्त कर सकें ऐसे वो क़ाफ़िर 
नही हैं,
याद उन्हें आएगा एक दिन, ठहरना हाक़िम का हथियार था वरना हाक़िम कोई मुसाफ़िर नही है।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #sad_shayari #jhuthe_ilzam_hakim_gumnam
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

मिला था हमसफ़र बन, आज रहगुज़र सा बन दूर हो गया।
एक तारा जो टूटा अपने आसमाँ से, ज़हनों में जैसे मशहूर हो गया।।
और कितनों के ज़हन मोहब्बतों का शैलाब छोड़ गया।
बिछड़ा क्या एक चाँद अपनों से, पीछे एक धधकता आफ़ताब छोड़ गया।।
कुछ किस्सों में हाक़िम के ,एक ओहदेदार शामिल होगा।
उस ओहदेदार के सज़दे से, इस हाक़िम का क़िरदार क़ामिल होगा।।🙏🙏

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #क़याम #हाक़िम#ओहदेदार#नई_मंज़िलें
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. आज तो अपनी होली है, अपनों संग आँख मिचोली है।
ख़फ़ा ख़फ़ा थे अलग-थलग, बन गयी सबकी अब टोली है।।
भंग का रंग चढ़ा है सबपे, होरी-होरी सबके लब पे।
निकले लेकर जो चाँद सा मुखड़ा, लौटी बन भूतों सी टोली।।
कुछ जासूसी के क़िरदार हुए, कुछ यारी कर गद्दार हुए।
हाँथ दिखाए ग़ुलाल भरे, और पीछे रंगों की झोली है।।
कोई झूमे डूब के रंगों में, कोई बैठ के सारा जहाँ नचाता।
कुछ तो शायद बच हैं जाते, कुछ की तो पोल खोली है।।
पर्व नही है महज़ ये कोई, ये खुशियों की झोली है।
बोलो सब आपस मे मिलकर, होली है भई होली है।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #holi2024 #haqim_e_ishq#zindgi
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

एक नादाँ परिंदा है दूर से आया,
हमराही बना फ़िर हाथ मिलाया।
एक बच्चे की रूह को बसाये हुए,
वीरान से बाग को फ़िर से खिलाया।।
नासमझ ,थोड़ा सा पागल हुआ मैं,
और नादाँ परिंदे का दिल भी दुखाया।
थोड़ा सा ज़िद्दी बनने की ज़िद में,
मैंने उसे फ़िर,ना शायद मनाया।।
टूटा हुआ मैं ,खिलौना हूँ ऐसा
रोते हुए ख़ुद, सबको हँसाया।
माफ़ी भी मांगे, तुझसे ये पागल
दिल तुझ परिंदे का जिसने दुखाया।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #swiftbird #nadan_parinda
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

ram lala ayodhya mandir राम की दुनिया मे, राम ही आये देर से,
राम के थे जयकारे, लगाए सब ने शेर से।
आतुर था मेरा भी ये मन, राम को बस देख ले,
कर दर्शन पुरुषोत्तम के, मेरे नयन बस रो पड़ें।।
मर्यादा में रहना सीख गए, सीमाओं को सारी लाँघ कर,
भक्त था तेरा आज ये रोया, ख़ूब दहाड़ें मारकर।
तू चुप रहकर मुस्कान में होगा, हाल ये मेरा जान कर,
दिल मेरा था कितना रोया, छोड़ दिया उस राम पर।।
भूल जाऊँ मैं अपने दुख को ,बस इतना सा मानकर।
भक्ति का संघर्ष था जीत गया, आ गए सबके राम घर।।
🙏🙏😪😪

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #ramlalaayodhyamandir #अपने_राम#जी_जे.
010d552fea8dc391d000e37ce50ec3ca

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

छोटी रानी छोटी रानी,
 करती है अपनी मनमानी।
छोटी बहन का ताज़ पहन, 
करती रहती है शैतानी।।
नाम शिफाली, सुगंधित सा है इसका,
रचती हर दिन नई कहानी।
शरारत में तू माहिर है तो क्या,
दुनिया फ़िर भी तेरी दीवानी।।
ज़िद्दीपन है भरा हुआ, 
बाकी तो होशियार भी है।
है उम्र में घर की छोटी परी,
 पर तेरी तो सरकार भी है।।
जन्मदिन हो तुझे मुबारक,
इतना ही कहना चाहेंगे।
ख़ुश रहे ताउम्र तू इतनी,
दुआ ये रोज़ मनाएंगे।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj #Connections #हैप्पी_बर्थडे_लाडली_बहन#शिफाली
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile